ग्वाटेमाला में एक ज्वालामुखी है, जो काफी भयानक है. एंटीगुआ शहर में मौजूद आकाटेनांगो (Acatenango Volcano) एक स्ट्रैटोवॉल्कैनो है. यानी इसमें जब भी विस्फोट होता है, इसकी राख स्ट्रैटोस्फेयर तक चली जाती है. यानी वायुमंडल में फैल जाती है. इस ज्वालामुखी का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
आकाटेनांगो ज्वालामुखी के ऊपरी हिस्से के चारों तरफ मशरूम के आकार के बादल छाए हैं. एंटीगुआ शहर की सड़क पर लाइट्स जल रही है. यानी या तो वहां शाम का समय है, या फिर मौसम की वजह से अंधेरा है. ऐसे समय ज्वालामुखी की नोक से बिजली निकलने लगती है. ये बिजली ऑक्टोपस की तरह कई हिस्सों में बंटकर आसमान की ओर जाती है. यानी जमीन पर मौजूद ज्वालामुखी की तरफ से आसमान पर बिजली गिराई जा रही है.
Lightning 'strikes upwards' from Acatenango Volcano in Guatemala
— Truthseeker (@Xx17965797N) August 19, 2023
Huge bolts of lightning were seen shooting out of the Volcán de Agua in the Guatemalan city of Antigua on July 10. pic.twitter.com/hlsksNk77C
ये कुछ सेकेंड्स का वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है. आकाटेनांगो ज्वालामुखी 3976 मीटर यानी 13,045 फीट ऊंचा है. इसके आसपास कई और ज्वालामुखी हैं, जिनकी वजह से इन्हें ट्रेस हरमानास यानी तीन बहनें कहा जाता है. हैरानी इस बात की है इस ज्वालामुखी का एक क्रेटर नहीं है. इसके ऊपर पांच या इससे ज्यादा जगहों से विस्फोट होता है. इस ज्वालामुखी में पिछले 2 लाख साल से विस्फोट होता आ रहा है.
🌋😲ABSOLUTELY EPIC! Spider-like lightning bolts appeared to come out of a volcano when lightning struck near Acatenango Volcano creating a spectacular optical illusion.
— John-Carlos Estrada 🎙️ (@Mr_JCE) August 18, 2023
This looks like a scene from Ghostbusters! Lol 👻
📍 Acatenango Volcano in Guatemala
📹: Douglas Steele pic.twitter.com/zEmoVh7IJ9
इस ज्वालामुखी के दक्षिणी हिस्से में प्रशांत महासागर है. जबकि, उत्तर की तरफ ग्वाटेमाला के पहाड़ी इलाके हैं. आधुनिक इतिहास में इसके विस्फोट की जो जानकारी है, वो बेहद कम है. 1924 से 1927 के बीच इसमें कई विस्फोट हुए थे. इसके बाद 1972 में विस्फोट हुआ था. तब इसमें से निकली राख और लावा 25 किलोमीटर दूर तक गए थे. पर यहां पर मुख्य विस्फोट 1900 से 5000 साल के बीच हुआ था.
Lighting appears to strike upwards from Acatenango Volcano in Guatemala. pic.twitter.com/saQ8uHhqjj
— Jung (@betterworld_24) August 19, 2023
जब भी यहां पर विस्फोट होता है, उनसे इसके लावे और कचरे का एवलांच बनता है. यहां पर प्राचीन विस्फोट से बना सबसे लंबा एवलांच 50 किलोमीटर लंबा था. इसकी वजह से करीब 300 वर्ग किलोमीटर का इलाका घेरा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि आकाटेनांगो ज्वालामुखी की जो घाटी है, वहां पर कॉफी का उत्पादन काफी ज्यादा होता है. सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन घाटी से लगे एनाकैफे इलाके में होती है.