scorecardresearch
 

Spain: समंदर किनारे गुफा के अंदर पानी में 5600 साल पुराना ब्रिज मिला

स्पेन की एक गुफा में पानी के अंदर इंसानों द्वारा बनाया गया ब्रिज मिला है. इसे लाइमस्टोन से बनाया गया था. यह 5600 साल पुराना है. इसका मतलब ये है जो गुफा आज समंदर के पानी में डूबी है, वहां पहले इंसान रहते थे. इससे एक बात स्पष्ट है कि समंदर का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. एक दिन कई इलाके इसी तरह डूबने नजर आएंगे.

Advertisement
X
ये है वो ब्रिज जो स्पेन के मलोर्का द्वीप पर भूमध्यसागर के पास मौजूद एक गुफा के अंदर मिला है. (सभी फोटोः R. Landreth )
ये है वो ब्रिज जो स्पेन के मलोर्का द्वीप पर भूमध्यसागर के पास मौजूद एक गुफा के अंदर मिला है. (सभी फोटोः R. Landreth )

स्पेन में एक द्वीप है मालोर्का. यहां पर एक गुफा के अंदर पानी में डूबा हुआ ब्रिज मिला है. यह ब्रिज 5600 साल पुराना है. इससे दो बातें क्लियर हैं. पहली कि इस गुफा में उस समय इंसान रहते थे. या उनका आना-जाना था. दूसरी ये धीरे-धीरे तापमान बढ़ता गया. जिससे समंदर का जलस्तर ऊपर उठता गया और ये जगह पानी में डूब गई. 

Advertisement

भविष्य में ऐसे कई शहर इसी तरह से डूब जाएंगे. फिलहाल इस गुफा और ब्रिज के बारे में बात करते हैं. ये गुफा अल में 2000 में खोजी गई थी. इसके बाद वैज्ञानिकों ने इसमें पानी भरा देखा. स्कूबा डाइविंग करके पानी के नीचे ब्रिज खोजा. यह गुफा भूमध्यसागर के पास मौजूद है. इसमें लाइमस्टोन यानी चूना पत्थर से बना 25 फीट लंबा ब्रिज है. 

यह भी पढ़ें: रूस के शहर बेल्गोरोद पर रॉकेटों से हमला... आम नागरिक बने निशाना, देखिए भयावह Video

Mallorca, Spain, Submerged Bridge

पहले यह अंदाजा लगाया गया था कि यह 4400 साल पुराना है. यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के जियोलॉजिस्ट बोगडान ओनैक ने कहा कि पिछली स्टडी में जो उम्र बताई गई थी, वो इस ब्रिज के आसपास मिले बर्तनों के टुकड़ों के अनुसार थी. लेकिन अब हमें इसकी सही उम्र पता है. इस गुफा में एक खास बकरी की हड्डियां मिली हैं. 

Advertisement

विलुप्त बकरी की हड्डियां मिलीं

ब्रिज के पास गोट-एंटीलोप Myotragus balearicus की हड्डियां मिली हैं. जो अब विलुप्त हो चुकी हैं. ये तो नहीं पता चल पा रहा है कि इंसानों ने इस गुफा पर कब्जा कब किया. क्योंकि मलोर्का बहुत बड़ा द्वीप है. भूमध्यसागर में इंसानों ने इस पर काफी पहले रहना शुरू किया था. जबकि साइप्रस और क्रीटे में 9000 हजार साल पहले. 

यह भी पढ़ें: इस तारीख को धरती पर लौटेगा सुनीता विलियम्स को स्पेस स्टेशन पर अटकाने वाला स्टारलाइनर कैप्सूल

Mallorca, Spain, Submerged Bridge

ब्रिज पर बनी रंगीन पट्टियों की स्टडी

इतना कन्फ्यूजन था कि बकरी की हड्डियों और ब्रिज पर बनी अलग-अलग रंगों की पट्टियों का अध्ययन किया गया. क्योंकि समंदर के अंदर पड़ी चीजों के ऊपर अलग-अलग रंग की परत जम जाती है. जिसे कैल्साइट इनक्रस्टेशन कहते हैं. यानी एक तरह के कैल्सियम की परत. जब इसकी जांच की गई तो सही समय का पता चला. 

ये ब्रिज इस गुफा के अंदर करीब 5600 साल पहले बनाया गया था. ताकि पूर्वी भूमध्यसागर और पश्चिमी भूमध्यसागर के बीच गैप को खत्म किया जा सके. उस समय के लोग इस गुफा के जरिए सागर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से की तरफ आते-जाते थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement