साल 1906 को एस्ट्रोनॉमर पर्सिवल लोवेल ने प्लैनेट एक्स की खोज करनी शुरू की थी. यह उनकी कल्पना मात्र थी. क्योंकि उन्हें नेपच्यून और यूरेनस की कक्षाओं में कुछ गड़बड़ी दिखी थी. इसलिए वो मानते थे कि नेपच्यून के आगे भी कोई ग्रह है. जिसका नाम उन्होंने प्लैनेट एक्स दिया था. हालांकि उनकी कल्पना 1930 में प्लूटो की खोज से सच हुई.
हैरानी इस बात की थी प्लूटो आकार में बेहद छोटा है. साथ ही वह एक ड्वार्फ प्लैनेट है. उसके गुरुत्वाकर्षण में इतनी ताकत नहीं कि वह नेपच्यून के ऑर्बिट में किसी तरह का बदलाव कर सके. ऐसा नहीं है कि वैज्ञानिकों ने अन्य ग्रहों की खोज बंद कर दी है. एक नई स्टडी के मुताबिक सौर मंडल के बाहरी कोने पर एलियन प्लैनेट हो सकता है.
शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने हाल ही में हमारे सौर मंडल के शुरुआती समय का मैकेनिकल सिमुलेशन मॉडल बनाया. उन्हें पता चला कि ऊर्ट क्लाउड (Oort Cloud) में एक या उससे ज्यादा ग्रह फंसे हो सकते हैं. नासा के मुताबिक ये ऐसे बर्फीली आकृतियां हैं, जो हमारे सूरज से करोड़ों-अरबों किलोमीटर दूर हैं.
अभी इस स्टडी का पीयर रिव्यू नहीं हुआ है. यह रिसर्च पेपर arXiv में प्रकाशित हुआ है. करीब 4.5 बिलियन साल पहले यानी 450 करोड़ साल पहले हमारे सौर मंडल के बनने की शुरुआत हुई. ग्रैविटी की वजह से गर्म गैस के गुबार आपस में जुटने लगा. लेकिन इसी दौरान बड़े ग्रहों को बनाने वाला मलबा सूरज की ग्रैविटी जोन से बाहर निकल गए.
वैज्ञानिक ऐसे भगोड़े ग्रहों को कई दशकों से खोज रहे हैं. लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस चीज की आशंका 0.5% है कि हमारे सौर मंडल से कोई ग्रह बाहर निकल कर ऊर्ट क्लाउड मे जाकर फंस गया हो. लेकिन हैरानी तब हुई, जब नेपच्यून जैसे ग्रहों की खोज हुई. जो दूसरे सौर मंडल से आकर हमारे सौर मंडल या उसके आसपास फंस गए हैं. ये ग्रह ऊर्ट क्लाउड में सौर मंडल के चारों तरफ चक्कर लगा रहे हैं.
इसकी घटना की संभावना 7 फीसदी है. इसलिए एस्ट्रोनॉमर्स को लगता है कि पर्सिवल लोवेल की प्लैनेट एक्स की थ्योरी सच हो सकती है. ये हो सकता है कि हमारे सौर मंडल के आखिरी कोने पर कोई एलियन ग्रह मौजूद हो, जिसके गुरुत्वाकर्षण की वजह से नेपच्यून ग्रह का ऑर्बिट बिगड़ा हुआ है.
A 'captured' alien planet may be hiding at the edge of our solar system — and it's not 'Planet X' https://t.co/c3q1Qruyow
— Live Science (@LiveScience) June 27, 2023
शोधकर्ताओं का मानना है कि ऊर्ट क्लाउड में ढेर सारे छोटे बर्फीली वस्तुओं का जमावड़ा है. ऊर्ट क्लाउड का आकर इतना बड़ा है कि उसके अंदर मौजूद ग्रहों या पत्थरों के बारे में शायद हम कभी नहीं जान पाएंगे. इसलिए सिर्फ यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां पर कोई एलियन ग्रह हो सकता है.