scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

ये फूल है बड़ा विचित्र... देखिए अंदर कपड़े में लिपटा है 'बच्चा'

Swaddled Baby Orchid
  • 1/7

एंगुलोआ यूनीफ्लोरा (Anguloa Uniflora) ऑर्किड की ऐसी प्रजाति है, जो खिलने के बाद ऐसा लगता है कि उसके अंदर कपड़े में लिपटा बच्चा लेटा है. इसे खिलने के बाद आप किसी भी एंगल से देखिए आपको बच्चा दिखाई देगा. (फोटोः एगन क्रोग्सगार्ड/फ्लिकर)

Swaddled Baby Orchid
  • 2/7

खिलने के बाद ये बेहद सुंदर दिखता है. एंगुलोआ यूनीफ्लोरा यानी बच्चे वाले ऑर्किड की खोज चिली और पेरू में हुई थी. इसे खोजा था बॉटैनिस्ट एंतोनियो पेवोन जिमेनेज और हिपोलिटो रुइज लोपेज ने. (फोटोः पियोत्र/स्टेफानो/फ्लिकर)

Swaddled Baby Orchid
  • 3/7

इस ऑर्किड की खोज करने में दोनों को दस साल लग गए थे. खोज 1777 से 1788 तक चली थी. तब जाकर यह मिला. इसका नाम प्रसिद्ध बॉटैनिस्ट डॉन फ्रांसिस्को दे एंगुलो के नाम पर है. यह फूल आमतौर पर कोलंबिया, वेनेजुएला और इक्वाडोर के एंडीज पहाड़ों पर मिलता है. (फोटोः कार्ल सास/फ्लिकर)

Advertisement
Swaddled Baby Orchid
  • 4/7

इसे लोग ट्यूलिप ऑर्किड भी कहते हैं. यह ऑर्किड की छोटे आकार की प्रजाति है. इसकी लंबाई 18 से 24 इंच ही होती है. इनके फूल किसी फूले हुए बल्ब की तरह दिखते हैं. यह फूल बेहद जटिल आकृति का होता है. फूल अपने पौधे की तुलना में बड़ा होता है. ये आमतौर पर क्रीम या सफेद रंग के होते हैं. (फोटोः स्टेफानो/फ्लिकर)

Swaddled Baby Orchid
  • 5/7

छूने पर मोमबत्ती को छूने जैसी फीलिंग आती है. इनकी खुशबू बहुत तेज होती है. आमतौर पर स्प्रिंग के मौसम में खिलता है. ये फूल बेहद उमस वाली जगहों पर उगते हैं. यानी जहां पर ह्यूमेडिटी बहुत ज्यादा होती है. इन्हें छनती हुई रोशनी फायदा करती है. सीधी रोशनी में बचते नहीं हैं. (फोटोः एरिक हंट/लोरेंस ग्रोबलर/फ्लिकर)

Swaddled Baby Orchid
  • 6/7

इन ऑर्किड्स को उगाने के लिए मिट्टी में परलाइट और बार्क मिलाया जाता है. या फिर पीट या चारकोल मिला सकते हैं. इन्हें सुरक्षित रखने के लिए आपको दिन में चार से पांच बार पानी डालना होगा. ताकि इनकी उमस बनी रहे. तापमान भी थोड़ा ज्यादा रखना होगा. गर्मियों में ये 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बेहतर उगते हैं. (फोटोः मार्था एके/फ्लिकर)

Swaddled Baby Orchid
  • 7/7

सर्दियों में 18 डिग्री सेल्सियस तक ही रह पाते हैं. उसके बाद तापमान गिरने पर खराब हो जाते हैं. बच्चे वाले ऑर्किड से तेज दालचीनी जैसी खुशबू आती है. ट्यूलिप ऑर्किड की दुनिया में 13 प्रजातियां हैं. इनके अलावा चार हाइब्रिड ओरिजिन के ऑर्किड बनाए गए हैं. हाइब्रिड वाले जंगल में नहीं मिलते. लेकिन बाकी 13 प्रजातियां जंगल में मिलती हैं. (फोटोः स्टेफानो/फ्लिकर)

Advertisement
Advertisement