scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

आज Tuesday नहीं, Twosday है... जानें ऐसा क्यों और इस दुर्लभ तारीख की पूरी कहानी

Twosday 2022
  • 1/10

22022022 यानी 22/02/2022 यानी 22 फरवरी 2022 एक दुर्लभ तारीख है. यह पैलिनड्रोम तारीख (Palindrome Date) है. यानी इस तारीख में सिर्फ दो ही संख्याओं का उपयोग किया गया है. यानी 0 और 2. इसे एंबीग्राम (Ambigram) भी कहते हैं क्योंकि इसे आप चाहें बाएं तरफ से पढ़ें या फिर दाएं तरफ से दोनों तरफ से यह एक जैसा ही दिखता है. यानी यह मिरर इमेज (Mirror Image) है संख्याओं का. (फोटोः बेहनाम नोरोजी/अनस्प्लैश)

Twosday 2022
  • 2/10

वैसे तो आज मंगलवार यानी Tuesday है. लेकिन इस तारीख को टूजडे (Twosday) भी कहते हैं. यानी सिर्फ संख्या दो (Two) का ही उपयोग हो रहा है. अगर इस तारीख में से बैकस्लैश या सेपरेशन हटा दिया जाए तो सिर्फ 22022022 ही बचेगा. तारीखों को भी ब्रिटिश और अमेरिकन तरीकों से बांटा गया है. जैसे- ब्रिटिश कैलेंडर के हिसाब से dd-mm-yy का उपयोग होता है. यानी तारीख-महिना-साल. लेकिन अमेरिकन कैलेंडर के हिसाब से mm-dd-yy यानी महिना-तारीख-साल. (फोटोः गेटी)

Twosday 2022
  • 3/10

22022022 ब्रिटिश कैलेंडर के हिसाब से तो सेट होता है. यानी यह पैलिनड्रोम तारीख (Palindrome Date) और एंबीग्राम (Ambigram) दोनों में सेट होता है. लेकिन अगर इसे अमेरिकन तारीख के हिसाब से सेट करें तो यह हो जाएगा 02222022 यानी पैनिलड्रोम और एंबीग्राम दोनों ही खत्म हो जाएंगे. लेकिन एक चीज कॉमन है. दोनों ही प्रारूपों में 0 और 2 का उपयोग हो रहा है. बस उसकी लयबद्धता टूट रही है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Twosday 2022
  • 4/10

लय टूटने का मतलब है. 22022022 में दो बार 22 लिखने के बाद 0 आ रहा है. लेकिन 02222022 में यह लय टूटता हुआ दिख रहा है. यह इकलौता ऐसा महीना है, जिसमें 2 की संख्या का इतना रिपीटिशन हो रहा है. इसके बाद इस संख्या को इस फॉर्मेट में देखना संभव नहीं होगा. (फोटोः गेटी)

Twosday 2022
  • 5/10

कब-कब होती है पैलिनड्रोम तारीख (How Often Palindrome Date Occur)

यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अजीज एस. इनन की गणना के अनुसार पैलिनड्रोम तारीख (Palindrome Date) शुरुआती कुछ सदियों में पड़ी थीं. यानी हर 1000 साल के बाद. इनका फॉर्मेट अमेरिकन कैलेंडर के हिसाब से था. (फोटोः पिक्साबे)

Twosday 2022
  • 6/10

इस सदी का पहला पैलिनड्रोम तारीख (Centuaries First Palindrome Date)

अगर अमेरिकी तारीख के फॉर्मेट से देखा जाए तो इस सदी यानी 1 जनवरी 2001 से 31 दिसंबर 3000 तक में पहला पैलिनड्रोम तारीख (Palindrome Date) 2 अक्टूबर 2001 (10-02-2001) था. इस सदी में ऐसे 36 पैलिनड्रोम तारीखें हैं. अंतिम तारीख 22 सितंबर 2290 होगा. यानी (09-22-2290). अगर ब्रिटिश फॉर्मेट के हिसाब से देखा जाए तो इस सदी में 29 पैलिनड्रोम तारीख हैं. पहला 10 फरवरी 2001 यानी 10-02-2001 था. आखिरी एक लीप डे पर होगा. यानी 29 फरवरी 2092 यानी 29-02-2092. (फोटोः गेटी)

Twosday 2022
  • 7/10

पिछले साल कितने पैलिनड्रोम तारीखें थीं (Palindrome dates in 2021)

पिछले साल यानी 2021 में कुल मिलाकर 22 पैलिनड्रोम तारीखें थीं. जनवरी में तो 10 लगातार पैलिनड्रोम तारीखें थी. जिनकी शुरुआत 1-20-21 से होती है. कुछ जगहों पर पैलिनड्रोम तारीखों को लकी (Lucky Palindrome Dates) माना जाता है. जैसे- 11-11-11 या फिर 02-02-2020. (फोटोः गेटी)

Twosday 2022
  • 8/10

हमारी जीन में भी होता है पैलिनड्रोम (What is Palindrome in DNA)

हमारे जेनेटिक्स में भी पैलिनड्रोम होता है. यानी हमारे DNA और RNA सिक्ववेंस जब दोनों तरफ से एक जैसे पढ़े जाते हैं, तब उन्हें डीएनए में पैलिनड्रोम कहते हैं. कई रेस्ट्रिक्शन एंजाइम्स जो डीएनए को काटते हैं, वो पैलिनड्रोम होते हैं. (फोटोः ग्लेन कैरी/अनस्प्लैश)

Twosday 2022
  • 9/10

क्या होता है पैलिनड्रोम बर्थडे (What is Palindrome Birthday)

पैलिनड्रोम बर्थडे यानी जब आपकी उम्र की तारीख दोनों तरफ से एक जैसी पढ़ी जाए. लेकिन कुछ सूडोपैलिनड्रोमर्स भी होते हैं. जैसे 22-02-2022 को जिसका बर्थडे पड़ गया वो हो गया पैलिनड्रोम बर्थडे. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Twosday 2022
  • 10/10

सबसे प्रसिद्ध पैलिनड्रोम (Most Famous Palindrome)

इंग्लिश भाषा में कई प्रसिद्ध पैलिनड्रोम्स हैं. जैसे- able was I ere I Saw Elba (1848), A man, a plan, a canal- Panama (1948), Madam, I'am Adam (1861) और Never Odd or even. इन तारीखों की शुरुआत की मान्यता ग्रीस से शुरु होती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रीक भगवान इन तारीखों को लकी मानते थे. (फोटोः विकिपीडिया)

Advertisement
Advertisement