अमेरिका के टेक्सास में जंगल की आग फैली हुई है. कई हिस्सों में. अलग-अलग तीव्रता के साथ. कई घर जल गए हैं. मवेशियों के ठिकाने खाक हो चुके हैं. आग इतनी भयानक थी कि स्ट्रीट लाइट पर लगा लैंप तक पिघल गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संपत्ति बचाने का मौका नहीं मिला. हालांकि इस आग में सिर्फ एक बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि हुई है. लेकिन कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
इस आग को स्मोकहाउस क्रीक फायर (Smokehouse Creek Fire) के नाम से बुला रहे हैं. इसने करीब 3380 वर्ग km का इलाका जलाकर खाक कर दिया है. इस आग ने पड़ोसी ओक्लाहोमा के कुछ हिस्सों को भी जलाया है. (फोटोः एपी)
अभी तक सिर्फ आग का तीन फीसदी हिस्सा की बुझाया जा सका है. यह आग इतनी भयानक है क्योंकि हवा बहुत तेज चल रही है. आग पूरी तरह से बुझने से पहले काफी बड़े इलाके को जलाकर राख कर देगी. ये आशंका जताई गई है. (फोटोः एपी)
इससे पहले 2006 में ईस्ट अमारिलो कॉम्प्लेक्स फायर ने 3630 वर्ग किलोमीटर का इलाका जलाया था. जिसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई थी. इस बार तेज हवा की वजह से आग काफी तेजी से फैल रही है. चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)
धुएं की वजह से हवाई सर्वे भी नहीं हो पा रहा है. बचावकर्मी कह रहे हैं कि इतने धुआं है कि हम एक प्वाइंट के बाद कुछ भी नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में हमें वापस लौटना पड़ रहा है. जिस महिला की मौत हुई है उसके परिवार फिलहाल उसे खोज रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
कैनाडियन इलाके में अब तक करीब 40 घर जल चुके हैं. सैकड़ों जानवर मारे गए हैं. क्योंकि वो भाग नहीं पाए. आग ने उनके इलाकों को घेर लिया था. मवेशियों के अस्तबल और ठिकानों को भी आग ने जला दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)
कई जानवरों के शव तो खेतों में पड़े हैं. इससे पहले 2014 में अमारिलो के उत्तर में मौजूद फ्रिच कस्बे में लगी आग से सैकड़ों घर जल गए थे. इस समय अब तक 40 से 50 घर जल चुके हैं. इस कस्बे में लोगों के घरों में सप्लाई होने वाली नेचुरल गैस को रोक दिया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. लेकिन हवाएं तेज हैं. घास सूखी है. बेमौसम तापमान बढ़ा हुआ है. इसकी वजह से आग को फैलने और बढ़ने के लिए चारा मिल गया. (फोटोः एपी)
बोर्जर इलाके के 13 हजार लोगों को किसी भी समय अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. इस इलाके के लोगों ने अपनी तैयारी कर भी ली है. कुछ लोग घर छोड़कर जा भी चुके हैं. (फोटोः एपी)
इस समय इस इलाके में 72 km/hr की स्पीड से हवा चल रही है. जो अधिकतम 113 km/hr की स्पीड तक चली गई थी. जिसकी वजह आग काफी तेजी से फैली और काफी बड़े इलाके में फैल गई. (फोटोः एपी)