scorecardresearch
 

शिवालिक पहाड़ियों से मिले छिपकलियों और सांपों के 91 लाख साल पुराने जीवाश्म

भारतीय शोधकर्ताओं को हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी सफलता मिली है. बिलासपुर की शिवालिक पहाड़ियों से प्राचीन छिपकलियों और सांपों के जीवाश्म (Fossils) मिले हैं. जो 91 लाख साल पुराने बताए जा रहे हैं. उस काल की जलवायु को समझने में ये जीवाश्म बहुत योगदान दे सकते हैं.

Advertisement
X
शिवालिक पहाड़ियों से मिले जीवाश्म
शिवालिक पहाड़ियों से मिले जीवाश्म

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की शिवालिक पहाड़ियों से शोधकर्ताओं को प्राचीन छिपकलियों और सांपों के जीवाश्म (Fossils) मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये जीवाश्म करीब 9.1 मिलियन, यानी 91 लाख साल पुराने हैं. इस खोज से वैज्ञानिकों को लाखों साल पहले की जलवायु के बारे में भी जानकारी मिली है.

Advertisement

छिपकली और पायथन सांप की रीढ़ की हड्डियों के जीवाश्मों (Fossils) शिवालिक पहाड़ियों के हरितल्यांगर (Haritalyangar) इलाके से पाए गए हैं. जब इन जीवाश्मो की जांच की गई तो शोधकर्ताओं को उस दौर के मौसम की भी जानकारी मिली.

fossil

उन्होंने पता लगाया कि इस क्षेत्र में, लाखों साल पहले की जलवायु और आज की जलवायु स्थिति समान है. यानी, अभी भी इस क्षेत्र का औसत वार्षिक तापमान लगभग 15 से 18.6 डिग्री सेल्सियस है, जैसे की 91 लाख साल पहले हुआ करता था.

पंजाब यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी विभाग से डॉ राजीव पटनायक ने आजतक को बताया कि आज से 91 लाख साल पहले वाले जीवाश्मों को बिलासपुर में खोजा गया है और खोज से पता चलता है कि शिवालिक के इस इलाके में पहले हरे-भरे जंगल हुआ करते थे, जो इन सांपों और छिपकलियों के रहने के लिए अपयुक्त थे. तब तापमान बिलकुल सही था, लेकिन जैसे-जैसे वातावरण में बदलाव आया, शिवालिक की ये पहाड़ी हरे भरे जंगल से घास के मैदान में बदल गई.

Advertisement

fossil

डॉ राजीव पटनायक ने बताया कि उस समय पर तामपान गर्म और नमी वाला रहा होगा, जबकि अब शिवालिक और उत्तर भारत में तापमान ठंडा और सूखा है. शोध में यह बात भी सामने आई है कि शिवालिक की पहाड़ियों में इस तापमान में ही अजगर, छिपकली और रेप्टाइल रह सकते हैं.

भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्त संस्थान वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़, पंजाब और कमेनियस यूनिवर्सिटी, स्लोवाकिया की ब्रातिस्लावा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के सहयोग से, पहली बार इस क्षेत्र से टैक्सा, वरानस, पायथन, एक अहानिकर (कोलब्रिड) और एक अन्य सांप का डॉक्यूमेंटेशन किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement