अपने पहले प्राइवेट एस्ट्रोनॉट मिशन (Private astronaut mission) के बाद Axiom Space एक बार फिर अपना दूसरा मिशन लॉन्च करने जा रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो, अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचने के लिए, दूसरा मिशन करीब एक महीने के बाद, यानी 8 मई को लॉन्च होगा.
ह्यूस्टन Axiom Space ने घोषणा की है कि वह अपना एक्स-2, यानी दूसरा प्राइवेट एस्ट्रोनॉट मिशन, 8 मई को लॉन्च करने जा रहा है. इस मिशन के तहत, फ्रीडम (Freedom) नाम के स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल (SpaceX Dragon capsule) पर चार एस्ट्रोनॉट्स को ऑर्बिटिंग लैब में भेजेगा.

फ्लोरिडा में नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से फॉल्कन 9 रॉकेट से लिफ्टऑफ होना है. समय 8 मई की रात 10:43 बजे, ईडीटी (9 मई को 0243 जीएमटी) तय किया गया है. यह मिशन फॉल्कन 9 की पहली स्टेज के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन होगा, जबकि फ्रीडम के लिए दूसरा, जिसने नासा के लिए के लिए स्पेसएक्स के क्रू-4 एस्ट्रोनॉट मिशन को पहली बार ISS पहुंचाया था.
ये चारों एस्ट्रोनॉट लॉन्च के करीब 37 घंटे बाद, 10 मई को सुबह 11:40 बजे ईडीटी (1540 जीएमटी) अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे. नासा के ISS प्रोग्राम मैनेजर जोएल मोंटालबानो (Joel Montalbano) का कहना है कि इस क्रू को 10 दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर डॉक किया जाएगा. इस दौरान वे 20 से ज़्यादा रिसर्च एक्सपेरिमेंट करेंगे.

Ax-1 के 13 महीने बाद Ax-2 लॉन्च होगा. Ax-1 ने पहली बार ISS पर पूरी तरह से निजी अंतरिक्ष यात्री दल भेजा था. Ax-1 की तरह ही Ax-2 की कमान नासा की पूर्व एस्ट्रोनॉट पैगी व्हिटसन संभालेंगी, जो Axiom Space में काम करती हैं. इन्होंने किसी भी अन्य अमेरिकी से ज़्यादा अंतरिक्ष में कुल 665 दिन बिताए हैं.
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब पहली बार स्पेस स्टेशन पर भेजेगा महिला एस्ट्रोनॉट
इस मिशन से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. कहा ये भी जा रहा है कि Ax-2 अपना इतिहास रचेगा. क्रू के दो साथी रेयाना बरनावी और अली अलकारनी, सऊदी अरब की पहली एस्ट्रोनॉट क्लास के सदस्य हैं. बरनावी अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली सऊदी महिला होंगी. ये दोनों स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले सऊदी अरब के पहले एस्ट्रोनॉट होंगे. ये दोनों ही मिशन के स्पेशलिस्ट होंगे. जबकि क्रू के तीसरे सदस्य हैं जॉन शॉफनर, जो पैसा खर्च करके अंतरिक्ष की यात्रा पर हैं, वे Ax-2 के पायलट के रूप में काम करेंगे.