scorecardresearch
 

पक्षी और डायनासोर के मेल से बना था ये प्राचीन जीव, जीवाश्म देखकर वैज्ञानिक हैरान

चीन से एक अजीब जानवर का जीवाश्म मिला है जो वैज्ञानिकों के लिए किसी पहेली से कम नहीं हैं. यह अजीब जीवाश्म किसी पक्षी की तरह दिखने वाले जानवर का है, लेकिन इसकी खोपड़ी एक डायनासोर की है. पक्षी और डायनासोर की विशेषताएं एक ही जीव में होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है.

Advertisement
X
खोपड़ी डायनासोर की और शरीर पक्षी की तरह (Photo: Zhao Chuang Wang)
खोपड़ी डायनासोर की और शरीर पक्षी की तरह (Photo: Zhao Chuang Wang)

अब इस बात को स्वीकार किया जा चुका है कि पक्षी डायनासोर के वंशज हैं, लेकिन एक अजीब जानवर का जीवाश्म वैज्ञानिकों के सामने किसी पहेली से कम नहीं हैं. यह अजीब जीवाश्म किसी पक्षी की तरह दिखने वाले जानवर का है, लेकिन इसकी खोपड़ी एक डायनासोर की है. 

Advertisement

नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन (Nature Ecology & Evolution) में प्रकाशित शोध के मुताबिक, यह जीवाश्म चीन से मिला है, जो 12 करोड़ साल पुराना और क्रिटेशियस (Cretaceous) काल का है. इसकी खोपड़ी डायनासोर जैसी है, जबकि बाकी का हिस्सा आधुनिक पक्षियों के समान है. इस जीवाश्म का नाम क्रेटोनविस झूई (Cratonavis zhui) है. यह इसलिए भी अजीब है, क्योंकि इसकी विशेषताएं, प्राचीन पक्षियों से अलग हैं.

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (CAS) के इंस्टीट्यूट ऑफ वर्टेब्रेट पेलियोन्टोलॉजी एंड पेलियोएंथ्रोपोलॉजी (IVPP) के जीवाश्म विज्ञानियों ने एक हाई-रिज़ॉल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी (CT) स्कैनर का इस्तेमाल करके, इस जीवाश्म को स्कैन किया. स्कैनर से मिली तस्वीरों का उपयोग करके, उन्होंने जीवाश्म की सभी हड्डियां हटाकर उन्हें एक साथ जोड़ने की कोशिश की.

cratonavis zhui
हाई-रिज़ॉल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी से की गई स्कैनिंग (Photo: Wang Min)

प्राचीन कंकाल को जोड़न पर उन्हें एक ऐसा कंकाल मिला जो टायरानोसॉरस रेक्स (Tyrannosaurus rex) से काफी मिलता-जुलता था, पक्षी से नहीं. CAS के पेलियोन्टोलॉजिस्ट झिहेंग ली (Zhiheng Li) का कहना है कि जीवाश्म की खोपड़ी बताती है कि क्रेटोनविस जैसे अधिकांश क्रेटेशियस पक्षी, ब्रेनकेस और निचले जबड़े के हिसाब से अपने ऊपरी बिल को स्वतंत्र रूप से हिला नहीं कर सकते थे. 

Advertisement

एक पक्षी के कंकाल के साथ एक डायनासोर की कम हिलने-डुलने वाली खोपड़ी का असामान्य मेल, पक्षियों के शुरुआती डाइवर्सिफिकेशन में बदलाव की अहमियत पर पहले किए गए शोधों को बल देता है. डायनासोर के फैमिली ट्री पर नजर डालें, तो  क्रेटोनाविस, लंबी पूंछ वाले और रेप्टाइल जैसे आर्कियोप्टेरिक्स और ऑर्निथोथोरेस के बीच आता है, जिनमें पहले से ही आधुनिक पक्षियों के कई लक्षण विकसित हो गए थे.

दिलचस्प बात यह भी है कि क्रेटोनविस जीवाश्म में आश्चर्यजनक रूप से लंबी स्कैपुला और पहली मेटाटार्सल (पैर की हड्डी) है. ये वो विशेषताएं हैं जो शायद ही कभी पक्षियों के डिनो-पूर्वजों के जीवाश्मों में देखी जाती हैं और आधुनिक पक्षियों में तो ये पूरी तरह से गायब हैं.

 

लम्बी स्कैपुला को पहले क्रिटेशियस (Cretaceous) पक्षियों जैसे यिक्सिओर्निस (Yixianornis) और अप्सराविस (Apsaravis) में देखा गया है. क्रेटोनविस की लंबी स्कैपुला शायद इसलिए थी क्योंकि इसमें कोई ब्रेस्टबोन नहीं थी.

क्रेटोनाविस झूई का शरीर जानवरों की दो श्रेणियों के बीच एक अहम कदम कम है. इससे पक्षियों में हुए परिवर्तन को गहराई से समझा जा सकता है. शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि उन्हें और भी डिनो सिर वाले पक्षी मिल सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement