scorecardresearch
 

Alien Earthworms: पूरे उत्तरी अमेरिका में फैल गए हैं आक्रामक प्रजातियों के 'एलियन केंचुए'

वैज्ञानिकों का कहना है कि विदेशी केंचुओं की कई आक्रामक प्रजातियां उत्तरी अमेरिका पर कब्जा कर रही हैं. ये केंचुए न सिर्फ जंगलों बल्कि पूरे ग्रह के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
अमेरिका में बाहरी केंचुओं की तादात सबसे ज्यादा है (Photo: Getty)
अमेरिका में बाहरी केंचुओं की तादात सबसे ज्यादा है (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जंगलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं केंचुए
  • अमेरिका में केंचुओं की कई आक्रामक प्रजातियां

अमेरिका में पाए जाने वाले ज्यादातर केंचुओं की उत्पत्ति विदेशों में हुई है. इसलिए, इन्हें एलियन केंचुए (Alien earthworms) कहा जाता है. 10,000 से भी ज्यादा साल पहले, प्लेइस्टोसिन हिमयुग (Pleistocene ice age) में ग्लेशियरों की वजह से अमेरिकी केंचुए लगभग समाप्त हो गए थे. लेकिन आज, पेन्सिलवेनिया के उत्तर में पाए जाने वाले केंचुओं की लगभग सभी प्रजातियां बाहरी हैं.

Advertisement

1600 के दशक में, यूरोप में बसने वाले शुरुआती लोगों के साथ, नए केंचुए उत्तरी अमेरिका की ओर पलायन करने लगे. वे जहाज गिट्टी या पेड़-पौधों की जड़ों के ज़रिए वहां पहुंचे. यूरोपीय केंचुए बगीचों और जंगलों की ऊपरी मिट्टी में खूब फले फूले. अगर कोई देशी केंचुए होते, तो वे ज़मीन के अंदर रहते. 

alien earthworm
अमेरिका में केचुओं की आक्रामक प्रजातियां बहुत ज्यादा हैं (Photo: Getty)

जंगलों के लिए केंचुए खतरनाक हो सकते हैं 

हालांकि किसान तो यही चाहते हैं कि उनकी मिट्टी में केंचुए हों. लेकिन, विडंबना यह है कि केंचुओं की जो खासियत बगीचों के लिए फायदेमंद है, वही उन्हें जंगलों के लिए खतरनाक बनाती हैं. वे खेती की मिट्टी में वायु का संचार करने में मदद करते हैं, जिससे पौधों को पोषक तत्व उपलब्ध होते हैं. लेकिन जंगल के मामले में थोड़ा फर्क है. जंगल में केंचुए जब यही काम करते हैं तो वहां कटाव (erosion) होता है. इस प्रक्रिया से न सिर्फ जंगल को खतरा होता है, बल्कि पक्षियों और लोगों के लिए भी खतरा हो सकता है.

Advertisement

SERC के वैज्ञानिकों ने इन विदेशी केंचुओं के रहस्य जानने के लिए शोध किया. टीम ने पाया कि केंचुओं के लिए युवा वन सबसे ज्यादा अनुकूल होते हैं. केंचुए वहां के पेड़ों के पत्तों के कूड़े को पसंद करते हैं, जैसे कि ट्यूलिप और पॉपलर. जबकि पुराने जंगलों में ओक, बीच और हिकॉरी पेड़ों की पत्तियों का कूड़ा उन्हें कम स्वादिष्ट लगता है. इसका मतलब है कि पुराने जंगल हटाकर, मनुष्य अनजाने में केंचुओं और बाकी आक्रामक प्रजातियों के लिए जमीन की संवेदनशीलता को बढ़ा देते हैं.

alien earthworm
 केंचुए जंगलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं (Photo: Getty)

केंचुओं की वजह से कार्बन हो सकती है ज्यादा

एक और अहम मुद्दा है- जलवायु परिवर्तन. पृथ्वी पर 2.5 ट्रिलियन टन मिट्टी में कार्बन मौजूद है. शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि जब केंचुए मिट्टी को मथते और चबाते हैं, तो मिट्टी में कार्बन जमा करने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे फायदेमंद हैं या हानिकारक.

चीजें डीकंपोज़ होकर वातावरण में CO2 छोड़ती है. केंचुए कम समय में ही इस प्रक्रिया को तेज करने लगते हैं. वे लकड़ी और पत्तियों के कूड़े के डीकंपोज़ीशन को तेज कर देते हैं, जिससे माइक्रोब्स पहले से ज्यादा CO2 छोड़ने लगते हैं. 

 

हालांकि, टीम का मानना ​​​​है कि लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो इसका असर ठीक उल्टा हो सकता है. केंचुए जिस मिट्टी को खाते हैं उसे कास्ट के रूप में बाहर निकाल देते हैं. ये सामान्य मिटटी के मुकाबले थोड़ी कठोर गोलियों के रूप में दिखती हैं. ये कास्ट डीकंपोज़ होने में ज्यादा समय लेते हैं, इसलिए इनमें मौजूद कार्बन ज्यादा समय तक जमीन में रह सकता है.

Advertisement

दूसरे शब्दों में, एलियन केंचुए पूरे ग्रह के साथ-साथ खास जंगलों को भी खतरे में डाल सकते हैं या ये भी हो सकता है कि ये अप्रत्याशित सहयोगी के रूप में सामने आएं.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement