scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा तैयार... 3200 मेगापिक्सल का लेंस, खोलेगा ब्रह्मांड के राज

World's Largest Digital Camera
  • 1/7

अंतरिक्ष की स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैमरा बना लिया है. यह 3200 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसे चिली में मौजूद वेरा सी. रुबिन ऑब्जरवेटरी के टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. इस कैमरा का नाम है LSST. (सभी फोटोः वेरा सी. रुबिन ऑब्जरवेटरी)

World's Largest Digital Camera
  • 2/7

यह ब्रह्मांड के रहस्यों का खुलासा करेगा. इसे बनाने में वैज्ञानिकों को 20 साल लग गए. इसे रुबिन ऑब्जरवेटरी के सिमोनी सर्वे टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. वैज्ञानिकों को भरोसा है कि यह कैमरा अंतरिक्ष की HD तस्वीरें लेगा. 

World's Largest Digital Camera
  • 3/7

यह कैमरा डार्क मैटर, डार्क एनर्जी, आकाशगंगा और हमारे सौर मंडल की स्टडी करने में मदद करेगा. उनकी शानदार तस्वीरे लेगा. इस कैमरा को बनाने में अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन और अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने मदद की है. 

Advertisement
World's Largest Digital Camera
  • 4/7

इसे बनाया है NSF NOIRLab ने. यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के प्रोफेसर जेल्को इवेजिक ने कहा कि यह कैमरा अंतरिक्ष की नई फिल्में बनाएगा. शानदार तस्वीरें लेगा. वीडियो बनाएगा. यह कैमरा एक छोटे कार के आकार का है. 
 

World's Largest Digital Camera
  • 5/7

इस कैमरे का वजन 3000 किलोग्राम है. सामने का लेंस 1.5 मीटर यानी करीब 5 फीट व्यास का है. इस काम के लिए बनाया गया यह सबसे बड़ा लेंस है. दूसरा लेंस 3 फीट चौड़ा है. इन दोनों लेंस को खास तरह से तैयार किए गए वैक्यूम चैंबर में सेट किया गया है. 

World's Largest Digital Camera
  • 6/7

इसकी तस्वीरें इतनी डिटेल की होंगी की आप 25 किलोमीटर दूर पड़े गोल्फ बॉल की भी HD तस्वीर ले सकते हैं. यह पूर्ण चंद्रमा की शानदार तस्वीरें ले सकता है. अब इस कैमरे को पैक करके 8980 फीट ऊंचाई पर मौजूद टेलिस्कोप तक पहुंचाया जाएगा. 

World's Largest Digital Camera
  • 7/7

यह कैमरा चिली के एंडीस पर्वत पर मौजूद सेरो पैचोन स्थान पर ले जाया जाएगा. वहां पर मौजूद सिमोनी सर्वे टेलिस्कोप में लगाया जाएगा. ताकि यह जल्द से जल्द अंतरिक्ष की तस्वीरें लेना शुरू कर सके. 

Advertisement
Advertisement