मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तानी इलाके में मौजूद है केव ऑफ स्वीमर्स (Cave Of Swimmers) यानी तैराकों की गुफा. असल में यह गुफाओं में बनाई गई रॉक पेंटिंग की वजह से प्रसिद्ध है. यह पेंटिंग उस समय के तैराक लोगों ने बनाई थी. यहां कई पेंटिंग्स हैं लेकिन एक खास पेंटिंग वो है, जिसमें दो लोग तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं.
माना जाता है कि इस पेंटिंग को 6 से 9 हजार साल पहले बनाया गया था. उस समय सहारा रेगिस्तान समंदर था. वह सूखा नहीं था. वहां सिर्फ रेत ही रेत नहीं थी. हरियाली थी. असल में यह पेंटिंग सैंडस्टोन से भरे गिल्फ कीबर पठार पर मौजूद एक गुफा में है. यह पठार दक्षिण-पश्चिम मिस्र से दक्षिण-पूर्व लीबिया तक फैला है.
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर कहां से आया 'कुत्ता'... ग्रैविटी मैप में रहस्यमयी 'Martian Dog' देख वैज्ञानिक हैरान
यहां और भी ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि इस इलाके में भारी मात्रा में पानी मौजूद था. यह बंजर और सूखी धरती नहीं थी. इस जगह की खोज सबसे पहले 1926 में यूरोपियन कार्टोग्राफ्र लास्लो अलमासी ने किया था. जब उन्होंने दो छिछली गुफाएं इन पठारों पर देखीं. उनमें इंसानों और जानवरों पर बनाई गई पेंटिंग मौजूद थी.
लेकिन एक ही पेंटिंग ने सबको अपनी ओर खींच लिया. ये पेंटिंग थी एक जोड़ा इंसानों की जो तैर रहे थे. जांच करने पर पता चला कि जिस समय यह पेंटिंग बनाई गई थी. उस समय सहारा रेगिस्तान में समंदर था. या फिर पानी के बहुत सारे स्रोत थे.