scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Uranus पर छाए दिल्ली के स्मोग जैसे बादल, NASA ने जारी किए PHOTOS

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 1/9

यूरेनस (Uranus) के उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) पर गर्मियां आने वाली हैं. इस समय वहां पर कोहरे के बादल दिख रहे हैं. जिसकी तस्वीर आठ साल बाद हबल स्पेस टेलिस्कोप (Hubble Space Telescope) ने ली है. ये तस्वीरें नासा (NASA) ने 23 मार्च को जारी की हैं. (फोटोः पिक्साबे)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 2/9

इस नीले और बर्फीले ग्रह के मौसम की जांच करने के बाद नासा ने यह तस्वीरें जारी कीं. नासा वैज्ञानिक कोहरे के इन बादलों को देखकर हैरान हैं. यूरेनस को सूरज का एक चक्कर लगाने में 84 साल लगते हैं. इसलिए वहां का मौसम जल्दी नहीं बदलता. (फोटोः पिक्साबे)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 3/9

एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज फॉर रिसर्च इन एस्ट्रोनॉमी के वाइस प्रेसीडेंट हीदी बी हमेल ने कहा कि अभी तक किसी इंसान ने इस ग्रह को ढंग से नहीं पढ़ा है. हमें और स्टडी करने की जरुरत है. ताकि सौर मंडल के इस रहस्यमयी ग्रह को समझ सकें. (फोटोः NASA)

Advertisement
Uranus Delhi Smog Cloud
  • 4/9

यूरेनस की खोज 242 साल पहले हुई थी. लेकिन तब से अब तक इस ग्रह के बारे में लोगों और वैज्ञानिकों को बहुत कम जानकारी है. इसकी चमकदार रोशनी के बारे में तो वैज्ञानिकों को पता भी नहीं था. यह खोज तो साल 1950 में हुई थी. वो भी तब जब टेलिस्कोपों में इलेक्ट्रॉनिक डिटेक्टर्स लगाए गए. (फोटोः NASA)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 5/9

अब जो तस्वीरें जारी हुई हैं, उन्हें देखकर लगता है कि यूरेनस का उत्तरी गोलार्ध अब सूरज की तरफ घूम चुका है. क्योंकि वो काफी चमकदार दिख रहा है. इससे पहले इस हिस्से की तस्वीर वॉयजर-2 स्पेसक्राफ्ट ने 1986 में ली थी. जो रंगों में अंतर दिख रहा है, वो बादलों की मोटाई में अंतर की वजह से दिख रहा है. (फोटोः पिक्साबे)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 6/9

डॉ. हमेल ने कहा कि यूरेनस के इस मौसम को समझना फिलहाल इंसानी दिमाग के परे हैं. लेकिन वैज्ञानिक कोशिश कर रहे हैं. हम डेटा का एनालिसिस कर रहे हैं. हबल टेलिस्कोप ने इससे पहले यूरेनस की तस्वीर 2014 में ली थी. इस टेलिस्कोप को नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर बनाया है. (फोटोः NASA)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 7/9

2014 की तस्वीर में यूरेनस पर कई तूफान दिख रहे थे. जिनके बादल मीथेन के बर्फीले क्रिस्टल्स से बने हैं. ये बादल उत्तरी गोलार्ध के थोड़ा नीचे थे. आठ साल बाद जो तस्वीर ली गई, उसमें ये बादल अब उत्तरी ध्रुव पर दिख रहे हैं. ये ठीक वैसे ही हैं, जैसे दिल्ली के ऊपर प्रदूषण वाला स्मोग छा जाता है. (फोटोः NASA)
 

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 8/9

ध्रुवों की तरफ कुछ छोटे तूफान भी दिख रहे हैं. जिनकी वजह से हवाओं का रुख बदल रहा है. अब यूरेनस पर गर्मी आ रही है. अगले पांच साल तक इस रहस्यमयी ग्रह का उत्तरी गोलार्ध सूरज की तरफ रहेगा. दक्षिणी गोलार्ध 2028 तक अंधेरे में ही रहने वाला है. (फोटोः NASA)

Uranus Delhi Smog Cloud
  • 9/9

इस ग्रह की नई तस्वीरों की स्टडी करने के लिए वैज्ञानिक हबल, जेम्स वेब और केक ऑब्जरवेटरी में रखी पुरानी तस्वीरों को भी जांच रहे हैं. ताकि यूरेनस के बारे में ज्यादा जानकारी पता चल सके. (फोटोः अनस्प्लैश)

Advertisement
Advertisement
Advertisement