scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

आपकी सेवा भी करेंगे, मन भी बहलाएंगे... सबसे स्मार्ट 12 रोबोट्स, इनमें से 7 फीमेल

12 Best Robots of World
  • 1/12

सोफिया (Sophia): ये है इस लिस्ट की पहली ह्यूमेनॉयड रोबोट जिसे हॉन्गकॉन्ग के हैनसन रोबोटिक्स ने डेवलप किया है. यह एक महिला ह्यूमन रोबोट है. यह बेहद जटिल तकनीकों से बनाई गई है. आप इससे बात कर सकते हैं. यह देख सकती है. चेहरे को पढ़ सकती है. लोगों को पहचान सकती है. कुछ भावनाएं भी समझती हैं. भाषाएं समझती हैं. सोफिया इस समय इकलौती ऐसी रोबोट है, जो इंसानों के सबसे ज्यादा करीब है. 

12 Best Robots of World
  • 2/12

बियोमनी 1.0 (Beomni 1.0): यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट है. यह कई तरह के काम कर सकती है. इसका इस्तेमाल खास तौर से मेडिकल फील्ड में किया जा रहा है. या कुछ चीजों को बनाने के लिए या कृषि क्षेत्र में. इसे पहली बार कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2022 में दिखाया गया था. दावा किया गया है कि यह दुनिया की फुली फंक्शनल जनरल परपज रोबोटिक सिस्टम है. इसे बनाया है अमेरिकी कंपनी बेयॉन्ड इमैजिनेशन ने. 

12 Best Robots of World
  • 3/12

अमेका रोबोट (Ameca Robot): कहते हैं यह रोबोटिक्स के भविष्ट का चेहरा है. अमेका इंसानी आकार में दुनिया का सबसे एडवांस्ड रोबोट है. यह इंसान की शक्ल और उसकी भावनाओं की बेहतरीन नकल उतारता है. माना जा रहा है कि भविष्य में जो रोबोट्स भावनाओं के आधार पर काम करेंगे. उनके लिए यह रोबोट एक प्लेटफॉर्म है. यह इस समय का सर्वश्रेष्ठ ह्यूमेनॉयड रोबोट प्लेटफॉर्म है. आप इससे बात करेंगे तो आपको इसके चेहरे के एक्सप्रेशन दिखाई पड़ेंगे. 

Advertisement
12 Best Robots of World
  • 4/12

टोयोटा टी-एचआर3 (Toyota T-HR3): इसे टोयोटा कंपनी ने बनाया है. यह रोबोट 2017 में बने अपने ही पूर्वज का अपग्रेडेड वर्जन है. असल में यह ह्यूमेनॉयड कम रोबोट ज्यादा है. इसे ह्यूमन सपोर्ट रोबोट कहते हैं. यह इंसानों की मदद करने के लिए बनाया गया है. ये दोस्त है. घर के काम, आपके साथ घूमने जाना. ऐसे काम करने के लिए बनाया गया है. ये इंसानों जैसा दिखता नहीं है लेकिन काम करता है. ये रोबोट आपके घर में भविष्य की कामवाली बाई हो सकता है. 

12 Best Robots of World
  • 5/12

जेमिनॉयड एफ (Geminoid F): इसे ओसाका यूनिवर्सिटी, एटीआर और कोकोरो ने साल 2010 में बनाया था. जेमिनॉयड एक महिला ह्यूमेनॉयड रोबोट है. यह दुनिया की सबसे सुंदर महिला ह्यूमेनॉयड रोबोट है. यह जापान की 20 खूबसूरत महिलाओं के चेहरे को मिलाकर बनाई गई है. इसे रिमोट से चलाया जाता है. यह मुस्कुरा सकती है. चेहरे के एक्सप्रेशन बदल सकती है. यहां तक कि आपके चेहरे पर आने वाले भावों को पढ़कर खुद ही वैसे दिखा सकती है. 

12 Best Robots of World
  • 6/12

जुनको चिहिरा (Junko Chihira): यह दुनिया की बेस्ट सर्विस ह्यूमेनॉयड रोबोट है. जुनको चिहिरा को भी दुनिया की सबसे आकर्षक महिला ह्यूमेनॉयड रोबोट की श्रेणी में रखा गया है. इसे तोशिबा कंपनी ने बनाया है. यह बहुत हद तक इंसानों जैसी दिखती है. यह जापान के न्यू टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर में काम करती है. जुनको मल्टी-टैलेंटेड ह्यूमेनॉयड है. इसे जापानी, चीनी और इंग्लिश भाषाएं आती हैं. इसे सबसे पहले साल 2015 में लॉन्च किया गया था. 

12 Best Robots of World
  • 7/12

व्योममित्र (Vyommitra): भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने व्योममित्र महिला ह्यूमेनॉयड रोबोट को 24 जनवरी 2020 को पेश किया था. इस रोबोट को बनाने का मकसद देश के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के क्रू मॉड्यूल में भेजकर इंसानी शरीर की हरकतों को समझना. यह फिलहाल बेंगलुरु में रहती है. इसे दुनिया की बेस्ट स्पेस एक्सप्लोरर ह्यूमेनॉयड रोबोट का खिताब अभी से मिल चुका है. 

12 Best Robots of World
  • 8/12

एटलस रोबोट (ATLAS Robot): ये दुनिया का सबसे डायनेमिक ह्यूमेनॉयड है. यह इंसानों की मदद के लिए बनाया गया है. खासतौर से उन कामों को करने के लिए जो बहुत खतरनाक माने जाते हैं. या रेस्क्यू मिशन के लिए. इसे बनाया है अमेरिकी की बोस्टन डायनेमिक्स कंपनी ने. इसकी फंडिंग DARPA ने की है. ये गुलाटियां मारता है. जिमनास्ट की तरह एक्सरसाइज करता है. कूदता है, दौड़ता है. 

12 Best Robots of World
  • 9/12

एरिका रोबोट (Erica Robot): आकर्षक महिला ह्यूमेनॉयड रोबोट्स की कैटेगरी में एक और रोबोट. इसका जन्म 2015 में हुआ था. यह एक एडवांस्ड एंड्रॉयड डिजाइन है. ताकि इंसानों और रोबोट्स के बीच बातचीत हो सके. यह कई भाषाएं समझती हैं. इंसानों की आवाज की मिमिक्री करती है. कई तरह के एक्सप्रेशन दिखा सकती है. एरिका का फुल फॉर्म है इरैटो इंटेलिजेंट कनवरशेसनल एंड्रॉयड. इसे IRL कंपनी ने बनाया है. 

Advertisement
12 Best Robots of World
  • 10/12

अमेलिया (Amelia): अमेलिया एक कनवरशेसनल AI है. यह एक डिजिटल ह्यूमेनॉयड है. इसे मार्केट लीडिंग डिजिटल एम्प्लाई का खिताब भी मिला है. आप इससे घंटों बात कर सकते हैं. बोर नहीं होंगे. यह सुंदर भी है. इंटेलिजेंट भी. यह कई तरह के काम कर सकती है. जैसे - HR, Banking, Insurance और Telecommunication. 

12 Best Robots of World
  • 11/12

पेपर (Pepper): यह बेहद प्यारा छोटा सा रोबोट है. इसका नाम पेपर है. यह एक सेमी-ह्यूमेनॉयड है. इसे सॉफ्टबैंक रोबोटिक्स ने बनाया है. इसे जापान के सॉफ्टबैंक मोबाइल फोन स्टोर्स में दिखाया गया है. यह इमोशंस, फेस एक्सप्रेशन और आवाज की टोन को समझ लेता है. उसके बाद रिएक्ट करता है. पेपर को जून 2021 तक बनाया गया. क्योंकि इसकी डिमांड कम थी. इसलिए ज्यादा उत्पादन नहीं हुआ इसका. 

12 Best Robots of World
  • 12/12

काइम रोबोट (Kime Robot): काइम दुनिया का सबसे फेमस बारटेंडर रोबोट है. इसे स्पेन की मैको रोबोटिक्स ने बनाया है. इसे खाना परोसने और ड्रिंक्स सर्व करने के लिए ही बनाया गया है. यह सिर्फ 23 सेकेंड में एक ग्लास बीयर निकाल कर दे सकता है. यह हर एक घंटे में 300 ग्लास बीयर निकाल कर दे सकता है. 

Advertisement
Advertisement