scorecardresearch
 

ISRO के Aditya-L1 ने हासिल की एक और बड़ी सफलता, तैनात किया ऐसा यंत्र जो ग्रहों की चुंबकीय शक्ति नापेगा

ISRO ने L1 प्वाइंट पर मौजूद Aditya सैटेलाइट के दो मैग्नेटोमीटर को एक्टिव कर दिया है. अब यह सूरज समेत अन्य सभी ग्रहों के मैग्नेटिक फील्ड यानी चुंबकीय क्षेत्र की गणना करेगा. यानी दो ग्रहों के बीच की मैग्नेटिक फील्ड और उनमें आने वाले अंतरों के बारे में बताएगा. यह मैग्नेटोमीटर 6 मीटर लंबा है. जिसे 132 दिनों के लिए बंद रखा गया था.

Advertisement
X
आदित्य-एल1 में नीचे तो पाइप्स जैसा यंत्र है, वही मैग्नेटोमीटर है. (सभी फोटोः ISRO)
आदित्य-एल1 में नीचे तो पाइप्स जैसा यंत्र है, वही मैग्नेटोमीटर है. (सभी फोटोः ISRO)

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आदित्य-एल1 में लगे 6 मीटर लंबे मैग्नेटोमीटर बूम (Magnetometer Boom) को सफलतापूर्वक तैनात और एक्टिव कर दिया है. आदित्य सोलर प्रोब 11 जनवरी 2024 को L-1 प्वाइंट पर तैनात किया गया था. इस दौरान 132 दिनों तक मैग्नेटोमीटर को बंद रखा गया था. 

Advertisement

बूम के अंदर दो स्टेट-ऑफ-द-आर्ट, अत्यधिक सटीक फ्लक्सगेट मैग्नेटोमीटर सेंसर्स हैं. जो अंतरिक्ष में ग्रहों के बीच चुंबकीय शक्ति और क्षेत्र को डिटेक्ट करता है. चाहे यह फील्ड कितनी भी कमजोर क्यों न हो. ये सेंसर्स स्पेसक्राफ्ट के शरीर से 3 मीटर और 6 मीटर की दूरी पर तैनात किए गए हैं. 

Aditya-L1 Magnetometer

इतनी दूरी इसलिए रखी गई है ताकि आदित्य के शरीर से निकलने वाली चुंबकीय शक्ति सेंसर्स पर अपना असर न डालें. दो सेंसर्स की जरूरत इसलिए थी ताकि मैग्नेटिक फील्ड की ज्यादा सटीक जानकारी मिल सके. ये मैग्नेटोमीटर बूम कार्बन फाइबर रीइंफोर्स्ड पॉलीमर और मैकेनिज्म एलिमेंट्स से मिलकर बनाया गया है. 

Aditya-L1 Magnetometer

बूम के अंदर पांच सेगमेंट हैं. जो उसे आसानी से मुड़ने और फैलने में मदद करते हैं. इसके लूप मैकेनिज्म को केवलार से बनाया गया है. जब यह मैग्नेटोमीटर बूम बंद था, उस समय दो फोल्ड में मोड़ा गया था. ताकि आदित्य के शरीर का वजन भी संतुलित हो सके. बूम को तैनात करने के लिए थर्मल कटर रिलीज सिस्टम लगाया गया है. 

Advertisement

इन दोनों मैग्नेटोमीटर को तैनात होने में 9 सेकेंड लगे. फिलहाल यह दोनों सही से काम कर रहे हैं. आगे आने वाली सभी जानकारियों को इसरो शेयर करेगा. इसरो ने बताया कि बहुत जल्द ही इसके डेटा का भी खुलासा किया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement