scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

B-1B bombers: पहली बार भारत आ रहे दो अमेरिकी B-1B हैवी बॉम्बर, एक बेस से दुनिया में कहीं भी मिलिट्री मिशन अंजाम देने में सक्षम

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 1/9

Cope India मिलिट्री एक्सरसाइज में भाग लेने के लिए अमेरिका से आ रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक बॉम्बर विमान. नाम है B-1B लांसर. साउथ डकोटा के एल्सवर्थ एयर फोर्स बेस के 28वें बॉम्ब विंग का यह लंबी दूरी का बमवर्षक किसी भी तरह के गाइडेड, परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 2/9

इसके साथ आ रहे हैं F-15E फाइटर जेट्स की फ्लीट, सी-130 और सी-17 ट्रांसपोर्ट विमान. अमेरिकी पैसिफिक एयर फोर्सेस के कमांडर जनरल केनेथ एस विल्सबैच ने बताया कि यह बमवर्षक पहली बार पिछले महीने एयरो इंडिया शो में शामिल हुआ था. लेकिन इस बार हम भारतीय वायुसेना के साथ हो रही मिलिट्री एक्सरसाइज में इसे शामिल कर रहे हैं. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 3/9

B-1B लांसर बमवर्षक लंबी दूरी का विमान हैं. सामान्य भाषा में अमेरिकी सैनिक इसे बोन (Bone) कहते हैं. अमेरिका के पास ऐसे 104 बमवर्षक हैं. इसे उड़ाने के लिए चार क्रू लगते हैं. जिसमें एक एयरक्राफ्ट कमांडर, एक पायलट, एक ऑफेंसिव सिस्टम्स ऑफिसर और डिफेंसिव सिस्टम्स ऑफिसर शामिल हैं. 

Advertisement
B1B Lancer Heavy Bomber
  • 4/9

B-1B लांसर की लंबाई 146 फीट है. विंग्स्पैन 137 फीट है. ऊंचाई 34 फीट है. जब इसमें हथियार नहीं लगे होते तब इसका वजन 87,090 किलोग्राम रहता है. हथियारों के साथ 2.16 लाख किलोग्राम हो जाता है. 40 हजार फीट की ऊंचाई पर यह 1531 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ता है. यह एक बार में 9400 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 5/9

अगर हथियार न लगे हों तो 12 हजार किलोमीटर तक चला जाता है. अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. यह एक मिनट में 5678 फीट तक पहुंच जाता है. इसमें छह एक्सटर्नल हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी यह 23 हजार किलोग्राम वजन के बम रख सकता है. इसमें कई तरह के बमों का मिश्रण लगाए जा सकते हैं. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 6/9

एमके-82 जनरल परपज बम, एमके-62 क्विकस्ट्राइक सी माइंस, क्लस्टर बम, सीबीयू-105 विंड करेक्टेड म्यूनिशंस डिस्पेंसर, जेडैम जीपीएस गाइडेड बम, लेजर गाइडेड जेडैम बम, जीबीयू स्माल डायामीटर बम, एजीएम-154 ज्वाइंट स्टैंडऑफ वेपन, एजीएम लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल, एयर टू सरफेस स्टैंडऑफ मिसाइल, लॉन्ग रेंज एंटी शिप मिसाइल, एयर लॉन्च्ड रैपिड रेसपॉन्स वेपन. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 7/9

इनके अलावा बी-61 और बी83 परमाणु बम भी इसमें लोड कर सकते हैं. इसके अलावा इसके अंदर 3 इंटरनल बम बे हैं. यानी 34 हजार किलोग्राम वजन के बम लगा सकते हैं. इसका रडार सिस्टम इतना तगड़ा है कि दुश्मन के किसी भी हथियार की जानकारी हासिल कर लेता है. इसमें डिफेंसिव जैमिंग सिस्टम भी है. यानी दुश्मन के इलाके में जाते ही उनके सिस्टम को जाम कर सकता है. 
 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 8/9

B-1B लांसर बमवर्षक के तीन वैरिएंट्स हैं. पहला बी-1ए, बी-1बी और बी-1आर. इनके वैरिएंट्स स्ट्रैटेजिक एयर कमांड, एयर कॉम्बैट कमांड और एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड. इन बमवर्षकों से सीरिया में, दमिश्क पर हमले किए गए थे. इसके अलावा लीबिया में भी हमले किए गए थे. इसी बमवर्षक से सद्दाम हुसैन और उसके दो बेटों को मारने का असफल प्रयास भी किया गया था. 

B1B Lancer Heavy Bomber
  • 9/9

भविष्य में इस बमवर्षक में हाइपरसोनिक मिसाइल AGM-183 ARRW लगाने की योजना है. यह मिसाइल 1600 किलोमीटर की रेंज से हवा से जमीन पर मार करती है. इसकी गति 7962 किलोमीटर से 9878 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच है. यानी इस बी-1बी बमवर्षक के साथ इस मिसाइल का कॉम्बीनेशन बेहद घातक होगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement