चीन की कंपनी Deep Robotics ने एक नया चार पहियों वाला ऑल-टरेन रोबोट Lynx बनाया है. आप इस रोबोट को एक बार ऑन करके छोड़ दो. इसमें लगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - AI सिस्टम इसे हर तरह के रास्ते पर चलने में मदद करता है. यह उछल-कूद और एथलीट की तरह एरोबेटिक्स भी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: मादा की तलाश में नर व्हेल ने पार किए तीन समंदर, 13 हजार km की दूरी तय कर तोड़ा रिकॉर्ड
यहां नीचे देखिए इसका वीडियो
इस रोबोट को हाल ही में जारी किया गया है. इसे पहाड़ पर चलाकर देखा गया. जहां इसने पेड़ों को पार किया. 2 फीट ऊंचे टूटे हुए पेड़ के ऊपर से निकला. 30 इंच ऊंची पत्थर की दीवार को पार किया. यहां तक कि ये 50 डिग्री वाले ढलान पर चढ़ा और उतरा भी. वह भी बेहद तेज गति से. झाड़ियों और पत्थरों को पार किया.
लिंक्स रोबोट दोनों या चारों पैरों पर चल सकता है. इसके चारों पहिए मोटे हैं और ऑफरोडिंग के लिए बनाए गए हैं. यह दो पैरों पर कूद सकता है. मिट्टी और धूल भरे रास्ते में चल सकता है. इसकी गति 18 किलोमीटर प्रतिघंटा है. ये 9 इंच की ऊंचाई तक कूद सकता है. इसमें HD कैमरा लगा है, जो इसे लाइव स्ट्रीमिंग में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने गुआम बेस के पास मार गिराई बैलिस्टिक मिसाइल, चीन से युद्ध की प्रैक्टिस शुरू
निगरानी या रेस्क्यू मिशन कुछ भी करवा लो
ये रिमोट इंस्पेक्शन जैसे काम भी कर सकता है. जैसे दुश्मन के इलाके में चुपके से जाकर निगरानी करने का. या फिर बॉर्डर पर पेट्रोलिंग. या किसी आपदा के समय लोगों को खोजने और उन तक राहत पहुंचाने में मदद कर सकता है. इसे डीप रोबोटिक्स AI+ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें मशीन लर्निंग सिस्टम लगा है.
बैटरी चार्ज होने पर तीन घंटे करता है काम
इस सिस्टम के जरिए रोबोट ये समझ जाता है कि उसे किस तरह से मैन्यूवर करना है. कूदना है या तेज चलना है. इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर तीन घंटे काम करती है. लगातार बैटरी की स्वैपिंग होती रहे तो लंबे समय तक काम कर सकता है. फिलहाल ये रोबोट वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ नहीं है. लेकिन थोड़ा बर्दाश्त कर सकता है.
अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए बनेंगे अलग रोबोट
इसका अगला मॉडल इन चीजों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. ताकि ये पानी के बीच से भी निकल सके. वह भी तेज गति में. बारिश में भी काम कर सके. डीप रोबोटिक्स कंपनी का कहना है कि वो ऐसे कुछ और रोबोट्स बनाएगा जो अलग-अलग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जा सकें.
Extreme Off-Road | #DEEPRobotics #Lynx All-Terrian #Robot#robotdog #tech #ai #quadrupedrobot #robotics pic.twitter.com/hxoTrvu86c
— DEEP Robotics (@DeepRobotics_CN) November 13, 2024