scorecardresearch
 

प्राचीन जबड़े की हड्डी से पता लगेगा, कैसे दिखते थे इंसानों के पूर्वज

स्पेन में एक साइट से पुरातत्वविदों को बेहद पुरानी हड्डी मिली है. यह हड्डी इंसान के जबड़े की बताई जा रही है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस हड्डी से यह पता किया जा सकता है कि इंसानों के पूर्वज कैसे दिखते थे.

Advertisement
X
जबड़े की हड्डी से पता लगेगा कैसे थे इंसानों के पूर्वज (Photo: Reuters)
जबड़े की हड्डी से पता लगेगा कैसे थे इंसानों के पूर्वज (Photo: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 लाख साल पुरानी हो सकती है जबड़े की हड्डी
  • हड्डी की सही उम्र का पता लगा रहे हैं वैज्ञानिक

स्पेन (Spain) में पुरातत्वविदों का कहना है कि उन्होंने एक प्राचीन जबड़े की हड्डी को खोजा है, जिनसे उन्हें यह पता लग सकता है कि यूरोप में इंसानों के पूर्वजों का चेहरा कैसा दिखता था. 

Advertisement

अटापुर्का फाउंडेशन (Atapuerca Foundation) की टीम का कहना है कि वैज्ञानिकों को जो जबड़े की हड्डी मिली है वह करीब 14 लाख साल पुरानी हो सकती है. इस हड्डी से हजारों सालों में इंसान के चेहरे में हुए विकास का भी पता चलेगा. 

उत्तरी स्पेन के बर्गोस प्रांत (Burgos province) में अटापुर्का पर्वत (Atapuerca Mountains) में गुफाओं के पास, एक इंसान के ऊपरी जबड़े (upper jaw) और गाल की हड्डी (cheekbone) के अवशेष पाया गया. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि वे अभी भी इस बात की खोज कर रहे हैं कि ये हड्डी असल में मानव के किस पूर्वज की हो सकती है. साथ ही वे हड्डी की सही उम्र का पता लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं. 

 

टीम के सदस्य जोस मारिया बरमूडेज़ डी कास्त्रो ने कहा 'हम कम से कम एक साल तक अपना शोध जारी रखेंगे, क्योंकि इस काम में कफी समय लगता है. हम यह कह सकते हैं कि हमें एक ऐसा जीवाश्म मिला है, जो बहुत महत्वपूर्ण और दिलचस्प है. यह यूरोप में रहने वाले शुरुआती इंसानों का हो सकता है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement