scorecardresearch
 

Astra रॉकेट का इंजन लॉन्च के 10 मिनट बाद हुआ फेल, नहीं ले जा सका NASA के सैटेलाइट

एस्ट्रा स्पेस (Astra Space) का रॉकेट ने सफल लॉन्चिंग की थी, लेकिन 10 मिनट बाद इंजन में खराबी आने की वजह से मिशन फेल हो गया. ये रॉकेट नासा के सैटेलाइट लेकर जा रहा था.

Advertisement
X
इस साल एस्ट्रा का ये दूसरा मिशन है जो असफल रहा (सांकेतिक फोटो: Twitter/Astra)
इस साल एस्ट्रा का ये दूसरा मिशन है जो असफल रहा (सांकेतिक फोटो: Twitter/Astra)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉन्च के 10 मिनट बाद फेल हो गया इंजन
  • सैटेलाइट लेकर जा रहा था रॉकेट

रविवार को रॉकेट फर्म एस्ट्रा स्पेस (Astra Space) का एक मिशन फेल हो गया. एस्ट्रा, छोटे तूफानों को मॉनिटर करने वाले नासा (NASA) के सैटेलाइट को ऑर्बिट में ले जा रहा था. लेकिन दूसरे चरण का बूस्टर इंजन अंतरिक्ष में जाते ही बंद हो गया और ये मिशन सफल नहीं हो सका. 

Advertisement

एस्ट्रा के Rocket 3.3 ने रविवार दोपहर 1:43 बजे, फ्लोरिडा में केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station) के लॉन्चपैड से सफल लॉन्चिंग की. लेकिन लिफ्टऑफ के करीब 10 मिनट बाद इंजन फेल हो गया. 

ASTRA ROCKET
  लॉन्च के 10 मिनट बाद फेल हो गया इंजन (Photo: Twitter/Astra)

एस्ट्रा की लाइवस्ट्रीम कमेंटेटर अमांडा डर्क फ्राई (Amanda Durk Frye) का कहना है कि ऊपरी चरण का इंजन जल्दी बंद हो गया, जिससे हम पेलोड को ऑर्बिट में नहीं पहुंचा सके. 

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की लिंकन लैब (Massachusetts Institute of Technology's Lincoln Laboratory) ने दो छोटी सैटेलाइट डिजाइन की थीं, जो ट्रॉपिकल स्टॉर्म सिस्टम (Tropical storm systems) में नमी और बारिश को माप सकती थीं. ये रॉकेट इन्हीं सैटेलाइट को लेकर जा रहा था. 

ये 6 सैटेलाइट का पहला बैच था जिसे ऑर्बिट में ले जाया जा रहा था. जिसके प्रबंधन की जिम्मेदारी नासा के पास है. बाकी के सैटेलाइट भी आने वाले समय में भेजे जाएंगे. 

Advertisement

 

इस साल एस्ट्रा का ये दूसरा मिशन है जो फेल हुआ है. यह नया रॉकेट 3.3 दो स्टेज वाला रॉकेट है. यह 150 किलो भार वाले सैटेलाइट को लो-अर्थ ऑर्बिट में ले जाने में  सक्षम है.

 

Advertisement
Advertisement