scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

स्विट्जरलैंड में मिला चौथी सदी का रोमन ग्लैडिएटर अखाड़ा

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 1/8

पुरातत्वविदों ने स्विट्जरलैंड में रोमन साम्राज्य का ग्लैडिएटर अखाड़ा (Roman Gladiator Arena) खोजा है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह सबसे नया ग्लैडिएटर एरेना हो सकता है. जहां पर लोगों ने प्राचीन समय में ग्लैडिएटर की लड़ाई और जानवरों से जंग देखते रहे होंगे. इसे देखकर लगता है कि यह रोमन साम्राज्य के आखिरी समय में अंडाकार आकृति में बनाया गया था. (फोटोः आरगाऊ कैंटोनल ऑर्कियोलॉजी)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 2/8

स्विट्जरलैंड के कैसरऑट में प्राचीन खनन के प्रमुख और आर्कियोलॉजिस्ट जैकब बेरलोशर ने कहा कि यहां पर मिले सिक्कों से पता चला है कि यह एरेना 337 से 341 AD के बीच किसी समय बनाया गया होगा. इस गणना के अनुसार यह एंफीथियेटर रोमन साम्राज्य का सबसे नया एरेना रहा होगा. यानी यह चौथी सदी AD का रहा होगा. (फोटोः आरगाऊ कैंटोनल ऑर्कियोलॉजी)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 3/8

जैकब ने बताया कि चौथी सदी AD से संबंधित और भी कुछ सुराग और अवशेष मिले हैं. जैसे- इस एरेना को बनाने में उपयोग किया गया बिल्डिंग मटेरियल. जैसे पत्थरों के ब्लॉक्स और मोर्टार. ये मटेरियल पुराने किलों की दीवारों पर लगाया जाता था. इस एरेना की खोज पिछले साल दिसंबर में राइन नदी के किनारे हुई थी, जब वहां पर नए बोट हाउस का निर्माण किया जा रहा था. (फोटोः आरगाऊ कैंटोनल ऑर्कियोलॉजी)

Advertisement
Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 4/8

स्विट्जरलैंड का कैसरऑट प्राचीन रोमन शहर अगस्टा रॉरिका (Augusta Raurica) कहा जाता था. जो आधुनिक स्विट्जरलैंड की उस सीमा के पास हैं, जहां से फ्रांस और जर्मनी नजदीक हैं. यह प्राचीन शहर अगस्टा रॉरिका में खोजा गया तीसरा एंफीथियेटर है. इसकी खोज का आदेश स्विस कैंटन ऑफ आरगाऊ स्थित स्विट्जरलैंड का शिक्षा, संस्कृति और स्पोर्ट विभाग करवा रहा है. (फोटोः मैथियस गिमार/पेक्सेल)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 5/8

आरगाऊ कैंटोनल ऑर्कियोलॉजी के पुरातत्वविद कहते हैं कि इस जगह पर प्राचीन रोमन इमारत थी, ये बात स्थानीय लोग पहले से जानते थे. लेकिन जब बोट हाउस बनाने की बात हुई तब स्थानीय लोगों ने इस स्थान के खनन की मांग की. खनन में पता चला कि यहां पर रोमन साम्राज्य का एंफीथियेटर था. (फोटोः गेटी)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 6/8

रोमन साम्राज्य का यह ग्लैडिएटर अखाड़ा (Roman Gladiator Arena) करीब 164 फीट लंबा और 131 फीट चौड़ा है. यह क्वारी घाटी में स्थित है. इसके पास में ही कैस्ट्रम रॉरेसेंस किला है. जो 300 AD का है. यह उस समय बनाया गया था, जब जर्मेनिया से रोमन साम्राज्य की सीमाएं इतनी दूर थीं कि आप पत्थर फेंके तो दूसरे देश में पहुंच जाए. (फोटोः गेटी)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 7/8

पुरातत्वविदों ने इस ग्लैडिएटर एरेना के दक्षिणी छोर पर एक बड़ा गेट खोजा है. इस एरेना के दो रास्ते थे. एक पश्चिमी दिशा की तरफ और दूसरा दक्षिण की तरफ. एरेना के अंदर की दीवार पर प्लास्ट लगाई गई थी. साथ ही इसके अंदर लकड़ी के खंभों, सीट्स आदि के अवशेष भी मिले हैं. यह एक अंडाकार आकृति का एरेना हुआ करता था. (फोटोः मार्को मेयर/अनस्प्लैश)

Roman gladiator Arena Un-earthed
  • 8/8

इस एरेना की खोज पिछले साल पतझड़ के मौसम में शुरू तब की गई जब तुर्की में एक रोमन एंफीथियेटर खोजा गया था. जिसमें 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी. हालांकि, तुर्की और स्विट्जरलैंड में मिले ग्लैडिएटर एरेना रोम के कोलोसियम से बहुत छोटे हैं. ये कोलोसियम 70 AD के समय बना था. इसमें 50 हजार लोग बैठते थे. यह 285 फीट लंबा और 180 फीट चौड़ा था. (फोटोः क्रिस्टियन बैगनारेलो/पेक्सेल)

Advertisement
Advertisement