scorecardresearch
 

Rome: 2000 साल पुरानी कुत्ते के सिर वाली मूर्ति मिली

रोम में पुरातत्वविदों ने हाल ही में एक सड़क की खुदाई के दौरान प्राचीन टेराकोटा की मूर्ति खोजी. यह मूर्ति एक कुत्ते की है. हथेली के आकार की इस मूर्ति में कुत्ते का सिर दिख रहा है. जिसके पैने कान है. साथ ही ढेर सारे लंबे बाल हैं जो उसके कंधों तक लटक रहे हैं. इसके सीने पर किसी तरह का निशान है, जो उसके अगले पंजों के बीच में लटक रहा है.

Advertisement
X
सड़क की खुदाई में निकली ये खूबसूरत मूर्ति. (फोटोः इटली सांस्कृतिक मंत्रालय/फाबियो कैरिशया)
सड़क की खुदाई में निकली ये खूबसूरत मूर्ति. (फोटोः इटली सांस्कृतिक मंत्रालय/फाबियो कैरिशया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्राचीन सैन्य मार्ग के किनारे 1.6 फीट नीचे मिली मूर्ति
  • छोटे-छोटे मकबरे और जले हुए गुंबद भी खोजे गए
  • एक युवा व्यक्ति की हड्डियां और कुछ बर्तन भी मिले

रोम में पुरातत्वविदों ने हाल ही में एक सड़क की खुदाई के दौरान प्राचीन टेराकोटा की मूर्ति खोजी. यह मूर्ति एक कुत्ते की है. हथेली के आकार की इस मूर्ति में कुत्ते का सिर दिख रहा है. जिसके पैने कान है. साथ ही ढेर सारे लंबे बाल हैं जो उसके कंधों तक लटक रहे हैं. इसके सीने पर किसी तरह का निशान है, जो उसके अगले पंजों के बीच में लटक रहा है. 

Advertisement

इटली के सांस्कृतिक मंत्रालय के आर्कियोलॉजी शाखा ने अपियो लैटिनो जिले के विया लुइगी तोस्ती शहर में एक सड़क की खुदाई कर रहे थे. मकसद था पानी की सप्लाई को ठीक करना. लेकिन कुत्ते के सिर वाली यह मूर्ति सड़क की सतह से करीब 1.6 फीट नीचे दबी मिली. इसके अलावा कुछ और प्राचीन वस्तुएं मिली हैं. जो पहले ईसापूर्व से लेकर पहली एडी तक के माने जा रहे हैं. 

तीन छोटे-छोटे मकबरे भी मिले

इसके अलावा इस सड़क के नीचे तीन छोटे-छोटे मकबरे भी मिले हैं. जो यह बताते हैं कि इस जगह पर प्राचीन रोम के समय की सड़क रही होगी. जिसकी उम्र करीब 2000 साल होगी. स्पेशल सुपरिटेंडेंट ऑफ आर्कियोलॉजी, फाइन आर्ट्स एंड लैंडस्केप ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है कि एक बार फिर रोम के प्राचीन इतिहास के सबूत मिले हैं. वह भी किसी शहर के अंदर. 

Advertisement

कभी लगी थी यहां पर भयानक आग

जहां पर कुत्ते के सिर वाली टेराकोटा की मूर्ति मिली है, उसी जगह सिरेमिक के कुछ बर्तन भी मिले हैं. साथ में एक युवा व्यक्ति की हड्डियां भी मिली हैं, जो इन सामानों के साथ दफनाया गया था. या मिट्टी में दब गया था. मकबरों के गुंबद पर जलने के निशान भी मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि यहां कभी भयानक आग लगी होगी. जिसकी वजह से प्राचीन रोम के लोगों ने इस स्थान को खाली छोड़ दिया होगा. 

प्राचीन सैन्य मार्ग के किनारे मिली मूर्ति

कुत्ते के सिर वाली मूर्ति को देखकर लगता है कि यह प्राचीन रोम के घरों के छतों पर बने ड्रेनेज सिस्टम के शुरुआत में सजाने के लिए लगाए जाते रहे होंगे. इस जगह से रोम का एक प्राचीन शहर करीब 200 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम है विया लैटिना. इस शहर को चौथी सदी ईसा पूर्व में बसाया गया था. यह एक प्रसिद्ध सैन्य मार्ग था. इसी शहर से निकला रास्ता ही इस कुत्ते की मूर्ति वाली जगह से गुजरा रहा होगा. 

इसके अलावा विया लुइगी तोस्ती शहर में कुछ और प्राचीन इमारतें मिली हैं, जिन्हें आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इसमें मकबरें, गुंबद, कब्रिस्तान, बर्तन, सिरेमिक बर्तन, मोजैक टाइल्स आदि शामिल हैं. पर्यटकों को जमीन के अंदर जाकर ये प्राचीन इमारतें देखने की व्यवस्था की गई है. 

Advertisement
Advertisement