scorecardresearch
 

रूस का सैटेलाइट अंतरिक्ष में फटा... चीन ने कचरे से बचने के लिए अपने स्पेस स्टेशन को बनाया कवच

रूस का सैटेलाइट पिछले हफ्ते अंतरिक्ष में फटा. 100 से ज्यादा टुकड़े हुए. ये तेजी से चीन के स्पेस स्टेशन की तरफ आ रहे थे. तब चीन ने साढ़े छह घंटे में ही अपने स्पेस स्टेशन के चारों तरफ कवच लगा दिया. ताकि जरूरी हिस्सों को किसी तरह का नुकसान न हो. साथ ही स्टेशन की डीऑर्बिटिंग भी की गई.

Advertisement
X
चीन के तियानगॉन्ग स्पेस स्टेशन के चारों तरफ खास तरह की शील्ड लगाई गई है, ताकि रूसी अंतरिक्ष के टुकड़ों से नुकसान न हो. (सभी फोटोः गेटी)
चीन के तियानगॉन्ग स्पेस स्टेशन के चारों तरफ खास तरह की शील्ड लगाई गई है, ताकि रूसी अंतरिक्ष के टुकड़ों से नुकसान न हो. (सभी फोटोः गेटी)

अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब स्पेस स्टेशन के बाहरी हिस्सों पर किसी तरह की कवच (Shield) लगाया गया हो. पिछले हफ्ते रूस का एक पुराना सैटेलाइट स्पेस में फट गया. उसका कचरा तेजी से चीन के स्पेस स्टेशन तियानगॉन्ग आ रहा था. 

Advertisement

कचरा टकराता इससे पहले चीन ने स्पेस स्टेशन के चारों तरफ कवच लगा दिया. इस काम को चीन के शेनझोऊ-18 मिशन के दो एस्ट्रोनॉट्स ने किया. दोनों चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने साढ़े छह घंटे स्पेसवॉक करके स्पेस स्टेशन के चारों तरफ शील्ड लगाई. 

यह भी पढ़ें: स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की असली कहानी... जिसकी टेस्ट फ्लाइट पर स्पेस में गईं सुनीता विलियम्स

China, Tiangong Space Station, Space Debris, Russian Satellite

चीन के स्पेस स्टेशन के चारों तरफ आर्मर लगाया गया है. ताकि छोटा-मोटा कचरा टकराए भी तो ज्यादा नुकसान न हो. चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन के साइंटिस्ट लियु मिंग ने कहा कि स्पेसवॉक का पहला काम ही यही था कि हम स्पेस स्टेशन के चारों तरफ प्रोटेक्टिव डिवाइसेस लगा सकें. ताकि केबल्स, पाइपलाइन्स सुरक्षित रहें. 

यह भी पढ़ें: अगर स्टारलाइनर ही सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस लाए तो कैसे लाएगा...क्या है NASA का प्लान?

Advertisement

26 जून को फटा था पुराना बेकार रूसी सैटेलाइट

China, Tiangong Space Station, Space Debris, Russian Satellite

अमेरिकी स्पेस कमांड ने बताया कि 26 जून को रूस का पुराना बेकार अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट Resurs-P1 ऑर्बिट में ही फट गया. इसकी वजह से 100 से ज्यादा टुकड़े हुए. ये कचरा ट्रैक किया जा सकता है. तुरंत नासा को सूचना दी गई. क्योंकि इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर छह अमेरिकी एस्ट्रोनॉट्स मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: जिस कैप्सूल में पहले भी आ चुकी दिक्कत, उसी में भेजा सुनीता विलियम्स को स्पेस स्टेशन... वापसी के अब ये चार ऑप्शन

नासा ने शुरू किया सेफ हैवन प्रोसीजर, चीन ने कवच

China, Tiangong Space Station, Space Debris, Russian Satellite

नासा ने इसके लिए Safe Heaven प्रोसीजर शुरू किया ताकि स्पेस स्टेशन की तरफ आते कचरे से बचा जा सके. हालांकि ये नहीं पता कि अमेरिका ने चीन को इस खतरे के बारे में बताया या नहीं. लेकिन चीन को खबर कहीं से मिल गई. उसने तुरंत चीन के स्पेस स्टेशन से रोबोटिक आर्म के जरिए एस्ट्रोनॉट ये गुआंफू को कवच लगाने बाहर भेजा. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में जोड़े जाएंगे Chandrayaan-4 के पार्ट्स... ISRO चीफ का बड़ा ऐलान

कवच लगाने के बाद वापस की गई स्टेशन की जांच

China, Tiangong Space Station, Space Debris, Russian Satellite

इसके बाद ये ने स्पेस स्टेशन के जरूरी बाहरी हिस्सों पर कवच लगाने का काम किया. इनकी मदद के लिए दूसरे एस्ट्रोनॉट ली गुआंगसू ने रोबोटिक आर्म और तियानहे कोर मॉड्यूल पर नजर रखी. कवच लगाने के बाद रोबोटिक आर्म की मदद से स्पेस स्टेशन की जांच की गई. इस पूरे काम में दोनों एस्ट्रोनॉट्स को साढ़े छह घंटे लगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement