scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Cheetah Relatives Look Like: चीता, तेंदुआ, बाघ और जगुआर... ये करते हैं आपको कन्फ्यूज़, जानिए इनमें अंतर

Cheetah Relatives Confusion
  • 1/9

चीता, तेंदुआ, बाघ या जगुआर... अक्सर लोग इन्हें पहचानने में धोखा खा जाते हैं. चीते के जैसी दिखने वाले दुनियाभर में करीब आठ बिल्लियां हैं. कई बार तो लोग बाघ के साथ भी चीते की तुलना कर डालते हैं. लेकिन बाघ जंगल का राजा है. चीते सबसे तेज दौड़ने वाले जीव हैं. बाघ 10 फीट लंबा और 300 किलोग्राम वजनी होता है. उसके शरीर पर धारियां होती हैं. जबकि चीते के शरीर पर गोल काले धब्बे. बड़ा अंतर है. आइए जानते हैं चीते के जैसे दिखने वाली बिल्लियां कौन-कौन सी हैं. 

Cheetah Relatives Confusion
  • 2/9

ओसेलॉट (Ocelot): मध्यम आकार की जंगली बिल्ली. पूंछ समेत 21.7 से 39.4 इंच लंबी . वजन करीब 8 से 16 किलोग्राम. आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम अमेरिका, मेक्सिको, मध्य और दक्षिणी अमेरिका में पाई जाती है. इसके अलावा कैरिबियन द्वीपों जैसे त्रिनिडाड और मार्गरीटा में भी मिलती है. ये पानी के पास घने जंगलों वाले या फिर जहां बहुत ज्यादा खाना हो, वहीं रहती है. अधिकतम 9800 फीट की ऊंचाई वाले इलाकों तक जा सकती है. ये तेज नहीं दौड़ती घात लगाकर हमला करती है. (फोटोः गेटी)

Cheetah Relatives Confusion
  • 3/9

सर्वल (Serval): अफ्रीका के सब-सहारन देशों में पाई जाने वाली जंगली बिल्ली. 21 से 24 इंच लंबी. वजन करीब 9 से 18 किलोग्राम. दुनिया में किसी भी बिल्ला के शरीर की तुलना में सबसे ज्यादा लंबे पैर इसी के हैं. चूहे, छिपकली, सांप, मेंढक, कीड़े इसके शिकार हैं. ये 15 मिनट तक बिना हिले एक जगह बैठी रह सकती है. ताकि शिकार करीब आ सके. फिर अचानक से हमला करती है. यह 4 फीट से 13 फीट ऊंचाई तक एक बार में कूद लेती है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Cheetah Relatives Confusion
  • 4/9

कोडकोड (Kodkod): इसे गिना भी बुलाते हैं. यह अमेरिका, चिली, अर्जेंटीना में मिलते हैं. IUCN की रेड लिस्ट में शामिल हैं. इसका खाना कम होने और जंगल कटने की वजह से ये खत्म होते जा रहे हैं. यह 15 से 20 इंच लंबी होती है. पूंछ 8 से 9 इंच लंबी होती है. ऊंचाई करीब 9.8 इंच. वजन 2 से ढाई किलोग्राम होता है. दिन और रात दोनों समय शिकार करती हैं. लेकिन रात ज्यादा पसंद है. ये घरेलू मुर्गियों, बत्तखों आदि को शिकार बना लेती है. (फोटोः माउरो तामोने/विकिपीडिया)

Cheetah Relatives Confusion
  • 5/9

इरबिस (Irbis): इरबिस बिल्लियों को ही स्नो लेपर्ड कहा जाता है. इनकी लंबाई अधिकतम 4.3 फीट होती है. पूंछ 3.3 फीट लंबी होती है. कुल लंबाई 7.6 फीट. वजन करीब 54 KG. कम वजन होने से तेज गति मिलती है. बर्फ में शिकार करना थोड़ा मुश्किल होता है. स्नो लेपर्ड मध्य एशिया, अफगानिस्तान और चीन के पहाड़ों पर मिलते हैं. जंगली भेड़ों, बकरियों का शिकार करते हैं. (फोटोः गेटी)

Cheetah Relatives Confusion
  • 6/9

जगुआर (Jaguar): जगुआर  अमेरिका और अमेजन के जंगलों में ज्यादा मिलते हैं. अधिकतम लंबाई 6 फीट होती है. पूंछ की तीन फीट अलग से. वजन करीब 159 KG होता है. चीतों की तरह ये भी बंदरों पर भी हमला कर देते हैं. 

Cheetah Relatives Confusion
  • 7/9

लिंक्स (Lynx): लिंक्स भी जगुआर और शेर की तरह 80 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ता है. इसे अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग नाम से बुलाते हैं. जैसे- यूरेशियन लिंक्स, बॉबकैट आदि. चीते के रिश्तेदारों में यह सबसे छोटी बिल्ली है. लंबाई 4.3 फीट तक जाती है. वजन अधिकतम 36 KG यानी गति मिलनी तय है. ये हिरण, चूहे और चिड़ियों पर भी हमला करता है. (फोटोः अन्स्प्लैश)

Cheetah Relatives Confusion
  • 8/9

क्लाउडेड लेपर्ड (Clouded Leopards): क्लाउडेड लेपर्ड आमतौर पर तेंदुओं की प्रजाति के नहीं हैं. इन्हें सिर्फ नाम दिया गया है. 3.4 फीट लंबे क्लाउडेड लेपर्ड का वजन 25 KG तक हो सकता है. ये बंदरों और छोटे हिरणों को शिकार बनाता है. नेपाल, चीन से लेकर पूरे दक्षिण-पूर्व एशिया में मिलते हैं. ध्यान से देखने पर इनमें और चीतों में अंतर समझ आ जाता है. (फोटोः गेटी)

Cheetah Relatives Confusion
  • 9/9

तेंदुआ (Leopards): चीते से ज्यादा ताकतवर. भारत और अफ्रीका में मिलते हैं. 6.2 फीट लंबे तेंदुओं की गति 58 KM प्रतिघंटा होती है. वजन 75 किलोग्राम. तेंदुए रात में शिकार करते हैं. क्योंकि इन्हें दिन में शेर और बाघ के हमले का डर रहता है. यह मीडियम साइज वाले जीवों का शिकार करता है. (फोटोः अन्स्प्लैश)

Advertisement
Advertisement
Advertisement