scorecardresearch
 

खतरा भांपते ही ये कैटरपिलर बदल लेता है शक्ल, बन जाता है सांप!

जानवर खुद को बचाने के लिए दूसरे जानवरों की नकल भी करते हैं और उनकी तरह रूप भी धरते हैं. एक कैटरपिलर खुद को सांप बनाकर शिकारियों को धोखा देने में माहिर है.

Advertisement
X
हूबहू सांप जैसी शक्ल, लेकिन ये सिर्फ धोखा है
हूबहू सांप जैसी शक्ल, लेकिन ये सिर्फ धोखा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सांप बनकर खुद को शिकार से बचाता है
  • ये सांप की तरह ज़हरीला नहीं होता

प्रकृति ने कुछ जीवों को आक्रामक बनाया, कुछ को सरल. लेकिन जो आक्रामक नहीं थे उन्हें आक्रमण से बचने के हुनर दिए. कई जानवर शिकार होने से बचने के लिए खुद को अपने आसपास के वातावरण में ढाल लेते हैं. तो कई ऐसे भी हैं जो खतरनाक जानवरों की मिमिक्री करते हैं. लेकिन बात अगर हेमरोप्लैन्स ट्रिप्टोलेमस (Hemeroplanes triptolemus) मॉथ (Moth) की करें, तो बन जाता है सांप. 

Advertisement

जी हां, इस मॉथ की खासियत यही है कि अपनी कैटरपिलर अवस्था में खुद को किसी भी खतरे से बचाने के लिए, ये एक सांप में बदल जाता है. जाहिर है एक सांप को देखकर कोई भी इसके नज़दीक नहीं जाएगा, बल्कि डरकर खुदी ही दूर चला जाएगा. हालांकि, करीब से देखेंगे तो पाएंगे कि यह 'सांप' बेहद छोटा है.

Caterpillar mimics snake
सांप जैसा मुंह लेकिन शरीर नहीं, शरीर बेहद छोटा है

हेमरोप्लैन्स मॉथ, स्पिंगिडे (Sphingidae) फैमिली से है, जो दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका और मध्य अमेरिका के कई हिस्सों में पाया जाता है. आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि ये सांप के मुंह वाला हिस्सा, इस कैटरपिलर का मुंह नहीं है. बल्कि ये तो इसका पिछला हिस्सा है. कैटरपिलर का मुंह उसके अगले हिस्से में है जो टहनी से चिपका है.

यह कैटरपिलर सिर्फ सांप की तरह दिखता ही नहीं, बल्कि उसकी तरह व्यवहार भी करता है. अगर कोई इसके करीब जाता है तो, ये अपना पिछला हिस्सा सामने की तरफ फेंकता है. और पिछले- निचले हिस्से को ऊपर करता है, जो सांप के मुंह के आकार का दिखता है. जब कैटरपिलर आराम कर रहा होता है, तो यह डरावना हिस्सा उसके नीचे छिपा रहता है. खतरा देखते ही, कैटरपिलर का पिछला हिस्सा फूलकर डायमंड के आकार का सिर बना लेता है. जब यह पूरी तरह से फूल जाता है, तो सांप की 'आंखों' जैसी आकृति भी दिखाई देती है. 

Advertisement
Caterpillar mimics snake
सांप की तरह बनकर खुद को शिकार होने से बचा लेता है ये कैटरपिलर

कई जानवरों के शरीर पर आंख जैसे धब्बे होते हैं. ज्यादातर जानवरों में इन 'आंखों' के बारे में कहा जाता है कि इनकी वजह से शिकारी इनपर हमला करने से डरते हैं, यह 'आईस्पॉट' शिकार में मदद कर सकता है. ये खासकर तितलियों और कीटों में पाए जाते हैं.

 

शिकारियों को डराने के लिए यह कैटरपिलर कभी-कभी अपने शरीर को सांप की तरह हिलाता भी है. आपको बता दें कि यह कैटरपिलर जो सांप बनने की नकल करता है, असल में ज़रा भी हानिकारक नहीं है. इसमें कोई जहर नहीं होता. ये सिर्फ आक्रामक दिखता है, होता नहीं. फिलहाल ये कैटरपिलर सांप बनकर, इनकी ताक में बैठे पक्षियों और अन्य जानवरों को डराकर खुद को बचा लेता है. 

Advertisement
Advertisement