दक्षिण कोरिया (South Korea) के नेशनल स्पेस सेंटर के मुताबिक, उनके पहले लूनर ऑर्बिटर दनूरी (Lunar orbiter Danuri) ने चंद्रमा की सतह (Moon's surface) और पृथ्वी (Earth) की कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भेजी हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.
स्थानीय भाषा में दनूरी (Danuri) दो शब्दों यानी 'Moon' और 'enjoy' को मिलाकर बनाया गया है. दनूरी को अगस्त 2022 में, अमेरिका से स्पेसएक्स रॉकेट से लॉन्च किया गया था. दनूरी ने पिछले महीने ही चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया है.
कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट कारी (Korea Aerospace Research Institute- KARI) ने एक बयान जारी कर बताया है कि दनूरी ने ये तस्वीरें 24 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच ली थीं. ये तस्वीरें चंद्रमा की सतह और पृथ्वी की हैं. इन्हें चंद्रमा से 120 किलोमीटर ऊपर से भी कम दूरी से लिया गया है.
बताया जा रहा है कि साल 2032 में प्रस्तावित चंद्रमा मिशन के लिए संभावित लैंडिग साइटों को चुनने में इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल किया जाएगा. कारी ने बताया कि दनूरी हर दो घंटे में चंद्रमा का एक चक्कर लगा रहा है.
ऑर्बिटर अगले महीने अपना साइंटिफिक मिशन (Scientific mission) शुरू करेगा, जिसमें चंद्रमा की सतह का विश्लेषण, मैपिंग (Mapping) और चुंबकीय शक्ति (Magnetic strength) और गामा किरणों (Gamma rays) को मेज़र करना शामिल है.
दनूरी पृथ्वी पर तस्वीरें और वीडियो ट्रांसमिट करके, एक्सपरिमेंटल स्पेस इंटरनेट टेक्नोलॉजी की भी जांच करेगा.
Breathtaking Views of Earth, Moon Revealed by Danuri Lunar Orbiter https://t.co/v7DRgWHNEL
— ScienceAlert (@ScienceAlert) January 4, 2023
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल (Yoon Suk-yeol) ने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में 'ऐतिहासिक क्षण' के रूप में दनूरी की उपलब्धियों की सराहना की है.
दक्षिण कोरिया ने साल 2032 तक चंद्रमा पर और साल 2045 तक मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यान उतारने की योजना बनाई है. कारी ने बताया कि कोरिया के पास, इन दोनों मिशन के अलावा, बाहरी अंतरिक्ष से जुड़ी और भी महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं.