तीन साल बाद यानी 8 अप्रैल 2024 को एक पूर्ण सूर्यग्रहण होने वाला है. लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. इस सूर्य ग्रहण को सिर्फ अमेरिका के लोग ही देख पाएंगे. इसे नाम दिया गया है द ग्रेट नॉर्थ अमेरिकन सोलर एक्लिप्स (The Great North American Solar Eclipse). इसे अमेरिका में रह रहे करीब 50 करोड़ लोग देखेंगे. इससे पहले यह ग्रहण साल 2017 में हुआ था. लेकिन तीन साल पहले इस प्राकृतिक घटना की चर्चा क्यों हो रही है? (फोटोःगेटी)
इसके पहले साल 2017 में जो सूर्य ग्रहण हुआ था, उसे नाम दिया गया था द ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स 2017 (The Great American Eclipse 2017). ये घटना 8 अप्रैल को हुई थी. हाल ही में ये तारीख बीती है. लेकिन सबसे रोचक बात ये है कि 1979 के बाद अमेरिका में ये पहला पूर्ण सूर्यग्रहण था. इसके पहले साल 1918 में अमेरिका ने पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा था. अब यही नजारा अमेरिकी लोग तीन साल बाद फिर देखेंगे. (फोटोःNASA)
द ग्रेट नॉर्थ अमेरिकन सोलर एक्लिप्स (The Great North American Solar Eclipse) के साथ एक रोचक बात ये भी है कि ऐसा पहली बार होगा कि इस सूर्य ग्रहण का रास्ता सिर्फ और सिर्फ अमेरिका के ऊपर से गुजरेगा. इसे कोई और देश नहीं देख पाएगा. अमेरिका और मेक्सिको के ठीक ऊपर से यह पूर्ण सूर्य ग्रहण अपना रास्ता पूरा करेगा. (फोटोःगेटी)
Where were you during The Great American Eclipse of 2017? If you missed out, you can start planning for the next event in 3 years. 🌑😎 https://t.co/WruntM4tYx
— Live Science (@LiveScience) April 11, 2021
द ग्रेट नॉर्थ अमेरिकन सोलर एक्लिप्स (The Great North American Solar Eclipse) दिन में गुजरेगा. ऐसा माना जा रहा है कि जिस समय पूर्ण सूर्यग्रहण लगेगा उस समय अंतरिक्ष में तारे दिखने लगेंगे. यानी दिन में सूरज को रोशनी कम होते ही रात जैसा नजारा हो जाएगा. उस समय भारत समेत कई यूरोपीय और एशियाई देशों में रात का वक्त होगा. (फोटोःगेटी)
दिन में पूर्ण सूर्यग्रहण होने का मतलब होता है एक बड़ा कोरोना सर्किल देखने को मिलेगा. साथ ही डायमंड रिंग (Diamond Ring) दिखने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा जैसे ही सूरज चांद के पीछे छिपेगा, तब चंद्रमा के पीछे से हाइड्रोजन गैस की हल्की गुलाबी सी रोशनी भी दिखाई देगी. इस रोशनी से आपको सौर तूफानों के जरिए निकलने वाली रोशनी और आवेशित कणों की लहर भी दिखाई देगी. (फोटोःगेटी)
वैज्ञानिकों का मानना है कि साल 2024 में होने वाला द ग्रेट नॉर्थ अमेरिकन सोलर एक्लिप्स (The Great North American Solar Eclipse) साल 2017 में हुए द ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स 2017 (The Great American Eclipse 2017) से ज्यादा बेहतर और लंबे समय के लिए होगा. यानी अमेरिकी लोगों, दुनियाभर के अंतरिक्ष विज्ञानियों और साइंटिस्ट्स को ये नजारा काफी कुछ सीखने को देकर जाएगा. (फोटोःगेटी)
On April 8, 2024, the Earth, Moon and Sun will align perfectly to create a total solar eclipse over North America, the first for many since the eclipse on Aug. 21, 2017. https://t.co/G2eaFxvH7f pic.twitter.com/4fZgea6som
— AccuWeather (@accuweather) April 12, 2021
2024 में होना वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको से शुरू होकर, टेक्सास, ओहायो रिवर वैली, न्यूयॉर्क, क्यूबेक, कनाडा, न्यू इंग्लैंड होते हुए कनाडाई समुद्री इलाके में खत्म हो जाएगा. जब से अमेरिका में आजादी की घोषणा हुई है, तब से 21 बार सूर्य ग्रहण हुआ है. लेकिन ये दक्षिणी अमेरिका के 48 स्टेट्स में ही देखने को मिला है. 2024 का सूर्य ग्रहण जिस रास्ते से निकलेगा उस रास्ते की चौड़ाई करीब 200 किलोमीटर होगी. (फोटोःग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स डॉट कॉम)
पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण 28 अप्रैल 1930 में हुआ था जो सिर्फ एक सेकेंड का था. इससे पहले सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण का रिकॉर्ड 5 मिनट 20 सेकेंड का है, जो 24 जून 1778 में हुआ था. अगर सारे 21 सूर्य ग्रहणों के समय का औसत निकाले तो ये 2 मिनट 12 सेकेंड होता है. (फोटोःगेटी)
साल 2024 में जो पूर्ण सूर्यग्रहण होने वाला है वो 4 मिनट 26 सेकेंड का होगा. यानी अमेरिकी लोगों को इसे देखने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. पिछले सभी सूर्यग्रहणों के औसत से 135 सेकेंड ज्यादा का समय है. इसके अलावा साल 2017 में हुए पूर्ण सूर्यग्रहण से 40 फीसदी ज्यादा समय रहेगा. (फोटोःगेटी)
Three years from today, a total solar eclipse will cross the U.S. from Texas to Maine. Why don’t eclipses happen every month? It’s related to the tilt of the Moon’s orbit around Earth.
— NASA Sun & Space (@NASASun) April 8, 2021
More about eclipses: https://t.co/w5P37ON6yW pic.twitter.com/KXTp74YCl5
अगर साल 2024 के द ग्रेट नॉर्थ अमेरिकन सोलर एक्लिप्स की तुलना पिछले सभी बड़े सूर्य ग्रहणों से करें तो ये 1778 के सूर्य ग्रहण और 16 जून 1806 के सूर्य ग्रहण के बाद तीसरा सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. साल 2017 का सूर्य ग्रहण जिस रास्ते से निकला था उसकी चौड़ाई 115 किलोमीटर ही थी. जबकि, बाकी 21 सूर्यग्रहणों की औसत चौड़ाई 150 किलोमीटर रही है. (फोटोःगेटी)