scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

World Water Day 2023: दुनिया का सबसे महंगा पानी, इतने में तो iPhone आ जाए

Most Expensive Water
  • 1/10

BLVD: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में इस बोतलबंद पानी की बॉटलिंग होती है. इसे खास झरने से बनाया जाता है जो तस्मानिया में है. इसे जॉन मोंसीर नाम की कंपनी बनाती है. ये बोतलबंद पानी सिर्फ रईस लोगों के लिए ही बनाया जाता है. ये सिर्फ पानी नहीं बल्कि स्पार्कलिंग वाटर है. 

Most Expensive Water
  • 2/10

Berg: कनाडा में इसकी बॉटलिंग होती है. पानी को ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों से लाया जाता है. खासतौर से उन हिमखंडों से जो तेजी से पिघल रहे होते हैं. आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है. 

Most Expensive Water
  • 3/10

Minus 181: उत्तरी जर्मनी के 181 मीटर गहरे कुएं से यह पानी निकाला जाता है. इसकी बोतल में सिर्फ 681 मिलीलीटर पानी आता है. इसे रीडल कंपनी बनाती है, जो 1756 में स्थापित की गई थी. असल में यह कंपनी वाइन के ग्लासवेयर बनाती है. 

Advertisement
Most Expensive Water
  • 4/10

ROI: स्लोवेनिया में इस पानी की बॉटलिंग होती है. इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है. इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है. 

Most Expensive Water
  • 5/10

Uisge Source: कनाडा की कंपनी इसकी बॉटलिंग करती है. असल में इस पानी को व्हिस्की के साथ पेयरिंग करने के मकसद से बनाया गया है. इस पानी को कई प्राकृतिक झरनों से जमा किया जाता है. इसे सिर्फ 100 मिलीलीटर की बॉटल में बेचा जाता है. 

Most Expensive Water
  • 6/10

Ô Amazon: ब्राजील में इसकी बॉटलिंग होती है. इस पानी की कीमत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि इसे कोहरे से जमा किया जाता है. पहाड़ों पर खास तरह की जालियां लगाई जाती हैं, जिनसे कोहरा चिपक जाता है, फिर उससे जमा पानी को बोतलबंद किया जाता है. 

Most Expensive Water
  • 7/10

Svalbarði Polar Iceberg Water: नॉर्वे के स्वालबर्ड के हिमखंडों से इस पानी को जमा किया जाता है. यानी आर्कटिक में तैर रहे आइसबर्ग के पिघलने से पहले उसे बोतलबंद कर लिया जाता है. 

Most Expensive Water
  • 8/10

Bling H2O: इस पानी को अमेरिका में बोतलबंद किया जाता है. झरने से पानी जमा होता है. इसे खास तरह के ग्लास बोतल में पैक किया जाता है. जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे होते हैं. इसे हॉलीवुड के एक्टर्स बहुत पसंद करते हैं. 

Most Expensive Water
  • 9/10

Nevas: इस पानी को जर्मनी में बोतलबंद किया जाता है. इसका पानी पुराने कुओं से आता है. शुरुआत में इसे सिर्फ जर्मनी में ही बेचा जाता था. लेकिन अब इसकी बिक्री पूरी दुनिया में होती है. इसकी बोतल किसी वाइन बॉटल जैसी दिखती है. 

Advertisement
Most Expensive Water
  • 10/10

Fillico Jewelry Water: दुनिया का सबसे महंगा पानी. जापान में इसे बोतलबंद करते हैं. इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हैं. यानी इतने में आप आईफोन खरीद सकते हैं. जापान में इसे नूनोबिकी वाटर कहते हैं. इसका पानी जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है. बोतल में स्वारोवस्की क्रिस्टल, सोने की परत और चमकते हुए पंख लगे होते हैं. 

Advertisement
Advertisement