scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

धरती की तरफ आ रहा है Devil Comet, लगातार हो रहे ज्वालामुखी विस्फोट... जानिए क्या पृथ्वी से होगी टक्कर

DEVIL Comet Towards Earth
  • 1/8

दो सींगों वाला डेविल धूमकेतु (Devil Comet) पर मौजूद बर्फीले ज्वालामुखी पिछले चार महीने में तीन बार फट चुके हैं. यह धूमकेतु तेजी से धरती की ओर आ रहा है. अपनी दो सींग लिए. हमारे सौर मंडल के केंद्र की तरफ इसकी यात्रा तेजी से जारी है. हालांकि इसके रास्ते में पृथ्वी भी आने वाली है. इसका केंद्र 17 km व्यास का है. यानी ये काफी बड़ा है. (फोटोः इलियट हर्मन)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 2/8

डेविल कॉमेट जल्द ही धरती के पास से निकलेगा. फिलहाल यह सूरज की तरफ जा रहा है. इसके केंद्र का व्यास करीब 30 km है. यानी किसी शहर के बराबर. लेकिन केंद्र के चारों तरफ निकल रही धूल, बर्फ और गैस का फैलाव 7000 गुना ज्यादा है. यानी करीब 2.30 लाख km. इसमें सक्रिय ज्वालामुखी हैं. जो फट रहे हैं. (फोटोः स्पेसरिफरेंस.ओआरजी)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 3/8

इस धूमकेतु का नाम है 12P/Pons-Brooks (12P). यह एक क्रायोवॉल्कैनिक धूमकेतु है. यानी ठंडे ज्वालामुखी वाला धूमकेतु. इसके ज्वालामुखी से आग नहीं बर्फ निकलती है. इस धूमकेतु के केंद्र में ठोस बर्फ, धूल और गैस भरी पड़ी है. जिसके चारों तरफ गैस के बादल हैं. जिन्हें coma कहते हैं. ये लगातार महाठंडा मैग्मा अंतरिक्ष में छोड़ रहा है. (फोटोः रिचर्ड माइल्स)

Advertisement
DEVIL Comet Towards Earth
  • 4/8

ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन के एस्ट्रोनॉमर रिचर्ड माइल्स कहते हैं कि 12P धूमकेतु के केंद्र में अन्य धूमकेतुओं की तरह सामान्य पत्थर नहीं हैं. इसके अंदर मौजूद बर्फ, धूल और गैस का मैग्मा लगातार फट रहा है. जो इसकी सतह पर पड़ी दरारों की वजह से बाहर निकलते रहते हैं. (फोटोः गेटी)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 5/8

20 जुलाई को कई एस्ट्रोनॉमर्स ने इसमें विस्फोट देखा था. जो इसकी सामान्य रोशनी से 100 गुना ज्यादा थी. अंदर से निकलने वाली बर्फ के कणों से सूरज की रोशनी जब टकराती है तो ये और विशालकाय दिखता है. बर्फीले विस्फोट की वजह से इस आकार लगातार बदल रहा है, लेकिन जो तस्वीर सामने आई है, उसमें इसके दो सींग दिख रहे हैं. (फोटोः गेटी)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 6/8

हालांकि ये Star Wars के आइकोनिक स्पेसशिप Millennium Falcon की तरह दिख रहा है. जैसे-जैसे इसका आकार बढ़ता जाएगा, इसके पीछे की परछाई भी बढ़ती जाएगी. लेकिन ज्यादा बड़ा फैलाव धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. क्योंकि गैस और बर्फ के कण सूरज की रोशनी में खत्म हो जाते हैं. (फोटोः गेटी)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 7/8

यह धूमकेतु सूरज के चारों तरफ एक चक्कर 71 साल में लगाता है. यानी अगली बार यह धूमकेतु फिर 71 साल बाद दिखाई देगा. यह धरती के बेहद नजदीक 21 अप्रैल 2024 से 2 जून 2024 के बीच रहेगा. आसमान साफ रहे तो यह रात में दिखाई देगा. यह अंतरिक्ष में घूमता हुआ बर्फीला ज्वालामुखी है. (फोटोः गेटी)

DEVIL Comet Towards Earth
  • 8/8

इस धूमकेतु से बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट पिछले 12 सालों में 29P धूमकेतु में देखने को मिला था. जिसने अंतरिक्ष में 10 लाख टन क्रायोमैग्मा यानी बर्फीला पदार्थ छोड़ा था. ये घटना इस साल अप्रैल में ही घटी थी. इसे देखना मुश्किल था लेकिन अचानक बढ़ी इसकी रोशनी की वजह से ये पहचान में आया और वैज्ञानिकों ने इसे देखा. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement