धरती पर मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियां हैं. इनकी जानकारी हासिल करने में 265 साल लग गए. ये मकड़ियां हर साल करीब 40 से 80 टन कीड़ों को खाती हैं. प्राकृतिक संतुलन बनाती हैं. लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं, जो बेहद खतरनाक है. अगर अपना जहर छोड़ दें तो सामने वाले की मौत पक्की है. (सभी फोटोः गेटी)
कुछ मकड़ियां तो ऐसी हैं जो अपने आकार से 100 गुना बड़े और जहरीले सांप तक मार देती हैं. ये मकड़ियां सांप तक को मारकर खा जाती हैं. क्योंकि 50 हजार प्रजातियों में से 43 हजार प्रजातियां जहरीली हैं. लेकिन सिर्फ 25 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो इंसानों के लिए खतरा हैं. अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पॉयजन कंट्रोल सेंटर्स के मुताबिक साल 2021 में अमेरिका में मकड़ी के काटने से सिर्फ एक इंसान की मौत हुई है.
ऑस्ट्रेलिया जहां पर सबसे ज्यादा जहरीली मकड़ियां रहती हैं, वहां 1980 से अब तक इंसानों पर मकड़ी के हमले की कोई खबर नहीं आई है. दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी फनेल वेब स्पाइडर (Funnel Web Spider) है. इसके जहर से किसी भी छोटे बच्चे की मौत पांच मिनट में हो सकती है. जबकि पांच साल से ऊपर के बच्चे की मौत दो घंटे में हो सकती है.
1980 के बाद से इस मकड़ी के जहर का एंटी-वेनम तैयार हो चुका है, इसलिए उसके बाद से इसके काटने से किसी की मौत की खबर नहीं आई है. दूसरी सबसे खतरनाक मकड़ी है बनाना स्पाइडर (Banana Spider). यह ब्राजील में पाई जाती है. इसका जहर सीधे दिमाग पर असर करता है. इसका जहर धीरे-धीरे असर करता है. यानी इलाज के ललिए पर्याप्त समय होता है.
अमेरिका में पाई जाने वाली ब्राउन रीक्लूस मकड़ी (Brown Recluse Spider) के काटने पर भयानक दर्द होता है. पूरे शरीर में खुजली होने लगती है. इसका इलाज भी आसान नहीं है. कई बार महीने भर तक ठीक नहीं होता. लेकिन इसके काटने से मौत नहीं होती. मौत बेहद दुर्लभ है. इससे खतरनाक होती है ऑस्ट्रेलियन रेडबैक (Australian Redback) मकड़ी. ये खतरनाक और बेहद जहरीली होती है.
सबसे खतरनाक मकड़ी है ब्लैक विडो स्पाइडर (Black Widow Spider). यह तो जहरीले सांपों तक को खा जाती है. इनके अलावा सांपों को खाने वाली मकड़ियों में ऑवरग्लास मार्क्ड ब्लैक विडो, अफ्रीकन बटन मकड़ी भी शामिल हैं. टैरेंटुला मकड़ी 10 फीसदी सांपों को मारकर खा जाती है. बड़े आकार की ये मकड़ियां इतना मजबूत जाल बनाती हैं कि इसमें फंसने वाले बड़े जीव भी निकल नहीं पाते.
लार्ज ओर्ब-वीवर मकड़ी (Large Orb-Weaver Spiders) भी 8.5 फीसदी सांपों को मारकर खाती है. इनके जाल में अगर चमगादड़ और पक्षी फंस जाएं तो वह भी इस मकड़ी के शिकार बन जाते हैं. मकड़ियां सांपों की 86 प्रजातियों का शिकार करती हैं. सबसे ज्यादा शिकार कोलूब्रिड फैमिली के सांप होते हैं. या फिर रैट स्नेक मकड़ियों का शिकार बनते हैं.
ब्लैक विडो स्पाइडर अपने आकार और वजन से 30 गुना ज्यादा बड़े सांप को मार सकती हैं. कॉबवेब स्पाइर ने अपने आकार से 335 गुना बड़े सांप को मारा था. यह गार्टर सांप 6 इंच का था. जबकि मकड़ी इससे 335 गुना छोटी थी. मकड़ी के काटने के बाद जहरीले सांप को मरने में कुछ घंटों से लेकर एक दिन का समय लगता है. अगर सांप ज्यादा जहरीला होता है तो उसे मरने में काफी ज्यादा समय लगता है.
मकड़ी एक बार किसी सांप को मारती है तो उसे कई दिनों तक खाती रहती है. इसलिए ऐसा शिकार उसके लिए काफी बहुमूल्य होता है. टैरेंटुला मकड़ी सामान्यतौर पर सांपों का शिकार करती रहती है. ऑस्ट्रेलियन रेडबैक स्पाइडर सांपों और छिपकलियों को मारने में उस्ताद होती है.