आज वर्ल्ड यूएफओ डे (World UFO Day) है. यानी ऐसी वस्तुएं जो धरती पर कभी नहीं देखी गईं. या फिर ऐसी चीजें जो आसमान से उड़ती हुई आईं और अचानक गायब हो गए. अमेरिका इन प्रक्रियाओं को अनआइडेंटीफाइड एरियल फिनोमेना (UAP) कहते हैं. इसके लिए अमेरिका में एक खास तरह की टास्क फोर्स है. इस टास्क फोर्स ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने एलियन शिप देखे जाने की कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दी है. यह टास्क फोर्स न ही एलियन शिप्स को देखने से मना कर रही है न ही उसे मान रही है. (फोटोःगेटी)
ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (ODNI) ने हाल ही में अवर्गीकृत इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट का नाम है प्रिलिमिनरी एसेसमेंटः अनआइडेंटीफाइड एरियल फिनोमेना. यह एक 9 पेज की छोटी सी रिपोर्ट है. जिसे अमेरिका की कांग्रेसनल सर्विसेज एंड आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के सामने रखा गया था. इसमें कहा गया है टास्क फोर्स अनआइडेंटीफाइड एरियल फिनोमेना (UAP) के प्रोसेस और उससे उत्पन्न होने वाले खतरों को समझती हैं. (फोटोःगेटी)
लोगों को उम्मीद थी कि इस रिपोर्ट में अमेरिका इस बात का खुलासा करेगा कि उसकी सेनाओं ने पुष्ट तौर पर एलियन शिप्स देखे हैं. लेकिन रिपोर्ट में न तो UFO देखे जाने को खारिज किया गया है, न ही इसकी पुष्टि की गई है. 10 महीने पहले बनाए गए इस टास्क फोर्स ने इतने दिनों कोई खास काम नहीं किया है. जबकि, उसके पास एक ही टास्क था कि वो ऐसी घटनाओं का दस्तावेजीकरण करेगी. (फोटोःगेटी)
UFO Task Force of US Navy Is Real, Confirms Senate Intelligence Committee#UFO #UShttps://t.co/nILVuyz9Cd
— IBTimes SG (@IBTimesSG) June 24, 2020
इस रिपोर्ट के आने के बाद अमेरिका में यूएस टास्क फोर्स पर ही सवाल उठने लगे हैं. लोग कह रहे हैं कि अमेरिका में एलियन शिप देखे जाने की घटनाएं बहुत हो रही हैं. अक्सर दिखाई देने वाली घटनाओं की जांच करने वाली संस्था ऐसी रिपोर्ट देगी यह उम्मीद किसी को नहीं थी. पिछले साल अप्रैल महीने में ही अमेरिकी नौसेना ने तीन वीडियो जारी किए थे. जिसमें नेवी के फाइटर जेट के साथ एलियन शिप उड़ते हुए देखे गए थे. (फोटोःगेटी)
अमेरिकी लोगों का मानना है कि टास्क फोर्स को एलियन शिप्स की जांच करके उनका खुलासा करना चाहिए. टास्क फोर्स द्वारा दी गई रिपोर्ट में 144 UFO देखे जाने का जिक्र है. ये एलियन शिप साल 2004 से 2021 के बीच देखे गए हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि इस दौरान हमें एलियन शिप्स की अत्याधुनिक गति और टेक्नोलॉजी देखने को मिली है. (फोटोःगेटी)
On the anniversary of the modern UFO era, the US government acknowledges a secret UFO task force.#mysterywire #ufo #twitterufo #baass https://t.co/7j5JFKdY5v pic.twitter.com/d6jexi7AfM
— FOX 5 San Diego (@fox5sandiego) June 24, 2020
144 घटनाओं में से सिर्फ 21 मामले ऐसे हैं जिसमें कहा गया है कि एलियन शिप हवा में एक ही स्थान पर रुके हुए थे. या फिर वो हवा के विपरीत दिशा में तेज गति से गायब हो गए. या वो अजीबो-गरीब तरीके से हवा में मैन्यूवर कर रहे थे. जब ये यान तेजी से उड़ते हैं तो इनके पीछे किसी तरह के ईंधन के सबूत नहीं छूटते. जैसे कि फाइटर जेट या प्लेन्स के पीछे धुएं की एक लंबा निशान रहता है. (फोटोःगेटी)
कुछ मामलों में मिलिट्री एयरक्राफ्ट सिस्टम ने रेडियो फ्रिक्वेंसी से एलियन शिप को आसपास महसूस किया है. उनके राडार पर एलियन शिप होने की जानकारी मिली है. ये जानकारियां बताती है कि एलियन शिप को इंटेलिजेंट तरीके से नियंत्रित किया जाता है. साथ ही उनमें से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक किरणें निकलती हैं. (फोटोःगेटी)
How the Pentagon learned to start worrying and investigate UFOs
— Alex Anne Dietrich (@DietrichVFA41) June 26, 2021
@NatGeo #ufotwitter https://t.co/4vHoP2Y6Lb
इस साल मार्च के महीने में नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व डायरेक्टर जॉन रेटक्लिफ ने फॉक्स न्यूज को कहा था कि कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें एक वस्तु आवाज से तेज गति में उड़ती है, वह भी सोनिक बूम पैदा किए बगैर. ऐसी टेक्नोलॉजी धरती पर किसी भी देश के पास नहीं है. धरती पर मौजूद कोई भी एयरक्राफ्ट बिना सोनिक बूम क्रिएट किए साउंड की गति से तेज नहीं जा सकता. ये एक सोनिक थंप क्रिएट करते हैं. (फोटोःगेटी)
कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह रूसी और चीन के अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. हालांकि ग्लोबल एयरोस्पेस डेवलपमेंट ने 1940 से अबतक ऐसे किसी भी प्लेन के होने को खारिज किया है. हालांकि अमेरिका, चीन और रूस एकदूसरे की जानकारी जमा करने के लिए अक्सर सीक्रेट प्लेन उड़ाते हैं. 1966 के बाद से अमेरिका वायु सेना के ऊपर एलियन शिप का खुलासा करने को लेकर जनता का भारी दबाव है. (फोटोःगेटी)
प्रसिद्ध साइंटिफिक जर्नल नेचर में वैज्ञानिक एडवर्ड कॉन्डन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी. जिसमें लिखा था कि अमेरिकी एयरफोर्स ने प्रोजेक्ट ब्लू बुक के तहत 12,618 रिपोर्ट कलेक्ट किए थे. जिसमें से 701 मामलों को अनआइडेंटिफाइड की श्रेणी में रखा गया था. लेकिन टास्क फोर्स की नई रिपोर्ट में एडवर्ड कॉन्डन एक भी ऐसी घटना नहीं पाते जिसमें कोई अत्याधुनिक एलियन टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया हो. (फोटोःगेटी)
#ufotwitter
— wow (@wow36932525) June 24, 2021
THE PENTAGON allegedly has in its possession an incredible clear photo of a "Black Triangle" UFO spectacularly rising out of the ocean.https://t.co/W6DWrqLCGF pic.twitter.com/eoApON4Dbv
सात दशकों से एलियन शिप को लेकर बहस हो रही है. करीब 70 साल पहले किसी राडार पर UFO को पहली बार नोटिस किया गया था. लेकिन पेंटागन के इस टास्क फोर्स की रिपोर्ट कहती है कि हमें एलियन शिप के आने की घटनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. हालांकि, इस रिपोर्ट के मुताबिक एलियंस आए हैं, वो बात अलग है कि हमारी टेक्नोलॉजी और रिकॉर्ड्स उन्हें पुख्ता कर पाने में असमर्थ हैं. (फोटोःगेटी)