scorecardresearch
 

अलास्का के मछुआरों की बस्ती में भूस्खलन, तीन की मौत... 2000 लोग दुनिया से अलग-थलग

अलास्का में एक मछुआरों की बस्ती है रैंजेल. वहां मंगलवार यानी 21 नवंबर को पहाड़ टूटकर नीचे गिर पड़ा. तीन लोग मारे गए. 2000 लोग फंस गए हैं. कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. लैंडस्लाइड की वजह से हाइवे टूट गया है. अब इस द्वीप के लोग दुनिया से कट गए हैं.

Advertisement
X
ये है वो पहाड़ जिसका 500 फीट चौड़ा हिस्सा टूटकर हाइवे और बस्ती पर गिरा. (सभी फोटोः अलास्का डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी)
ये है वो पहाड़ जिसका 500 फीट चौड़ा हिस्सा टूटकर हाइवे और बस्ती पर गिरा. (सभी फोटोः अलास्का डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी)

Alaska में एक द्वीप है. जिस पर एक बस्ती है. नाम है रैंजेल (Wrangell). यहां पर करीब 2000 लोग रहते हैं. इनका काम मछली पकड़ना है. 21 नवंबर 2023 यानी मंगलवार को यहां एक पहाड़ से भूस्खलन हुआ. इस प्राकृतिक घटना में तीन लोगों को मौत हो गई. 2-3 लोग जख्मी है. जबकि कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

पहाड़ का एक हिस्सा पेड़ों समेत तब नीचे की ओर आया जब जिमोविया हाइवे से लोग गुजर रहे थे. यह द्वीप अलास्का की राजधानी जुनेउ से दक्षिण में 250 किलोमीटर दूर है. यहां मछली पकड़ने और लकड़ियों का व्यापार होता है. लैंडस्लाइड की घटना से पहले वहां एक तूफान आया था. जिसकी वजह से काफी बारिश हुई थी. तेज हवाएं चलीं थीं. 

Alaska Landslide

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता शैनन मैक्कार्थी ने बताया कि तूफान की वजह से मिट्टी सैचुरेट हो गई थी. लैंडस्लाइड का खतरा पैदा हो गया था. जहां पर लैंडस्लाइड हुआ है, वहां कीचड़ हो गया है. क्योंकि पहाड़ से करीब 500 फीट चौड़ा सेक्शन खिसक कर हाइवे की तरफ आ गया. आपातकालीन सेवा तैनात कर दी गई है. 

राहत एवं बचावकर्मियों को एक बच्ची का शव सबसे पहले मिला. इसके बाद एक महिला मिली, जो बाद में जिंदा निकली. उसका इलाज चल रहा है. बाद में दो और शव मिले. तीन लोग जख्मी हैं. जबकि इतने ही लोग लापता बताए जा रहे हैं. रात में रेस्क्यू का काम रोक दिया जा रहा है ताकि सुबह यह काम आसानी से हो सके. इलाके में अभी बिजली नहीं है. 

Advertisement

Alaska Landslide

जियोलॉजिस्ट और वैज्ञानिक भी बचावकर्मियों की मदद कर रहे हैं. इस बस्ती को 19वीं सदी में रूसी लोगों ने बसाया था. पहले यहां पर स्थानीय लिगिंत लोग रहते थे. ये अलास्का के पैनहैंडल इलाके में आने वाले रैंजेल आइलैंड का हिस्सा है. रैंजेल अलास्का के दो और कस्बों से जुड़ा है. लेकिन सिर्फ हवाई जहाज और नाव के जरिए. 

फिलहाल रैंजेल कस्बा अलास्का के बाकी जगहों से कट गया है. कुछ और इलाकों में भी भूस्खलन हुआ है लेकिन वहां से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement