scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया नया सुपरकंप्यूटर, मरते हुए सुपरनोवा की ली शानदार तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया ने एक नया सुपरकंप्यूटर बनाया है. सेटोनिक्स नाम के इस कंप्यूटर ने मरते हुए सुपरनोवा की बेहद खूबसूरत तस्वीर ली है. यह सुपरनोवा करीब 10 लाख साल पुराना हो सकता है.

Advertisement
X
नए सुपरकंप्यूटर सेटोनिक्स ने ली तस्वीर (Photo: CSIRO ASKAP )
नए सुपरकंप्यूटर सेटोनिक्स ने ली तस्वीर (Photo: CSIRO ASKAP )
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरनोवा करीब 10 लाख साल पुराना
  • पृथ्वी से 10,000-15,000 प्रकाश-वर्ष दूर

ऑस्ट्रेलिया के एक नए सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम ने खत्म हो चुके सुपरनोवा (Supernova remnant) की बेहद शानदार तस्वीर ली है. नई पीढ़ी के रेडियो टेलीस्कोप जैसे ASKAP (Australian Square Kilometre Array Pathfinder) को सुपर कंप्यूटर पर चलने वाले बेहद सक्षम सॉफ़्टवेयर की ज़रूरत होती है. इसलिए पावसी सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च सेंटर (Pawsey Supercomputing Research Centre) ने सेटोनिक्स (Setonix) नाम का एक नया सुपरकंप्यूटर लॉन्च किया है.

Advertisement

ASKAP में 36 डिश एंटेना हैं जो एक टेलीस्कोप की तरह एक साथ काम करते हैं. इसे ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी CSIRO चलाती है. इसके द्वारा इकट्ठा किए गया डेटा, हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर के ज़रिए पावसी सेंटर में भेजा जाता है, जहां उसे प्रोसेस किया जाता है और तस्वीरों में बदला जाता है.

setonix
पावसी सुपरकंप्यूटिंग रिसर्च सेंटर ने सेटोनिक्स सुपरकंप्यूटर बनाया है

एक मरते हुए सितारे की तस्वीरें

सेटोनिक्स ने मरते हुए सुपरनोवा G261.9 + 5.5 की बेहद खूबसूरत तस्वीर ली है. यह सुपरनोवा करीब 10 लाख साल पुराना हो सकता है. यह हमसे 10,000-15,000 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है. हमारी आकाशगंगा में CSIRO रेडियो खगोल विज्ञानी एरिक आर हिल (Eric R. Hill) ने इसके बारे में पहली बार 1967 में, मरे हुए तारे के तौर पर बताया था. खत्म हो चुके सुपरनोवा (SNRs), मरने वाले तारों के शक्तिशाली विस्फोटों के अवशेष होते हैं. 

Advertisement

 

SNR G261.9+05.5 की तस्वीर देखने में भले ही सुंदर हो, लेकिनASKAP के एस्ट्रोनॉमी सर्वे से डेटा की प्रोसेसिंग भी सुपरकंप्यूटर सिस्टम को जांचने का एक शानदार तरीका है. सुपरकंप्यूटर से डेटा प्रोसेसिंग काफी जटिल होती है. लेकिन सेटोनिक्स के पास इस तरह की गहन प्रोसेसिंग के लिए पर्याप्त संसाधन हैं. सेटोनिक्स के लिए यह कदम दो चरणों में से केवल पहला है, दूसरा इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement