scorecardresearch
 

अंतरिक्ष में तारों को घुमा रही है इंटेलिजेंट एलियन सभ्यता, स्टडी में दावा

एक हैरतअंगेज स्टडी सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अंतरिक्ष में जो तारे तेज गति से चल रहे हैं, उन्हें इंटेलिजेंट एलियन सभ्यता चला रही है. एलियन सभ्यता ने अपने ग्रह को तेज गति में चलने वाले यान में बदल दिया है. ताकि एक गैलेक्सी से दूसरी गैलेक्सी में जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. नए स्पेसक्राफ्ट न बनाने पड़े.

Advertisement
X
ब्रसेल्स के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है अंतरिक्ष में तेज गति से चलने वाले तारों के पीछे एलियंस का हाथ है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)
ब्रसेल्स के एक वैज्ञानिक ने यह दावा किया है अंतरिक्ष में तेज गति से चलने वाले तारों के पीछे एलियंस का हाथ है. (प्रतीकात्मक फोटोः गेटी)

अंतरिक्ष में जो तारे या ग्रह तेजी से आते-जाते दिख रहे हैं, उन्हें इंटेलिजेंट एलियन सभ्यता चला रही है. यानी उनके पायलट एलियन हैं. ये दावा किया गया है एक नई स्टडी में. जिसमें यह भी कहा गया है कि इन एलियंस ने अपने तारों और ग्रहों को ही स्पेसक्राफ्ट में बदल दिया है. ताकि अलग एलियनशिप न बनानी पड़े. 

Advertisement

स्टडी के मुताबिक जहां जाना हो, अपने ग्रह को ही लेते चलो. लेकिन इस तरह के स्टार सिस्टम कुछ ही हैं. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये बेहद एडवांस एलियन सभ्यताएं हैं जो आकाशगंगाओं के बीच यात्रा करती है. इसके लिए वो अपने बाइनरी स्टार सिस्टम को ट्रैवल कराती हैं. यानी उनके ग्रह और उसके तारे को. 

यह भी पढ़ें: हमारी गैलेक्सी के बाहर मौजूद तारे की पहली क्लोज-अप तस्वीर मिली... मौत के करीब है 'महाशैतान'

Aliens Driving Fastest Stars

 वैज्ञानिकों का मानना है कि जो सभ्यताएं अंतरिक्ष में बहुत समय से हैं, उन्हें ये प्रेरणा बहुत पहले मिल गई होगी कि उन्हें गैलेक्सियों के बीच यात्रा करनी चाहिए. या वो किसी फट रहे सुपरनोवा से बचने के लिए निकले होंगे. या फिर प्राकृतिक स्रोतों की खोज में निकले होंगे. लेकिन दिक्कत है अंतरिक्ष में दूरी को लेकर. 

Advertisement

तारे के साथ अपने ग्रह को भी घूमा रहे एलियन

तारों के बीच में... आकाशगंगाओं के बीच यात्रा करने में काफी ज्यादा दूरी होती है. अधिक समय लगता है. अपना सिस्टम छोड़कर दूसरे सिस्टम में जाने के बजाय एलियन सभ्यताओं ने अपने सिस्टम को ही एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का सिस्टम डेवलप कर लिया. वो अपने तारे और ग्रह को अपने साथ लेकर घूम रहे हैं.  

यह भी पढ़ें: तबाही के सीक्रेट प्लान का खुला राज- 'हां, कर रहे थे नई हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग...', यूक्रेन में हमला कर बोला रूस

Aliens Driving Fastest Stars

बिना किसी आर्टिफिशियल सपोर्ट के यात्रा

अंतरिक्ष विज्ञानियों ने जांच की तो पता चला कि जो तारे हाइपरवेलोसिटी में चलते हैं. यानी बेहद तेज गति में उन्हें जानबूझकर एलियन सभ्यताएं धकेल रही हैं. जिसमें किसी तरह का आर्टिफिशियल सपोर्ट नहीं है. इसलिए यह मामला और भी जटिल और गूढ़ हो जाता है. 

चुंबकीय क्षेत्र को बनाया जा रहा है ईंधन

नई स्टडी Vrije University के फिलॉस्फर क्लेमेंट विडाल ने की है. ये यूनिवर्सिटी बेल्जियम के ब्रसेल्स में है. इस स्टडी को अब तक पीयर-रिव्यू नहीं किया गया है. उन्होंने एक मॉडल सिस्टम बनाया, जिसमें कम मास का न्यूट्रॉन स्टार अपने तारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. इस मॉडल से यह कॉन्सेप्ट आया कि तारों की यात्रा हो सकती है. ये यात्रा चुंबकीय क्षेत्र का लाभ उठाते हुए पूरी हो रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement