scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

डायनासोर के आकार का था दुनिया का सबसे बड़ा सांप, जानिए 10 सबसे बड़े, भारी और लंबे सांपों के बारे में...

10 longest heaviest Snakes
  • 1/10

10. सेंट्रल अफ्रीकन रॉक पाइथनः ये अफ्रीका का सबसे लंबा सांप है. आमतौर पर सब-सहारन अफ्रीका के मौसम में ढला हुआ. वैसे ये अफ्रीका के सवाना, जंगल और रेगिस्तान में कहीं भी मिल सकता है. इसकी औसत लंबाई 9.8 फीट से लेकर 16.5 फीट तक होती है. यह सांप हिरण और मगरमच्छ तक को निगल सकता है. (सभी फोटोः गेटी)

10 longest heaviest Snakes
  • 2/10

9. किंग कोबराः एशिया के जहरीले और लंबे सांपों में से एक. सांपों का राजा कहा जाता है इसे. इसकी एक बाइट से एक बड़ा हाथी भी मर सकता है. इसकी लंबाई आमतौर पर 16 फीट होती है. स्मिथसोनियन नेशनल जून के मुताबिक सबसे लंबा किंग कोबरा 18.7 फीट का था. इसके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. 

10 longest heaviest Snakes
  • 3/10

8. बर्मीस पाइथनः दुनिया में मौजूद अजगरों की 41 प्रजातियों में से एक. दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है. आमतौर पर म्यांमार में. जीवन की शुरुआत पेड़ों पर होती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज सबसे लंबे बर्मीज पाइथन की लंबाई 18.8 फीट था. इसका नाम बेबी था. आमतौर पर इनकी लंबाई 16 फीट के आसपास होती है. वजन करीब 100 किलोग्राम तक होता है. 

Advertisement
10 longest heaviest Snakes
  • 4/10

7. क्यूबन बोआः यह सांप क्यूबा में पाया जाता है. कैरिबियन देशों में मिलने वाला सबसे लंबा सांप है. औसत लंबाई 18.5 फीट होती है. लेकिन सबसे लंबा क्यूबन बोआ 19.6 फीट का था. ये दुनिया के इकलौते ऐसे सांप हैं, जो समूह में शिकार करते हैं. अकेले शिकार नहीं करते. ये आमतौर पर चूहों और छिपकलियों पर हमला करते हैं. 

10 longest heaviest Snakes
  • 5/10

6. इंडियन पाइथनः इंडियन पाइथन यानी भारतीय अजगर. मोगली के साथ जंगल में जो का नाम का सांप था, ये वहीं था. ये कम से कम 20.9 फीट तक लंबे हो सकते हैं. इनका वजन 100 KG या उससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है. ये भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल में पाए जाते हैं. ये बर्मीज पाइथन के नजदीकी रिश्तेदार हैं. इनके शरीर में हीट सेंसर लगा होता है, जिससे ये 3.2 फीट दूर मौजूद जानवर को उसकी गर्मी से पहचान लेते हैं. 

10 longest heaviest Snakes
  • 6/10

5. रेटिकुलेटेड पाइथनः ये भी दक्षिण एशियाई सांप है. असल में अजगह ही है. इसके शरीर पर हीरे के आकार के चिन्ह बने होते हैं. 1912 से अब तक जो रिकॉर्ड मौजूद हैं. उसमें सबसे लंबे रेटिकुलेटेड पाइथन 32.8 फीट का था. औसत लंबाई 20 से 25 फीट होती है. साल 2018 में इंडोनेशिया में इस सांप ने एक महिला को निगल लिया था. उस अजगर को मार कर उसके पेट से महिला का शव निकाला गया था.  

10 longest heaviest Snakes
  • 7/10

4. ग्रीन एनाकोंडाः अमजेन के जंगलों के राजा कहे जात हैं. सिर्फ वहीं मिलते हैं. ग्रीन एनाकोंडा की लंबाई 30 फीट तक जा सकती है. लेकिन रिकॉर्ड 33 फीट के एनाकोंडा का है. जिसे 2016 में ब्राजील में देखा गया था. वजन करीब 399 किलोग्राम था. ये बड़ी बिल्लियों, हिरण और कैमन्स जैसे जानवरों को एक बार में निगल जाता है. यह धरती पर मौजूद सबसे वजनी सांप है. 

10 longest heaviest Snakes
  • 8/10

3.  गिगानटोफिस गार्सटिनीः ये एक प्राचीन सांप था. अब मौजूद नहीं है. लेकिन 4 करोड़ साल पहले इसकी लंबाई 23 से 32 फीट के बीच होती थी. इसके जीवाश्म ये यह जानकारी मिली है. इसके बारे में पहली जानकारी 1901 में मिली थी. जब मिस्र में एक जीवाश्म मिला. ये हाथियों के पूर्वजों को भी मार डालते थे. 

10 longest heaviest Snakes
  • 9/10

2. पैलियोफिस कोलोसियसः धरती के प्राचीन समुद्रों में पाया जाता था. ये बात कोई 10 करोड़ साल पुरानी है, जब यह 39 फीट लंबा सांप उत्तरी अफ्रीका के समुद्री इलाकों में पाया जाता था. साल 2003 में इस सांप का एक प्राचीन जीवाश्म मिला. जिसमें शरीर तो था लेकिन कभी सिर नहीं मिला. यह अब तक मिला सबसे लंबा समुद्री सांप है. (फोटोः नोबू तामुरा)

Advertisement
10 longest heaviest Snakes
  • 10/10

1. तितानोबोआ सेरेजोनेसिसः मांसाहारी और सबसे खतरनाक शिकारी डायनासोर टाइरेनोसॉरस रेक्स जितना लंबा. यानी 42.7 फीट लंबा. वजन 1130 से 1250 किलोग्राम तक होता था. यह दक्षिण अमेरिका में 6 करोड़ साल पहले पाया जाता था. इसकी रीढ़ की हड्डी में 250 गोलाकार आकृतियां होती थीं. यह मगरमच्छ और मछलियां खाता था. 

Advertisement
Advertisement