scorecardresearch
 

कैटरपिलर को मारने वाला Zombie फंगस इंसानों में रोक सकता है कई प्रकार के कैंसर

कैटरपिलर और कीट-पतंगों को खत्म करने वाला जॉम्बी फंगस इंसानों में कई तरह के कैंसर को रोकने में मददगार साबित हो सकता है. एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. इस फंगस से निकलने वाला केमिकल ही कैंसर का काल बनेगा. भविष्य में इसकी मदद से कैंसर की नई दवाइयां बनेंगी.

Advertisement
X
इस तस्वीर में जो पीले रंग की चीज दिख रही है, वही है जॉम्बी फंगस, जिसने एक कैटरपिलर को खत्म कर दिया है. (फोटोः गेटी)
इस तस्वीर में जो पीले रंग की चीज दिख रही है, वही है जॉम्बी फंगस, जिसने एक कैटरपिलर को खत्म कर दिया है. (फोटोः गेटी)

कैटरपिलर को लकवाग्रस्त करने वाला और उसे मारने वाला एक जॉम्बी फंगस इंसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. एक नई स्टडी के मुताबिक इसका इस्तेमाल कई प्रकार के कैंसर रोकने और ठीक करने में हो सकता है. असल में एक जॉम्बी फंगस होता है, जिसका नाम है कॉर्डीसेप्स (Codryceps). 

Advertisement

कॉर्डीसेप्स कैटरपिलर को संक्रमित करने के बाद पहले उसे पैरालाइज करता है. इसके बाद उसे मार डालता है. मरने से पहले उसके शरीर से सारे जरूरी पोषक तत्वों को खींच लेता है. इस दौरान कीड़ों के व्यवहार में बदलाव आता है. अंत में वह कीड़ा या कैटरपिलर मारा जाता है. इस दौरान एक केमिकल निकलता है जिसे कहते हैं कॉर्डीसेपिन (Cordycepin). 

यह भी पढ़ें: खोजने के दो ही घंटे बाद धरती से टकराया एस्टेरॉयड, इस साल तीसरी ऐसी घटना

caterpillar killer zombie fungus

खास तरह का केमिकल होता है रिलीज

जब वैज्ञानिकों ने कॉर्डीसेपिन की स्टडी की. उसके जीन एक्सप्रेशन, सेल सिग्नलिंग और प्रोटीन प्रोड्क्शन की जांच-पड़ताल की. तब पता चला कि आखिरकार यह केमिकल क्या-क्या करता है. कैसे करता है. आरएनए बायोलॉजिस्ट कॉर्नेलिया डे मूर ने कहा कि हमने हजारों जीन्स की स्टडी के बाद पता किया कि ये केमिकल क्या करता है. इससे वैज्ञानिकों ने कॉर्डीसेपिन ट्राईफॉस्पेट नाम का एक्टिव कंपाउंड बनाया. 

Advertisement

सेहतमंद कोशिकाओं को बचाता है कैंसर से

यह एक्टिव कंपाउंड कोशिकाओं की गतिविधियों को बढ़ा देता है. उन्हें ज्यादा ताकतवर और सक्रिय बनाता है. यह केमिकल कोशिकाओं की इतनी ताकत देता है कि वो कैंसर से ग्रसित कोशिकाओं से आने वाले सिग्नल को रोक देती हैं. इससे कैंसर एक कोशिका से दूसरी कोशिका में फैल नहीं पाता. यानी कैंसर की कोशिका पनप नहीं पाती. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में मिलीं 3 रहस्यमयी 'रेड मॉन्स्टर' गैलेक्सी, हमारे सूरज से 10 हजार करोड़ गुना ज्यादा वजनी

caterpillar killer zombie fungus

भविष्य में बन सकती है इससे कैंसर की दवा

एक बात तो इससे क्लियर हो चुकी है कि इस जॉम्बी फंगस से निकलने वाला रसायन कई तरह के कैंसर को रोकने में कामयाब होगा. लेकिन अभी यह पता लगाना बाकी है कि यह केमिकल किस तरह से काम करता है. हालांकि इस केमिकल से कैंसर की नई दवाएं बनाई जा सकती हैं. जिससे सेहतमंद कोशिकाओं को बेहद कम नुकसान पहुंचाए कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोका जा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement