scorecardresearch
 

दुश्मन देशों पर नजर रखने के लिए ब्रिटेन ने लॉन्च किया पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट

ब्रिटेन ने देश के दुश्मनों पर नजर रखने के लिए अंतरिक्ष में अपना पहला जासूसी सैटेलाइट छोड़ दिया है. इसके अलावा यह सैटेलाइट प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन पर भी नजर रखेगा. इसका नाम है - Tyche Satellite. इस समय मिडिल-ईस्ट और रूस-यूक्रेन में जो हालात है, उसके हिसाब से इंग्लैंड का यह कदम सही जान पड़ता है.

Advertisement
X
ये है यूके का वो जासूसी सैटेलाइट जिसे अंतरिक्ष में तैनात किया गया है. (सभी फोटोः यूके स्पेस कमांड/X)
ये है यूके का वो जासूसी सैटेलाइट जिसे अंतरिक्ष में तैनात किया गया है. (सभी फोटोः यूके स्पेस कमांड/X)

ब्रिटेन ने अपना पहला मिलिट्री जासूसी सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग Elon Musk की स्पेस कंपनी SpaceX के फॉल्कन-9 रॉकेट से कैलिफोर्निया के वांडेंनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से की गई. इस सैटेलाइट का नाम है ताइची (Tyche). रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह सैटेलाइट मिलिट्री को मदद तो करेगा ही, साथ ही साथ प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक जलवायु परिवर्तन की भी सटीक जानकारी देगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 3000 साल पुराने मगरमच्छ ने क्या खाया था, सीटी स्कैन से हुआ खुलासा

UK Spy Satellite, Military Satellite

इस सैटेलाइट का आकर एक वॉशिंग मशीन के बराबर है. इसे ब्रिटेन की कंपनी सरे सैटेलाइट टेक्नोलॉजी लिमिटेड (SSTL) ने बनाया है. लेकिन इसका सारा काम और संचालन अब रक्षा मंत्रालय देखेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ब्रिटेन ने स्पेस आधारित इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस के लिए अपना मिलिट्री सैटेलाइट छोड़ा है. 

150 किलोग्राम का यह सैटेलाइट करीब 5 साल तक काम करेगा. इस दौरान यह यूके की सभी तरह की सेनाओं की मदद करेगा. डिफेंस प्रोक्योरमेंट एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर मारिया ईगल ने कहा कि ताइची से हमें जरूरी इंटेलिजेंस मिलेगी. साथ ही मिलिट्री ऑपरेशंस करने में आसानी होगी. इस समय जैसा माहौल चल रहा है, उसमें यह जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: इजरायल के लिए US नेवी ने उतारे 34 जंगी जहाज, मिडिल ईस्ट में नौसेना का 30% हिस्सा

Advertisement

ताइची से ब्रिटेन की इस भावना का भी प्रदर्शन होता है कि हम विज्ञान और तकनीक के लिए कितने एक्टिव हैं. इसकी वजह से पूरे यूके में कई तरह की संभावनाएं खुलेंगी. ताइची की वजह से रक्षा मंत्रालय में अकेले 100 हाई-स्किल्ड जॉब शुरू हुई हैं. यूके स्पेस कमांडर मेजर जनरल पॉल टेडमैन ने कहा कि यह ब्रिटेन के लिए गजब का दिन है. हमने अब अंतरिक्ष में अपना जासूस बिठा दिया है. ये हमारे देश की सुरक्षा करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement