scorecardresearch
 

Blue Dragon... ऐसा समुद्री जीव, जो अपने शिकार से चुरा लेता है जहर

ये बेहद खूबसूरत समुद्री जीव ब्लू ड्रैगन (Blue Dragon) है. यह समंदर की लहरों की मार तो नहीं झेल पाता लेकिन अपने शिकार का जहर तक चुरा लेता है. आइए जानते हैं इस शानदार और छोटे से समुद्री जीव के बारे में...

Advertisement
X
ये है ब्लू ड्रैगन, जो एक समुद्री स्लग है. यह बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ जहरीला भी होता है. (सभी फोटोः गेटी)
ये है ब्लू ड्रैगन, जो एक समुद्री स्लग है. यह बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ जहरीला भी होता है. (सभी फोटोः गेटी)

ये है ब्लू ड्रैगन. आमतौर पर हिंद महासागर, अटलांटिक और प्रशांत महासागर में मिलता है. यह अपने से छोटे लेकिन सिर्फ जहरीले जीवों को खाता है. जैसे पॉर्चुगीस मेनोवार. इसकी लंबाई ज्यादा से ज्यादा 1.2 इंच होती है. यह एक प्रकार का समुद्री स्लग (Sea Slug) है. 

Advertisement

इसे सी स्वैलो (Sea Swallow) या ब्लू एंजल (Blue Angel) भी कहते हैं. इसके पास विंग्स के तीन सेट होते हैं. जिन्हें सेराटा (Cerata) कहते हैं. इसलिए यह देखने में पोकेमॉन जैसा दिखता है. ब्लू ड्रैगन आमतौर पर समुद्री सतह पर रहता है. अपने चारों तरफ हवा का बुलबुला बनाकर रखता है. ताकि लहरों की मार से बच सके. 

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर, जिनसे कांपती है दुश्मन की रूह

blue dragon

ये बुलबुला वह अपने पेट से बनाता है, इसी के सहारे यह समुद्री सतह पर तैरता रहता है. समंदर में यह जीव उलटा तैरता है. इसका नीला रंग इसे समंदर के रंग के साथ मिला देता है. ताकि यह खुद को शिकार होने से बचा सके. इसके खाने में पॉर्चुगीस मनोवार, बाय-द-विंड-सेलर्स और वायलेट सी स्नेल शामिल होते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या है Agnibaan रॉकेट जिसका सेमी-क्रायोजेनिक इंजन से तीसरी बार प्रक्षेपण टला है?

blue dragon

आमतौर पर ये तीनों बेहद जहरीले होते हैं, लेकिन ब्लू ड्रैगन उनका जहर भी चुरा लेता है. इसके शरीर में कई डंक होते हैं. यह काफी ज्यादा जहरीला होता है. लेकिन इसके जहर से इंसानों को कोई खतरा नहीं होता. हालांकि इसका डंक लग जाए तो दर्द बहुत ज्यादा होता है. इसलिए इससे दूर रहने में ही भलाई होती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement