scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अमेरिकी एयरफोर्स ने पेश किया नया B-21 Raider स्टेल्थ बॉम्बर, जानिए इसकी ताकत

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 1/8

इस फोटो में आपको जो विचित्र सा प्लेन दिख रहा है. वो दुनिया का सबसे आधुनिक बमवर्षक है. अमेरिका ने दावा किया है कि आजतक ऐसा बॉम्बर नहीं बनाया गया. इसकी सबसे बड़ी खासियत है किसी भी राडार की जकड़ या पकड़ में न आना. यानी दुश्मन के घर में जाकर बम गिराकर चला आएगा. किसी को कानो कान खबर भी नहीं होगी. (फोटोः रॉयटर्स)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 2/8

अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) ने 3 दिसंबर 2022 को छठे जेनरेशन के पहले स्टेल्थ बमवर्षक (First Sixth Generation Stealth Bomber) को पेश किया. इसका नाम है बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर (B-21 Raider Stealth Bomber). अमेरिका की वायु सेना 30 साल में पहली बार कोई स्टेल्थ बमवर्षक बनाया है. (फोटोः नॉर्थरोप ग्रुम्मन)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 3/8

इस बमवर्षक को बनाया है नॉर्थरोप ग्रुम्मन (Northrop Grumman) कंपनी ने. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि असल मायने में अब तक किसी भी देश के पास ऐसा बॉम्बर नहीं है. यह दुनिया के किसी भी देश में जाकर बम गिरा सकता है. यह पूरी तरह से डिजिटल है. यह एक लॉन्ग रेंज स्ट्राइक बॉम्बर (Long Range Strike Bomber - LRS-B) है. (फोटोः एपी)

Advertisement
B-21 Raider Stealth Bomber
  • 4/8

बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर पूरी तरह से इंटरनेट से कनेक्टेड है. ऐसे छह विमान बनाए गए हैं. इसके चारों तरफ ऐसे पदार्थ और धातु का इस्तेमाल किया गया है, जो राडार की पकड़ में नहीं आता. यह पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है. यह ओपन सिस्टम आर्किटेक्चर से बनाया गया है. यानी कभी भी इसमें किसी भी तरह का अपडेट कर सकते हैं. (फोटोः US Air Force)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 5/8

यह एक डिजिटल बमवर्षक है. यानी इसमें लगाए गए सॉफ्टवेयर, तकनीक, इंजीनियरिंग सभी कुछ सिर्फ एक जगह पर बैठकर नियंत्रित किया जा सकता है. इसे रेडर नाम दिया गया है अप्रैल 1942 में जापान पर किए गए रेड के नाम पर. जिसे लीड किया था लेफ्टिनेंट कर्नल जेम्स जिमी डूलिटिल ने. द्वितीय विश्व युद्ध में यह दिन काफी महत्वपूर्ण था. (फोटोः एपी)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 6/8

बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर (B-21 Raider Stealth Bomber) की पहली उड़ान साल 2023 में होने की उम्मीद है. अमेरिकी वायुसेना में यह 2026 से 2027 के बीच शामिल हो सकती है. नॉर्थरोप ग्रुम्मन ने इस फाइटर की स्पीड, रेंज, हथियारों की ताकत आदि के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक और घातक बमवर्षक होगा. जो तेज गति में किसी भी देश पर बम गिरा सकेगा. (फोटोः US Air Force)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 7/8

बी-21 रेडर स्टेल्थ बॉम्बर (B-21 Raider Stealth Bomber) में प्रैट एंड व्हीटनी का F135-PW-100 इंजन को मॉडिफाई करके लगाया गया है. यानी यह करीब 2000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ पाएगा. किसी बमवर्षक के लिए यह गति काफी तेज मानी जाती है. हो सकता है ये इससे ज्यादा तेज स्पीड में उड़े क्योंकि कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. (फोटोः एपी)

B-21 Raider Stealth Bomber
  • 8/8

यह बमवर्षक 50 से 60 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है. इस बमवर्षक के साथ अमेरिका नए जमाने के लंबी दूरी के फाइटर जेट्स भी बना रहा है. जिसे पेनीट्रेटिंग काउंटर एयर नाम दिया गया है. नए फाइटर जेट्स के साथ मिलकर यह बमवर्षक दुनिया के किसी भी कोने में तबाही मचाने में सक्षम है. (फोटोः US Air Force)

Advertisement
Advertisement