scorecardresearch
 

चीन के Top Secret स्पेसप्लेन ने अंतरिक्ष में छोड़ी रहस्यमयी वस्तु, दुनियाभर के वैज्ञानिक परेशान... क्या है ये चीज?

चीन के सीक्रेट स्पेसप्लेन ने पृथ्वी की कक्षा में एक रहस्यमयी वस्तु छोड़ा है. जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चल रहा है. चीन की इस हरकत से अमेरिका, रूस, यूरोप समेत कई देश परेशान हैं. यह वस्तु चीन के सीक्रेट स्पेसप्लेन के पीछे धरती की कक्षा में चक्कर लगा रहा है.

Advertisement
X
US Space Force के X-37B स्पेसप्लेन की तरह ही दिखता है चीन का सीक्रेट अंतरिक्षयान.
US Space Force के X-37B स्पेसप्लेन की तरह ही दिखता है चीन का सीक्रेट अंतरिक्षयान.

तीन महीने पहले की बात है. चीन ने अपना टॉप सीक्रेट अंतरिक्ष में लॉन्च किया था. ये स्पेसप्लेन सिर्फ ईंधन लेने के लिए नीचे उतरता है. उसके बाद यह फिर धरती के चारों तरफ चक्कर लगाता रहता है. लेकिन इस स्पेसप्लेन ने हाल ही में पृथ्वी की कक्षा में एक रहस्यमयी वस्तु को छोड़ा है. यह वस्तु लगातार इस स्पेसप्लेन के पीछे-पीछे धरती का चक्कर लगा रही है. अब दुनिया भर के वैज्ञानिक और सरकारें इस बात से परेशान हैं कि ये वस्तु क्या है?

Advertisement

दुनिया को चीन के सीक्रेट स्पेसप्लेन के बारे में ही थोड़ी जानकारी है. कहते हैं कि चीन ने दोबारा इस्तेमाल होने वाला प्रायोगिक अंतरिक्षयान बनाया है. इसे लॉन्ग मार्च 2एफ रॉकेट से अगस्त में लॉन्च किया गया था. इस स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च करने के पीछे चीन की क्या मंशा है, ये किसी को नहीं पता. इसके अंदर क्या चीजें हैं, किसी को नहीं पता. ये क्या काम करेगा, ये जानकारी भी नहीं है. लेकिन ये बात पता चली है कि चीन इस स्पेसक्राफ्ट को वापस लॉन्च कर सकता है.

China Top Secret Spaceplane

अमेरिकी स्पेस फोर्स के 18वें स्पेस डिफेंस स्क्वॉड्रन ने इस वस्तु के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल की. अमेरिकी स्पेस फोर्स ने कहा कि चीन के सीक्रेट स्पेसप्लेन से 24 से 31 अक्टूबर के बीच यह रहस्यमयी वस्तु पृथ्वी की कक्षा में रिलीज की गई थी. हार्वर्ड एस्ट्रोनॉमर और स्पेस ट्रैकर जोनाथन मैक्डॉवल ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया कि इस वस्तु से किस तरह का नुकसान है. ये किस काम आता है. ऐसा भी हो सकता है कि यह एक सर्विस मॉड्यूल हो. 

Advertisement

जोनाथन ने इस वस्तु के आकार और वजन की जांच की. साथ ही उन्होंने लॉन्ग मार्च 2एफ रॉकेट में जाने वाले सभी पेलोड्स के बारे में पता लगाया. उससे पता चला कि चीन का टॉप सीक्रेट स्पेसप्लेन अमेरिकी वायुसेना के X-37B स्पेसप्लेन की तरह ही है. इस समय अमेरिका का यह स्पेसप्लेन भी अपने छठे मिशन पर धरती के ऊपर चक्कर लगा रहा है. कहा जाता है कि चीन इस स्पेसप्लेन को नीचे ला सकता है, लेकिन इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

जोनाथन कहते हैं कि भविष्य में इस चीनी सीक्रेट स्पेसप्लेन के लैंडिंग की जगह शिनजियांग के लोप नुर बेस हो सकती है. दुनिया में एक पहेली बनी हुई है कि चीन सीक्रेट स्पेसक्राफ्ट क्यों बना रहा है. क्या वह अमेरिका की तरह अपने एस्ट्रोनॉट्स को अपने स्पेस स्टेशन तक भेजने के लिए स्पेस शटल की तरह कोई योजना तैयार कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement