scorecardresearch
 

वैज्ञानिकों ने बनाया खास बायोनिक हाथ, किसी भी तरह के मूवमेंट करने में सक्षम

दिव्यांगों के लिए खुशखबरी है. आप जैसा मूवमेंट चाहेंगे वैसा इस बायोनिक हाथ में अपडेट कर सकते हैं. वह भी कहीं से भी. सिर्फ इसे बनाने वाली कंपनी को बोलकर. इस हाथ का सफल उपयोग कर रही हैं ऑस्ट्रेलिया की पैरालम्पियन जेसिका स्मिथ.

Advertisement
X
ये है वो बायोनिक हाथ जो ब्रिटिश कंपनी Covvi ने पैरालम्पियन जेसिका स्मिथ को दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)
ये है वो बायोनिक हाथ जो ब्रिटिश कंपनी Covvi ने पैरालम्पियन जेसिका स्मिथ को दिया है. (फोटोः रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलियाई पैरालम्पियन कर रहीं हैं उपयोग
  • ब्रिटिश कंपनी ने बनाया अपडेट होने वाला हाथ

ऑस्ट्रेलियन तैरान जेसिका स्मिथ का बचपन से ही प्रोस्थेटिक्स (Prosthetics) हाथ के साथ संबंध सही नहीं रहा. वो हमेशा परेशान होती रहीं. साल 2004 की एथेंस पैरालम्पियन बिना बाएं हाथ के पैदा हुई थीं. लेकिन घर वालों ने प्रोस्थेटिक हाथ लगवाए. लेकिन इस हाथ पर मानसिक नियंत्रण नहीं होने की वजह से इससे हादसे हो जाते थे. जेसिका के प्रोस्थेटिक हाथ से गर्म दूध गिरने से वो 15 फीसदी जल भी चुकी थीं. फिर उनकी इस समस्या को एक ब्रिटिश कंपनी ने बतौर चुनौती लिया. 

Advertisement
अब इस बायोनिक हाथ की मदद से जेसिका कई तरह के काम कर पा रही है. (फोटोः रॉयटर्स)
अब इस बायोनिक हाथ की मदद से जेसिका कई तरह के काम कर पा रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में मौजूद ब्रिटिश कंपनी Covvi ने जेसिका स्मिथ को एप्रोच किया. कंपनी ने एक बायोनिक हाथ (Bionic Hand) बनाया था. जो कहीं से भी अपडेट किया जा सकता था. यानी आपकी जरुरत के हिसाब से उसे नया काम सिखाया जा सकता है. 37 वर्षीय जेसिका को इस साल अप्रैल में यह नया बायोनिक हाथ लगाया गया. इस हाथ को लेकर भावनात्मक रूप से परेशान रहीं जेसिका ने इस बायोनिक हाथ का चैलेंज स्वीकार किया. 

अब जेसिका अपने बायोनिक हाथ से अपना मेकअप तक कर लेती है. मनमाफिक काम अपने हिसाब से. (फोटोः रॉयटर्स)
अब जेसिका अपने बायोनिक हाथ से अपना मेकअप तक कर लेती है. मनमाफिक काम अपने हिसाब से. (फोटोः रॉयटर्स)

बायोनिक हाथ (Bionic Hand) कंधे के पास से मांसपेशियों में पैदा होने वाली इलेक्ट्रिकल तरंगों की गणना के आधार पर हाथ के ऊपरी हिस्से मोटर्स को चलाती है. जिससे हाथ वो काम करता है, जो आप मन में सोच रहे होते हैं. जैसे- ग्लास पकड़ना, दरवाजे खोलना या अंडों को संभालकर पकड़ना. यानी जितनी ऊर्जा आपने अपने मन में सोची, बायोनिक हाथ उतनी ही ऊर्जा उस काम के लिए लगाएगा. 

Advertisement
इस बायोनिक हाथ में लगे चिप में नए मूवमेंट को अपडेट कर दिया जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)
इस बायोनिक हाथ में लगे चिप में नए मूवमेंट को अपडेट कर दिया जाता है. (फोटोः रॉयटर्स)

Covvi को साइमन पोलार्ड ने पांच साल पहले स्थापित किया था. उन्होंने इन हाथों में ब्लूटूथ डिवाइस जोड़ा ताकि दूर से इसे अपडेट किया जा सके. साइमन ने कहा कि हम चाहते थे कि हमारी कंपनी का हर बायोनिक हाथ अपने शरीर यानी कस्टमर के मन मुताबिक काम करे. उसे हम कहीं से भी अपडेट कर सकें. आज हमारे पास पूरी दुनिया में 27 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. ये ऑस्ट्रेलिया, चीन और अमेरिका में भी हैं. 

बायोनिक हाथ को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स और सेहत जांचने के लिए यंत्र भी मिलता है. (फोटोः रॉयटर्स)
बायोनिक हाथ को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स और सेहत जांचने के लिए यंत्र भी मिलता है. (फोटोः रॉयटर्स)

जेसिका स्मिथ जो अब एक स्पीकर और बच्चों के लिए लिखने वाली लेखक हैं, उन्होंने कहा कि Covvi अब उनके लिए अलग तरह के मूवमेंट बना रहा है. मेरे पास हमेशा बच्चे रहते हैं. कुछ बेहद सौम्य तरीके से बात करते हैं. कुछ नहीं करते. लेकिन सब ये जरूर कहते हैं कि आपके हाथ का मूवमेंट ऐसा होना चाहिए. मैंने उसी समय Covvi को रिक्वेस्ट भेजी और मुझे पता था कि वो पर्टिकुलर मूवमेंट मुझे अगले दो-तीन घंटे में मिल जाएगा. 

जेसिका ने बताया कि इस हाथ से न सिर्फ मेरा जीवन बदला है, बल्कि मेरे तीन बच्चों का भी. मेरे बच्चे समझते हैं कि मैं आधा रोबोट और आधा इंसान हूं.  बायोनिक हाथ (Bionic Hand) से मेरा सम्मान बढ़ा है. यह दिखने में भी खूबसूरत और आधुनिक लगता है. अब मैं अपने हाथ छिपाती नहीं हूं. उसे आराम से खुले में लेकर चलती हूं. 

Advertisement

Human Colony on Moon: चांद पर इंसानों के लिए रहने लायक जगह मिली

Advertisement
Advertisement