एचआईवी (HIV) पॉजिटिव एक 59 वर्षीय इंसान अपने पेट के निचले हिस्से में दर्द से काफी परेशान था. वहां पर सूजन भी थी. यह मरीज केन्या (Kenya) से इलाज करने भारत आया था. जब एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो हैरान रह गए. उसकी किडनी में 10 किलोग्राम का ट्यूमर था. डॉक्टरों ने किडनी को निकाल कर मरीज को दुरुस्त कर दिया. दावा किया जा रहा है कि यह देश में अब तक निकाला गया सबसे बड़ा किडनी ट्यूमर है.
डॉक्टरों ने इस सर्जरी में साढ़े आठ घंटे से ज्यादा समय लिया है. डॉक्टरों ने बताया कि यह ट्यूमर 40 सेंटीमीटर लंबा और 30 सेंटीमीटर चौड़ा था. डॉक्टरों ने कहा कि इस ट्यूमर का आकार एक सामान्य लैपटॉप के बराबर था. इसने मरीज के पेट का पूरा हिस्सा कवर कर लिया था. दिक्कत की बात ये थी कि मरीज HIV पॉजिटिव था. इसलिए सर्जरी के दौरान काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ रहा था.
यह सर्जरी दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में की गई. इस सर्जरी को परफॉर्म करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर हैं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अर्चित पंडित और एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. विनीत गोयल हैं. इन्होंने ही विदेशी मेहमान मरीज की ओपन एबडॉमिनल सर्जरी की है. ऐसा माना जा रहा है कि यह दुनिया के गिने-चुने बड़े ट्यूमर मामलों में से एक है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इससे पहले दिल्ली के ही सर गंगा राम अस्पताल में साल 2017 में 7.4 किलोग्राम का किडनी ट्यूमर निकाला गया था. जो उस समय सबसे बड़ा माना जा रहा था. लेकिन अब 10 किलोग्राम के ट्यूमर ने पिछले ट्यूमर के रिकॉर्ड को खत्म कर दिया है.