अक्टूबर 2018 में, एक छोटा तारा पृथ्वी से 66.5 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित आकाशगंगा (Galaxy) में एक ब्लैक होल (Black Hole) के बहुत करीब जाने पर टुकड़ों में बिखर गया था. यह घटना खगोलविदों के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी, क्योंकि रात के आकाश को स्कैन करते समय उन्हें ऐसी घटनाओं अक्सर दिखती हैं. लेकिन इस घटना के तीन साल बाद भी, वह ब्लैक होल फिर से आसमान को रोशन कर रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस ब्लैक होल ने कुछ नहीं निगला.
हाल ही में किए गए शोध से पता चलता है कि ब्लैक होल अब प्रकाश की गति की आधी गति से यात्रा करने वाले मैटीरियल को बाहर निकाल रहा है. लेकिन यह पता नहीं चला है कि इसमें इतने सालों की देरी क्यों हुई.
एस्ट्रोफिजिकल (Astrophysical) जर्नल में प्रकाशित शोध के लेखक और सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के रिसर्च एसोसिएट, यवेटे सेंडेस (Yvette Cendes) का कहना है कि हम हैरान हैं. इससे पहले किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं देखा था. उनका कहना है कि इस शोध के नतीजों से वैज्ञानिक ब्लैक होल के फीडिंग व्यवहार (Feeding behaviour) को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. सेंडेस इस व्यवहार की तुलना खाना खाने के बाद आई डकार से करते हैं.
टीम ने पिछले कुछ सालों में हुईं टाइडल डिसरप्शन की घटनाओं (TDE) की समीक्षा करते हुए कुछ असामान्य देखा. न्यू मैक्सिको में वेरी लार्ज एरे (VLA) के रेडियो डेटा से पता चला कि जून 2021 में, ब्लैक होल रहस्यमय तरीके से फिर से जीवित हो गया था. सेंडेस और उनकी टीम ने इस घटना की बारीकी से जांच की.
टीम ने VLA, चिली की LMA ऑब्ज़रवेटरी, दक्षिण अफ्रीका की MeerKAT, ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलियन टेलीस्कोप कॉम्पैक्ट ऐरे, चंद्रा एक्स-रे ऑब्ज़रवेटरी और अंतरिक्ष में नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्ज़रवेटरी का इस्तेमाल करके, प्रकाश की कई वेवलेंथ में टीडीई- AT2018hyz की जांच की और डेटा इकट्ठा किया.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोनॉमी के प्रोफेसर और स्टडी के सहलेखक एडो बर्जर (Edo Berger) का कहना है कि हम एक दशक से भी ज्यादा समय से रेडियो टेलीस्कोप के साथ TDE का अध्ययन कर रहे हैं. हम कभी कभी लगता है कि वे रेडियो तरंगों में चमकते हैं, क्योंकि पहले ब्लैक होल उन्हें निगल लेता है और बाद में उसे उगलता है. लेकिन AT2018hyz में पहले तीन सालों तक रेडियो तरंगे मौन थीं, और अब यह अब तक के देखे गए सबसे ज्यादा रेडियो ल्यूमिनस TDE बन गया है.
स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट में पोस्टडॉक्टरल फेलो और पेपर के सह-लेखक सेबेस्टियन गोमेज़ (Sebastian Gomez) का कहना है कि 2018 में जब उन्होंने पहली बार विज़िबल लाइट टैलिस्कोप से AT2018hyz का का अध्ययन किया, तब वह बहुत अनोखा था. गोमेज़ ने यह गणना करने के लिए सैद्धांतिक मॉडल का इस्तेमाल किया कि ब्लैक होल ने जिस तारे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, वह तारा हमारे सूर्य के द्रव्यमान का केवल दसवां हिस्सा था.
Astronomer here! My paper on this mysterious object has been published! TL;DR- we discovered a black hole that began an outflow of material TWO YEARS AFTER it shredded a star, and we don’t know why!https://t.co/FZIX0FJKJc
— Yvette Cendes (@whereisyvette) October 12, 2022
TDE प्रकाश उत्सर्जित करने के लिए जाने जाते हैं. जैसे ही कोई तारा ब्लैक होल के पास आता है, गुरुत्वाकर्षण बल तारे को फैलाना शुरू कर देता है. आखिरकार, मैटीरियल ब्लैक होल के चारों ओर फैलकर गर्म हो जाता है. इससे एक फ्लैश बनती है जिसे खगोलविद लाखों प्रकाश वर्ष दूर से भी देख सकते हैं.
कुछ स्पेगेटीफाइड सामग्री कभी-कभी वापस अंतरिक्ष में चली जाती है. खगोलविद इसकी तुलना ब्लैक होल से करते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे कुछ भी निगल सकते हैं. लेकिन उत्सर्जन, जिसे आउटफ्लो के तौर पर जाना जाता है, आमतौर पर TDE के बाद तुरंत विकसित होता है. सेंडेस कहते हैं कि ऐसा लगता है जैसे इस ब्लैक होल ने सालों पहले खाए गए तारे से कुछ मैटीरियल अचानक से बाहर उगल दिया है.
मैटीरियल का आउटफ्लो प्रकाश की गति से 50 प्रतिशत तेजी से यात्रा कर रहा है. ज्यादातर टीडीई के आउटफ्लो प्रकाश की गति से 10 प्रतिशत तेजी से यात्रा करते हैं. बर्जर का कहना है कि ऐसा पहली बार है कि हमने निगलने और उगलने बीच इतनी देरी देखी है. अगला कदम यह पता लगाना है कि क्या यह वास्तव में नियमित रूप से होता है.