scorecardresearch
 

Megamouth sharks: सैन डिएगो के तट के पास दिखीं दो ऐसी शार्क जो कभी दिखाई नहीं देती, मिला दुर्लभ वीडियो 

मेगामाउथ शार्क (Megamouth sharks) वो शार्क हैं, जिन्हें अब तक ज़्यादा देखा नहीं गया है. पिछले 50 सालों में सिर्फ 5 बार ही ये शार्क पानी में तैरते हुए देखी गई है. लेकिन इस बार ये जोड़े में दिखाई दी, जिसे वीडियो में कैद कर लिया गया. अब शोधकर्ताओं ने इसपर शोध किया है.

Advertisement
X
ये शार्क जोड़े में दिखाई दी, जिसका दुर्लभ वीडियो मिला है (Photo: David Stabile)
ये शार्क जोड़े में दिखाई दी, जिसका दुर्लभ वीडियो मिला है (Photo: David Stabile)

सितंबर 2022 की शुरुआत में, सैन डिएगो (San Diego) के तट पर एक साथ तैरती हुईं, दो दुर्लभ मेगामाउथ शार्क (Megamouth sharks), मेगाचस्मा पेलाजिओस (Megachasma pelagios) दिखाई दी थीं.

Advertisement

आपको बता दें कि शार्क की ये प्रजाति दुर्लभ है, ये समुद्र की गहराई में रहती हैं. और अब तक इन्हें कुछ ही बार देखा जा सका है. जब से शार्क की इस प्रजाति को खोजा गया है, तब से 50 सालों में इन्हें सिर्फ़ 273 बार ही देखा गया है. इनमें से ज़यादातर मछली पकड़ने वाले जाल में फंसी थीं. अब तक केवल पांच मेगामाउथ शार्क को पानी में स्वतंत्र रूप से तैरते हुए देखा गया है. खास बात ये है कि इससे पहले कभी भी दो शार्क को एक साथ तैरते नहीं देखा गया था.

मछुआरों ने सैन डिएगो के तट पर इन्हें देखा और ये दुर्लभ वीडियो कैप्चर किया, जिसमें दोनों शार्कों को अठखेलियां करते हुए एक-दूसरे के साथ देखा गया था. अब शार्क के वीडियो का विश्लेषण किया गया है. नए शोध से पता चलता है कि शार्क का ये जोड़ा उस समय प्रेमालाप में व्यस्त था. 

Advertisement

सैन डिएगो की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के स्नातक छात्र और शोध के प्रमुख लेखक ज़ाचरी स्केल्टन (Zachary Skelton) का कहना है कि शार्क के साथ मछुआरों ने 10 मिनट बिताए थे, उतने समय में मेगामाउथ शार्क की सामाजिकता के बारे में ही पता चलता है. 

megamouth shark
वैज्ञानिकों को इस शार्क के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है (Photo: David Stabile)

इस न दिखने वाली मेगामाउथ शार्क की लंबाई 18 फीट तक हो सकती है और इसका वजन 1,215 किलो तक हो सकता है. ये बल्बनुमा सिर वाले जीव फिल्टर फीडर हैं, जो अपने बड़े मुंह में भरे पानी से भोजन को छानते हैं. इनके आकार और खास विशेषताओं के बावजूद भी इन्हें 1976 के पहले तक खोजा नहीं जा सका था.

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉन्ग बीच में शार्क लैब के निदेशक क्रिस्टोफर जी लोवे (Christopher G. Lowe), का कहना है कि मेगामाउथ शार्क के व्यवहार को बेहतर ढंग से समझने के लिए, स्केल्टन और उनके साथियों ने अन्य फिल्टर-फीडर शार्क जैसे कि बेसकिंग शार्क (सेटोरहिनस मैक्सिमस) और व्हेल शार्क (रिनकोडोन टाइपस) के सामाजिक व्यवहारों पर अब तक जो भी कहा गया, उसे धयान में रखते हुए वीडियो फुटेज की जांच की.

 

स्केल्टन का कहना है कि शार्क इतने कम समय के लिए दिखीं इसलिए कुछ सवालों के जवाब पाने के लिए हमें दूसरे शोधों और प्रजातियों का सहारा लेना पड़ा. सवाल जैसे- शार्क सतह पर क्यों थे, वे दोनों एक साथ क्यों थे और उस खास जगह पर क्यों थे. नर शार्क के यौन अंग क्लैस्पर्स (claspers ) का दिखना ये बताता है कि दोनों शार्क में से छोटा नर था. हालांकि दूसरे शार्क का जेंडर पता नहीं चला, लेकिन शोधकर्ताओं का अनुमान है कि वह मादा शार्क ही थी. 

Advertisement

यह देखते हुए कि नर शार्क, मादा शार्क के पीछे-पीछे चल रहा था, शोधकर्ता इस निष्कर् पर पहुंचे कि इस वीडियो में वह प्रेमालाप कर रहे हैं. शोध के नतीजे हाल ही में इनवॉयरनेंटल बायोलॉजी ऑफ़ फिशेज़ जर्नल में प्रकाशित किए गए थे.


 

Advertisement
Advertisement