दुनिया के बेस्ट और सबसे आधुनिक लैंडिंग शिप में से एक लोंघुशान में आग लग गई. ये चीन का टाइप 071 का लैंडिंग शिप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र में एक जंगी जहाज से काफी ज्यादा धुआं निकल रहा है. लेकिन उसके आसपास उसमें लगी आग को बुझाने वाले टैंकर या हेलिकॉप्टर नहीं दिख रहे हैं.
आइए जानते हैं इस जंगी जहाज की खासियत...
Type 071 को नाटो में Yuzhao बुलाते हैं. यह एक एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक शिप है. जो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना (PLAN) का युद्धपोत है. यह 2017 से अब तक तैनात है. इसे पूर्वी समुद्री फ्लीट में शामिल किया गया है. इस जहाज का डिस्प्लेसमेंट 25 हजार टन है. यह करीब 690 फीट लंबा है. इस जहाज पर चार Z-9 Super Frelon हैवी ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर भी तैनात हो सकते हैं.
टाइप 071 में 9 इस तरह के युद्धपोत हैं. उनमें से लोंघुशान का हल नंबर 980 है. यह 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पानी में चल सकता है. इसकी रेंज 19 हजार किलोमीटर है, अगर इसे 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलाया जाए. इसके ऊपर चार टाइप 726 यूई क्लास एलसीएसी लैंडिंग क्राफ्ट तैनात हो सकते हैं.
🚨 Breaking 🇨🇳🚢🔥:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) November 21, 2023
According to unverified Chinese social media report there is massive fire on Chinese navy's most advanced 980 hull number Type 071 landing ship (Longhushan)
According to social media report the ship has just completed sea trials, it has not yet officially… pic.twitter.com/RCzIEv3RWs
लैंडिंग क्राफ्ट को हटाया जाए तो 60 बख्तरबंद वाहन इस पर ढोए जा सकते हैं. या फिर आप इस पर 800 सैनिकों को तैनात कर दो. इस लैंडिंग शिप पर 1 AK-176 गन, 4 AK-630 CIWS गन, चार 18-ट्यूब टाइप डिकॉय या शैफ लॉन्चर्स हैं. सुनने में ये भी आया है कि इस जहाज पर दो या चार हैवी मशीन गन और तैनात किए जाएंगे.