scorecardresearch
 

चीन के सबसे आधुनिक जंगी जहाज लोंघुशान में लगी आग, असली वजह नहीं बता रही चीन की सेना

चीन के सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि चीन के जंगी जहाज में आग लग गई. इस आधुनिक लैंडिंग शिप का नाम लोंघुशान (Longhushan) है. यह टाइप 071 का युद्धपोत है. इसे दुनिया के बेस्ट शिप में गिना जा रहा था. कुछ रिपोर्ट कह रही हैं कि आग नहीं लगी. ड्रिल था.

Advertisement
X
ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऊपर जलता हुआ और नीचे सही-सलामत चीन का युद्धपोत.
ये फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऊपर जलता हुआ और नीचे सही-सलामत चीन का युद्धपोत.

दुनिया के बेस्ट और सबसे आधुनिक लैंडिंग शिप में से एक लोंघुशान में आग लग गई. ये चीन का टाइप 071 का लैंडिंग शिप है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र में एक जंगी जहाज से काफी ज्यादा धुआं निकल रहा है. लेकिन उसके आसपास उसमें लगी आग को बुझाने वाले टैंकर या हेलिकॉप्टर नहीं दिख रहे हैं. 

Advertisement

आइए जानते हैं इस जंगी जहाज की खासियत... 

Type 071 को नाटो में Yuzhao बुलाते हैं. यह एक एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक शिप है. जो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नौसेना (PLAN) का युद्धपोत है. यह 2017 से अब तक तैनात है. इसे पूर्वी समुद्री फ्लीट में शामिल किया गया है. इस जहाज का डिस्प्लेसमेंट 25 हजार टन है. यह करीब 690 फीट लंबा है. इस जहाज पर चार Z-9 Super Frelon हैवी ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर भी तैनात हो सकते हैं. 

China Longhushan Transport Warship

टाइप 071 में 9 इस तरह के युद्धपोत हैं. उनमें से लोंघुशान का हल नंबर 980 है. यह 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पानी में चल सकता है. इसकी रेंज 19 हजार किलोमीटर है, अगर इसे 33 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलाया जाए. इसके ऊपर चार टाइप 726 यूई क्लास एलसीएसी लैंडिंग क्राफ्ट तैनात हो सकते हैं. 

Advertisement

लैंडिंग क्राफ्ट को हटाया जाए तो 60 बख्तरबंद वाहन इस पर ढोए जा सकते हैं. या फिर आप इस पर 800 सैनिकों को तैनात कर दो. इस लैंडिंग शिप पर 1 AK-176 गन, 4 AK-630 CIWS गन, चार 18-ट्यूब टाइप डिकॉय या शैफ लॉन्चर्स हैं. सुनने में ये भी आया है कि इस जहाज पर दो या चार हैवी मशीन गन और तैनात किए जाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement