scorecardresearch
 

क्या 7000 साल पहले भी धरती पर आए थे Alien, कुवैत में मिली प्राचीन मूर्ति से दुनिया हैरान

कुवैत में एक छोटी सी मूर्ति मिली है, जिसकी शक्ल एलियन जैसी दिखती है. इसे देख कर आर्कियोलॉजिस्ट हैरान हैं. तो क्या 7000 साल पहले भी एलियन धरती पर आते थे, जिन्हें देखकर इंसानों ने ऐसी कलाकृति बनाई होगी. हालांकि ऐसे ही शक्ल वाली कलाकृतियां मेसोपोटामिया में भी मिले थे.

Advertisement
X
ये है वो एलियन की शक्ल वाली सात हजार साल पुरानी मूर्ति जो कुवैत से मिली है. (फोटोः एडम ओलेक्सियाक)
ये है वो एलियन की शक्ल वाली सात हजार साल पुरानी मूर्ति जो कुवैत से मिली है. (फोटोः एडम ओलेक्सियाक)

कुवैत में एक सात हजार साल पुरानी क्ले की मूर्ति मिली है. जिसकी शक्ल आज कल के एलियन की तरह दिखती है. अब सवाल ये उठता है कि क्या उस समय एलियन आते थे, जिनकी शक्ल देख कर किसी इंसान ने इस मूर्ति को उसके जैसा बना दिया. यह भले ही सुपरनेचुरल शक्ल वाली मूर्ति है लेकिन ऐसी मूर्तियां मेसोपोटामिया में भी मिली थीं. 

Advertisement

इस प्राचीन मूर्ति की उम्र करीब 7 हजार साल है. कुवैत और अरेबियन खाड़ी इलाके में पहली बार इस तरह की शक्ल वाली मूर्ति मिली है. ये छोटी. सटीक कारीगरी के साथ नक्काशी वाली क्ले की मूर्ति है. इसकी आंखें पतली और लंबी हैं. नाक चिपटी है. खोपड़ी लंबी है. इसे उत्तरी कुवैत के बहरा-1 प्राचीन साइट से खोजा गया था. 

यह भी पढ़ें: चेर्नोबिल का सुपरकीड़ा, जिस पर असर ही नहीं कर पाया खतरनाक रेडिएशन

alien-like figurine discovered in Kuwait

इस इलाके में 2009 से खुदाई चल रही है. बहरा-1 अरबी प्रायद्वीप का सबसे पुराना रिहायशी इलाका रहा है. यहां करीब 5500 से 4900 B.C. से लोग रहे थे. उस समय यहां पर उबैद नाम के सामुदायिक लोग रहते थे. जो मेसोपोटामिया से आए थे. ये अपनी हस्तशिल्फ, मिट्टी के सामानों की कारीगरी के लिए जाने जाते थे. 

Advertisement

बहरा-1 पर खनन करने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अग्निएस्का शिमजैक कहते हैं कि उबैद फिर नियोलिथिक के साथ मिलते चले गए. यानी अरेबियन खाड़ी इलाके की नई सोसाइटी के साथ. ये करीब 7000 साल पुरानी बात है. इन समुदायों के आपसी मिलाप से उनकी संस्कृति भी मिल गई. फिर सांस्कृतिक बदलाव आया. 

यह भी पढ़ें: 300 ग्राम TNT, रिमोट से ब्लास्ट, सटीक टारगेट... 'ऑपरेशन किरिलोव' की Inside Story

शिमजैक ने कहा कि इस जगह से डेढ़ हजार प्राचीन चीजें मिली हैं लेकिन ये सबसे अलग और अनोखी है. ये मेसोपोटामियन क्ले से बनी है. उबैद समुदाय के लोग की मूर्तियों में अक्सर छिपकली के सिर, पक्षी के सिर या सांप के सिर वाली मूर्तियां मिलती आई हैं. लेकिन पहली बार एलियन की शक्ल वाली मूर्ति देख दुनिया हैरान है.

Live TV

Advertisement
Advertisement