scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अमेरिका में मौजूद हैं Aliens, उनके बॉडी पार्ट्स और UFO... पूर्व सैन्य अधिकारियों का दावा

US Alien UFO Congress
  • 1/8

26 जुलाई 2023 को अमेरिकी कांग्रेस ने यूएस नेवी के दो और अमेरिकी मिलिट्री के एक पूर्व अधिकारियों से एलियन और उनके स्पेसक्राफ्ट्स के बारे में पूछताछ की. तीनों ने एलियन और उनके UFO के बारे में हैरान करने वाला खुलासा किया. (सभी फोटोः गेटी)

US Alien UFO Congress
  • 2/8

अमेरिका में अब UFO की परिभाषा अनआइडेंटिफाइड एनोमेलस फिनोमेना यानी UAP कहा जाता है. अमेरिकी सरकार लगातार उन लोगों से बातचीत कर रही है, जिन्होंने दूसरी दुनिया के उड़ने वाले जहाजों को देखा है. या उनका सामना किया है. 

US Alien UFO Congress
  • 3/8

अमेरिकी सरकार ये जानना चाहती है कि क्या ऐसी चीजों से उनके देश को खतरा है. 26 जुलाई को नेशनल सिक्योरिटी के एक सबकमेटी की सुनवाई चल रही थी. जहां पर US Navy के रयान ग्रेव्स, डेविड फ्रेवर और अमेरिकी मिलिट्री के कॉम्बैट ऑफिसर और पेंटागन के इंटेलिजेंस अफसर डेविड ग्रश ने अपने बयान दिए. 

Advertisement
US Alien UFO Congress
  • 4/8

तीनों का सामना एलियन जहाजों से हुआ है. तीनों के सामने अमेरिकी रेप्रजेंटेटिव ग्लेन ग्रॉथमैन ने कहा कि हम रक्षा विभाग से एलियन मामले में पारदर्शिता चाहते हैं. हम जानते हैं कि UFO का मामला बहुस्तरीय है. हमें सावधान रहना होगा. साथ ही डेटा के आधार पर बात करनी होगी. पेंटागन में काम करने वालों से बात करनी होगी. 

US Alien UFO Congress
  • 5/8

तीनों सैन्य अधिकारियों ने ये बात कही कि उन्होंने एलियन यानों को देखा है. उनका पीछा किया है. उनसे सामना हुआ है. इस पर रेप्रेजेंटेटिव जैरेड मॉस्कोविट्ज ने कहा कि गैर-इंसानी इंटेलिजेंस का पता किया जाना चाहिए. अमेरिका के रक्षा विभाग को ऐसे गुप्त दस्तावेजों को आम लोगों के लिए सुरक्षित तरीके से खोलना चाहिए. सार्वजनिक करना चाहिए. 

US Alien UFO Congress
  • 6/8

एलियन यानों का सामना करने वाले डेविड ग्रश ने कहा कि मैंने कई दशकों के दौरान UFO देखें हैं. उनको क्रैश होते देखा है. साथ ही उनकी रिवर्स इंजीनियरिंग को भी देखा है. डेविड ने बताया कि जब वो 2019 से 2021 के बीच UAP टास्क फोर्स में थे, तब उन्होंने एलियन यानों से जुड़े किस्सों को सार्वजनिक करने की बात कही थी. 

US Alien UFO Congress
  • 7/8

डेविड ग्रश ने कहा कि हमारे पास फोटो, सरकारी दस्तावेज और ऑडियो रिकॉर्डिंग है. इसमें मेरे कई साथी शामिल थे. जिन्होंने एलियन और उनके स्पेसक्राफ्ट्स को देखा है. डेविड ने बताया कि अमेरिका के पास एडवांस टेक स्पेस प्रोग्राम है. जो छिपकर चलाया जा रहा है. ये कांग्रेस की नजर से बाहर हैं. मैं एलियन साइट्स का पता सार्वजनिक तौर पर नहीं बता सकता. 

US Alien UFO Congress
  • 8/8

डेविड और उनके साथ मौजूद अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि अमेरिकी सरकार एलियन और UFO के बारे में जानकारियां छिपा रही है. एलियन जैसे दिखने वाले जीव मिले हैं. उनके अंग मिले हैं. गैर-इंसानी चीजें मिली हैं. लेकिन इन चीजों के बारे में सीधे तौर पर किसी को जानकारी नहीं दी जाती.  

Advertisement
Advertisement