Chandrayaan-3 चांद पर लैंडिंग के लिए तैयार है. उसके बाद गया रूस का Luna-25 सतह पर लैंडिंग से पहले ही क्रैश हो गया. रूस का सपना चकनाचूर हो गया. लेकिन पूरी उम्मीद है कि अपना चंद्रयान-3 इस बार सफलता जरूर हासिल करेगा. इसरो वैज्ञानिकों ने इसके लिए पांच साल लगातार कड़ी मेहनत की है.
अगर आप बेंगलुरु के मिशन कंट्रोल सेंटर (Mission Control Center) नहीं जा सकते. तो आप चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग कैसे देखेंगे? ISRO ने खुद ही इस समस्या का समाधान निकाल दिया है. इसरो ने ट्वीट करके बताया है कि चंद्रयान-3 की लैंडिंग कहां देख सकते हैं?
आप नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके लाइव देख सकते हैं... लाइव प्रसारण 23 अगस्त 2023 की शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा...
ISRO की वेबसाइट... isro.gov.in
YouTube पर... youtube.com/watch?v=DLA_64yz8Ss
Facebook पर... Facebook https://facebook.com/ISRO
या फिर डीडी नेशनल टीवी चैनल पर
इतना ही नही... ISRO ने एक संदेश भी भेजा है देश के लोगों के लिए...
लिखा है... अंतरिक्ष में खोज करने की हमारी लालसा अब एक मील के पत्थर तक पहुंच गई है. इसमें Chandrayaan-3 का बहुत बड़ा योगदान है. हम अब इसकी सफल सॉफ्ट लैंडिंग की उम्मीद करते हैं. हम लैंडिग की सफलता को लेकर सकारात्मक है. इसकी सफलता से भारतीय विज्ञान, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा. यह राष्ट्र को स्पेस एक्सप्लोरेशन के मामले में आगे लेकर जाएगा.
मिशन चंद्रयान-3 से जुड़ी स्पेशल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
23 अगस्त को चंद्रयान-3 की लैंडिंग की तैयारी है. पूरा देश और दुनिया इसका इंतजार कर रहा है. इसरो इसे कई प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाएगा. लाइव शो 23 अगस्त 2023 की शाम 17:27 बजे शुरू होगी. आप इसे इसरो की वेबसाइट, इसरो के यूट्यूब चैनल, इसरो के फेसबुक पेज या फिर डीडी नेशनल टीवी पर देख सकते हैं.
Chandrayaan-3 Mission:
— ISRO (@isro) August 20, 2023
🇮🇳Chandrayaan-3 is set to land on the moon 🌖on August 23, 2023, around 18:04 Hrs. IST.
Thanks for the wishes and positivity!
Let’s continue experiencing the journey together
as the action unfolds LIVE at:
ISRO Website https://t.co/osrHMk7MZL
YouTube… pic.twitter.com/zyu1sdVpoE
Chandrayaan-3 की सॉफ्ट लैंडिंग सिर्फ एक ऐतिहासिक पल नहीं है. बल्कि यह युवाओं के मन में स्पेस एक्प्लोरेशन को लेकर कई तरह की जिज्ञासा पैदा करता है. यह हमें गौरव की अनुभूति करवाता है. एकता का अनुभव करवाता है. हम इस बार सबलोग मिलकर इसे सेलिब्रेट करेंगे. ताकि भारत के साइंस और टेक्नोलॉजी को दुनिया सराहे. इससे देश और दुनिया में विज्ञान को लेकर होने वाली जिज्ञासा और इनोवेशन बढ़ेगा.
ISRO पूरे देश के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील करता है कि वो इन लाइव प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस ऐतिहासिक पल के भागीदार बनें. आप अपने स्टूडेंट्स को इस शानदार पल का गवाह बनने के लिए प्रेरित करें.