scorecardresearch
 

China ने समंदर में खड़े जहाज से लॉन्च किया रॉकेट, अंतरिक्ष में चार सैटेलाइट तैनात... Video

China ने एक बार फिर पानी में खड़े जहाज से रॉकेट लॉन्च करके दुनिया को हैरान कर दिया है. यह इस साल इस जहाज से दूसरी लॉन्चिंग है. इस प्राइवेट रॉकेट से चार निजी सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में तैनात किया गया है.

Advertisement
X
चीन ने शैनडोंग प्रांत के हाईयांग के तट के पास जहाज से निजी कंपनी का रॉकेट लॉन्च किया. (फोटोः गेटी)
चीन ने शैनडोंग प्रांत के हाईयांग के तट के पास जहाज से निजी कंपनी का रॉकेट लॉन्च किया. (फोटोः गेटी)

चीन ने समंदर में खड़े जहाज से अपने दूसरे कॉमर्शियल रॉकेट की लॉन्चिंग सफलतापूर्वक कर दी है. इस रॉकेट ने चार सैटेलाइटस को अंतरिक्ष में तय ऑर्बिट में छोड़ दिया है. पानी के जहाज से लॉन्च होने वाले रॉकेट का नाम है Ceres-1. यह एक सॉलिड फ्यूल रॉकेट है. 

Advertisement

सेरेस-1 रॉकेट की लॉन्चिंग चीन के शैनडोंग प्रांत के पूरब में स्थित समंदर से की गई. लॉन्चिंग के लिए Tianqi 25-28 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया गया. ये सैटेलाइट्स इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा कनेक्टिविटी के लिए काम करेंगे. यह बीजिंग की कंपनी गुओडियान गाओके के सैटेलाइट्स हैं. जिन्हें धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया गया है 

यह भी पढ़ें: दो जंग जारी हैं, दो नए मोर्चे और खुल रहे... क्या सच में World War-3 होने वाला है?

इस रॉकेट को लॉन्च किया है गैलेक्टिक एनर्जी नाम की कंपनी ने. उसने इस मिशन को 'Beautiful World' कोडनेम दिया था. इस लॉन्च में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सीना वीबो के भी पैसे लगे हैं. चीन ने इस लॉन्चिंग के लिए समंदर में प्लेटफॉर्म बनाया. लॉन्च करने वाला जहाज शैनडोंग प्रांत के हाईयांग में बनाया गया था. 

Advertisement

china, ceres-1, Rocket Launch From Ship at Sea

इस साल और भी लॉन्चिंग होगी सेरेस-1 रॉकेट्स की

गैलेक्टिक एनर्जी चीन की स्पेस इंडस्ट्री में कॉमर्शियल लॉन्च के लिए जानी जाती है. इस साल सेरेस-1 की और भी लॉन्चिंग होंगी. इसके बाद जमीन से भी सेरेस-1 रॉकेट की लॉन्चिंग की जा सकती है. साथ ही लिक्विड प्रोपलेंट रॉकेट Pallas-1 भी लॉन्च किया जाएगा. इस रॉकेट का पहला स्टेज रीयूजेबल है. 

यह भी पढ़ें: भारत का S-400 हवाई कवच भेदने के लिए PAK ने शामिल किया Fatah-II रॉकेट, अमेरिकी थिंक टैंक की आई ये चेतावनी

चीन ने इस साल अब तक कर दिए 25 लॉन्च, 100 का टारगेट 

साल 2024 में चीन ने अब तक 25 लॉन्च किए हैं. चीन ने इस साल कम से कम 100 लॉन्चिंग की तैयारी कर रखी है. इनमें से 30 लॉन्च कॉमर्शियल हैं. इस साल जनवरी में चीन ने पानी के जहाज से नए रॉकेट की लॉन्चिंग करके दुनिया को हैरान कर दिया था. ये लॉन्चिंग ओरियनस्पेस ने पीले सागर में खड़े जहाज से की थी. 

china, ceres-1, Rocket Launch From Ship at Sea

चीन में स्पेस इंड्स्ट्री में निजी कंपनियां तेजी से आगे आ रही हैं. रॉकेट से लेकर सैटेलाइट्स और अन्य यंत्र भी बना रहे हैं. चीन ने 2022 में कुल मिलाकर 64 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च किए थे. जबकि पिछले साल 67 मिशन लॉन्च किए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement