scorecardresearch
 

इज़राइल में मिली 1200 साल पुरानी हवेली, बनावट देखकर हैरान हैं वैज्ञानिक 

इज़राइल के पुरावशेष प्राधिकरण ने हाल ही में 1,200 साल पुरानी एक भव्य हवेली की खोज की है, जिससे प्राचीन काल के धनी लोगों के जीवन की एक अनूठी झलक देखने के मिलती है. इसकी बनावट को देखकर भी पुरातत्वविद हैरान हैं. बताया जा रहा है कि यह घर 8वीं या 9वीं शताब्दी के शुरुआती इस्लामिक काल का है.

Advertisement
X
8वीं या 9वीं शताब्दी के शुरुआती इस्लामिक काल का है यह घर (Photo: AP)
8वीं या 9वीं शताब्दी के शुरुआती इस्लामिक काल का है यह घर (Photo: AP)

पुरातत्वविदों ने इज़राइल (Israel) के रेगिस्तानी दक्षिणी इलाके में 1,200 साल पुरानी एक भव्य संपत्ति का पता लगाया, जो नेगेव (Negev) इलाके के धनी लोगों की जीवन की एक अनूठी झलक पेश करती है. इसकी बनावट को देखकर भी पुरातत्वविद हैरान हैं.

Advertisement

इज़राइल के पुरावशेष प्राधिकरण (Antiquities Authority) ने हाल ही में बताया कि राहत के बेडौइन शहर में की गई यह खोज, 8वीं या 9वीं शताब्दी के शुरुआती इस्लामिक काल की है.

old mansion in israel
कई तरह के बर्तन मिले (Photo: AP)

पुरातत्वविदों के मुताबिक, यह आलीशान घर एक आंगन के चारों ओर बनाया गया था, और इसमें रहने वाले लोगों के लिए चारों ओक कई कमरे बने हुए थे. 

old mansion in israel
घर के बीचों बीच बड़ा सा आंगन था (Photo: AP)

एक काफी बड़ी जगह में पत्थर का फर्श था और उसी से दीवारें सजाई गई थीं. साथ ही हॉल का फर्श मार्बल का था. पुरातत्वविदों को वहां से कई तरह के मिट्टी के बर्तन और खाना परोसने के लिए खूबसूरत कांच के बर्तन भी मिले.

old mansion in israel
ये उस दौर के किसी अमीर व्यक्ति का घर था  (Photo: AP)

प्रांगण के नीचे, पुरातत्त्वविद पत्थर से बने भूमिगत तहखाने देखकर हैरान रह गए. इन तहखानों के बरे में कहा जा रहा है कि इसका इस्तेमाल चिलचिलाती रेगिस्तानी धूप से दूर, ठंडे तापमान पर चीजों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता था.

Advertisement
old mansion in israel
कांच के बर्तनों के साथ-साथ कई तरह का सजावटी सामान भी मिला है (Photo: AP)

ये तिजोरीनुमा तहखाने बड़ी ही सावधानी और मजबूती से बनाए गए थे, ताकि लोग उनके बीच भूमिगत रूप से आ-जा सकें. इन तहखानों से एक रास्ता एक कुंड की तरफ भी जाता है जहां लोगों को ठंडा पानी मिलता होगा.

old mansion in israel
भव्य हवेली की बनावट को देखकर पुरातत्वविद भी हैरान हैं (Photo: AP)

विशेषज्ञों का कहना है कि इस हवेली के मालिक समृद्ध रहे होंगे और आलीशान जीवन जीते थे. जो भी अवशेष साइट से मिल रहे हैं उनसे ये साबित होता है कि ये घर किसी अमीर व्यक्ति का था जिसके पास काफी कुछ था.


 

Advertisement
Advertisement