scorecardresearch
 

चीन में इतनी गर्मी पड़ी कि कार को निकल आई 'तोंद', तस्वीरें कर देंगी हैरान

चीन में इस समय इतनी भयानक गर्मी हो रही है कि कार की तोंद निकल आई हैं. कुछ लोग इन्हें प्रेगनेंट कार भी बुला रहे हैं. इनका वीडियो और तस्वीरें देख कर आप हैरान हो जाएंगे. चीन में पिछले 70 से ज्यादा दिनों से 260 से ज्यादा इलाकों में भयानक हीटवेव की लहर चल रही है.

Advertisement
X
चीन में गर्मी बढ़ने की वजह से कारों पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म गर्भवती महिला के पेट की तरह फूल गई है.
चीन में गर्मी बढ़ने की वजह से कारों पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म गर्भवती महिला के पेट की तरह फूल गई है.

चीन में करीब 80 दिनों से लगातार हीटवेव चल रहा है. जिसकी वजह से 260 से ज्यादा इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. लेकिन इस दौरान एक घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था. चीन की कारों में तोंद निकल आई. कुछ लोग इसे प्रेगनेंट कार भी बुला रहे हैं.   

Advertisement

यहां नीचे देखिए इसका वीडियो

अब लोग इन्हें 'Pregnant Cars' के नाम से बुला रहे हैं. असल में ये तोंद कुछ और नहीं बल्कि कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट फिल्म है. जो गर्मी की वजह से धातु की सतह छोड़कर फूलती जा रही हैं. कार के बोनट पर, साइड में और पीछे डिक्की के ऊपर गुब्बारों जैसी आकृतियां निकल आई हैं. इस नजारे को देख कर दुनियाभर के लोग हैरान हैं. 

यह भी पढ़ें: जहां नहीं खिसक रही थी मिट्टी, वहां टूट रहे पहाड़... क्या नैनीताल में आने वाली है बड़ी आपदा?

China Heatwave Pregnant Cars

कारों पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म की तापमान सहने की एक क्षमता होती है. अगर क्षमता से ज्यादा पारा ऊपर चला जाए तो ये इस तरह से फूल जाती हैं. इस समय ट्विटर यानी X पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जिसमें इस तरह की फूली हुई कारें दिखाई पड़ रही हैं. लोग मजाक में कह रहे हैं सिर्फ चीन की कारों में ही नहीं बल्कि जर्मनी में बनी कारों की भी तोंद निकल आई है. हालांकि इससे चीन के बाजार में नकली कार पेंट प्रोटेक्शन फिल्म की चर्चा भी छिड़ गई है.

Advertisement

चीन में पड़ रही भयानक गर्मी की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. सैकड़ों लोग बीमार हैं. पूर्वी तट के पास तो आठ दिन से लगातार हीटवेव है. यांग्त्जे नदी (ब्रह्मपुत्र नदी) के दक्षिण में तीन दिन से पानी का लेवल बहुत कम हो गया है. खासतौर से शंघाई में. यहां भी पारा 37-39 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. अनहुई, जियांगसू और झेजियांग में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है.

Pregnant Cars, China Heatwave
ऐसी होती है कार की प्रोटेक्टिव फिल्म जो चीन में गर्मी की वजह से फूल रही है. (फोटोः गेटी)

चीन ने जुलाई में भयानक गर्मी देखी. 3 अगस्त को हांगझोउ में पारा ऐतिहासिक 41.9 डिग्री सेल्सियस था. जो लोग मारे गए हैं, वो 50 और 60 की उम्र में थे. 1961 के बाद चीन में यह सबसे खतरनाक हीटवेव है. इससे पहले ऐसी भयानक गर्मी 2022 में पड़ी थी. इस समय तो 13 जून से लेकर अब तक लगातार हीटवेव है.

Live TV

Advertisement
Advertisement